13 की जगह 20 नवंबर को हों उपचुनाव, बीजेपी ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2476986

13 की जगह 20 नवंबर को हों उपचुनाव, बीजेपी ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन

गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के नेता यूपी के निर्वाचन अधिकारी से मिलने पहुंचे. नेताओं ने आयोग से मांग की है कि सूबे में होने वाले उपचुनाव 20 नवंबर को कराए जाएं. इसके लिए नेताओं ने त्योहार का हवाला दिया है.

BJP

UP ByElection News: बीजेपी ने यूपी में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव की तारीख़ों में बदलाव की मांग के लिए चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में कहा कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है और कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज में लोग तीन चार दिन पहले इकट्ठे जो जाते हैं. ऐसे में चुनाव आयोग को कार्तिक पूर्णिमा को ध्यान में रखते हुए तारीख़ों में बदलाव करना चाहिए 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को चुनाव कराने पर विचार करना चाहिए.

बता दें कि बीजेपी और रालोद ने विधानसभा उपचुनाव की मतदान की तारीफ बदलने की मांग की है. दोनों पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की. आपको बता दें कि उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होना है. मालूम हो कि बीते मंगलवार को चुनाव आयोग ने यूपी की 10 में से 9 रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान किया था. 

विधानसभा सीट जिन पर होना है चुनाव: फूलपुर,कटेहरी,करहल ,सीसामऊ, मझवां, गाजियाबाद सदर, खैर, मीरापुर, कुंदरकी. 

इस बीच खबर आ रही है कि फिलहाल अब मिल्कीपुर सीट पर उप चुनाव टल गया है. मामला हाई कोर्ट में लंबित है.  अब 15 दिन बाद अदालत इस मामले पर सुनवाई करेगी. मामला पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद और भाजपा नेता गोरखनाथ बाबा के बीच का है. चूंकि मामला अदालत में है इसलिए चनाव आयोग इस सीट पर चुनाव नहीं कराएगा.  

 

Trending news