Yogi Adityanath : सपा ने वन डिस्ट्रिकट वन माफिया पैदा किया, प्रयागराज मामले को लेकर सीएम योगी ने फिर बोला हमला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1591716

Yogi Adityanath : सपा ने वन डिस्ट्रिकट वन माफिया पैदा किया, प्रयागराज मामले को लेकर सीएम योगी ने फिर बोला हमला

UP Budget Session 2023 : विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित करते हुए नेता सदन सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि सपा जाति की बात करती है, क्या प्रयागराज में उमेश पाल की जाति नहीं थी, सिपाही संदीप निषाद की कोई जाति नहीं थी क्या,अपने दम पर विधायक बने राजू पाल की कोई जाति नहीं थी क्‍या. 

Yogi Adityanath : सपा ने वन डिस्ट्रिकट वन माफिया पैदा किया, प्रयागराज मामले को लेकर सीएम योगी ने फिर बोला हमला

UP Budget Session 2023 : विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित करते हुए एक बार फिर नेता सदन सीएम योगी आदित्‍यनाथ नेता प्रतिपक्ष पर हमलावर दिखे. उन्‍होंने कहा कि हम विकास की बात करते हैं तो विपक्ष जाति की बात करता है. यूपी सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में बजट का आकार बड़ा किया है. पिछले छह वर्ष में प्रदेश का बजट का आकार दोगुना से ज्यादा बढ़ा है. 2023 का बजट 6.90 लाख  करोड़ का पेश किया गया. सीएम योगी ने कहा कि सरकार समस्याओं से मुंह मोड़ने वाली नहीं होनी चाहिए, बल्कि चुनौती स्वीकार करने वाली होनी चाहिए. 

Yogi Adityanath : योगी आदित्यनाथ ने यूपी में लगातार सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बनाया
 

 

ओडीओपी (ODOP) आज आधार बना 
सीएम योगी ने कहा कि हम 25 करोड़ जनता के लिए इस सदन में हैं. 2022 से पहले हमारी पार्टी ने लोक संकल्‍प पत्र जारी किया था. इसमें 130 संकल्‍प शामिल किए गए थे. सरकार हर संकल्‍प को पूरा करने में जुटी है. प्रदेश में रोजगार इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी धनराशि खर्च कर रही है. सीएम योगी ने कहा कि हमने MSME को प्रोत्साहित किया. ONE DISTRICT ONE PRODUCT आज आधार बना है, आप वन डिस्ट्रिकट वन प्रोडक्ट तो नहीं दे पाए. हां वन डिस्ट्रिकट वन माफिया जरूर दे दिया. हम उसी को खत्‍म करने का काम कर रहे हैं. 

देश ही नहीं विदेश से भी निवेश की संभावनाएं 
विपक्ष कहता था कि जो मुख्‍यमंत्री नोएडा गया वह लौटा नहीं. लेकिन मैं नोएडा भी गया और मुख्‍यमंत्री के तौर पर ही लौटा. नेता प्रतिपक्ष ने ग्‍लोबल इंस्‍वेस्‍टर्स समिट को लेकर सवाल खड़े किए. आज यूपी में सबसे ज्‍यादा निवेश की संभावनाएं दिख रही हैं. देश ही नहीं विदेश से भी निवेश के लिए इंस्‍वेस्‍टर्स आ रहे हैं. 

जनता ने अवसर दिया 
सीएम योगी ने कहा कि आज से छह वर्ष पूर्व उत्‍तर प्रदेश में जनता जनार्दन ने सबका साथ, सबका विश्‍वास के मूलमंत्र को अंगीकार करके सत्‍ता परिवर्तन किया. वर्ष 2017 से 2022 तक सरकार ने बेहतरीन कार्य किए. यही वजह रही कि जनता ने 2022 में फिर अवसर दिया. वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने सर्व समावेशी समग्र विकास की अवधारण आत्‍मनिर्भर बजट पेश किया है. 

हर समस्‍या के दो समाधान होते हैं 
सीएम ने कहा कि कल नेता प्रतिपक्ष ने जो कहा उन्‍हें उत्‍तर प्रदेश की पिछले पायदान पर धकेलने में अच्‍छा लग रहा था. हर समस्‍या के दो समाधान होते हैं भाग लो या भाग लो... आज सदन में नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है ये है भाग लो... वर्ष 2016 में रिया डी जीनेरियो के ओलम्पिक खिलाड़ियों को आपने एक-एक करोड़ देने की घोषणा की थी, खैर छह महीने बाद सरकार से ही चले गए. बाद में हमारी सरकार ने उन खिलाड़ियों का सम्‍मान किया. आप सिर्फ घोषणा ही करते हैं हम संकल्‍प करते हैं और उन्‍हें पूरा भी करते हैं. 

जाति पूछकर कोरोना वैक्‍सीन नहीं लगाई 
सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में कर चोरी होती थी. इसके बहुत सारे नमूने आपको मिलेंगे. कैग की रिपोर्ट जैसे कई रिपोर्ट हैं. सीएम योगी ने कहा इन लोगों ने इक्‍साइज में हर जिले में माफिया पैदा कर दिया था. आज उसी एक्‍साइज से 45 हजार करोड़ का लाभ हुआ है. ऐसे ही थोड़ी न कोई खरीद ले रहा है इंग्‍लैंड में होटल, ऑस्ट्रेलिया में टापू. योगी ने कहा कि हमने कोरोना जैसी महामारी से लड़कर राजकोषीय वित्‍तीय घाटे को नियंत्रित रखा. हमने कोरोना वैक्‍सीन जाति पूछकर नहीं लगाई. 

प्रयागराज घटना के साजिशकर्ता की फोटो रंगीन हो गई 
सीएम ने कहा कि कल नेता प्रतिपक्ष राष्ट्रकवि दिनकर की कविता तो पढ़ नहीं पा रहे थे. खन्‍ना जी की कविता पर बोल रहे थे. उन्‍होंने कहा कि कल प्रयागराज की घटना की साजिशकर्ता की फोटो से टीवी रंगीन था. हाथ मिला रहे थे पूरी कहानी बया हो रही थी.

वन ट्रिलियन इकॉनोमी के लिए दस सेक्‍टर का चयन
सीएम योगी ने कहा कि सपा ने प्रदेश को जहां छोड़ा था. हम उससे आगे की यात्रा कर रहे हैं. योगी ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश को पोटेन्श्यिल से कैसे लाभ प्राप्‍त हो, इसके लिए हमने कार्य शुरू किया. वन ट्रिलियन इकॉनोमी के लिए दस सेक्‍टर का चयन भी किया है. हम चाहते थे कि सब्‍स्‍टेनियल गोल पर चर्चा हो, लेकिन पिछली बार सपा ही गायब हो गई. पिछली बार केवल शिवपाल ही सदन में रहे, बाकी सपा गायब थी. उनकी रुचि विकास के दिए दिखी. 

Trending news