Chitrakoot mela: शाहरुख, ऋतिक और सलमान की लगी बोली, दिवाली की सुबह मंदाकिनी के किनारे हुआ मेले का आयोजन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1957193

Chitrakoot mela: शाहरुख, ऋतिक और सलमान की लगी बोली, दिवाली की सुबह मंदाकिनी के किनारे हुआ मेले का आयोजन

Chitrakoot mela: चित्रकूट में लगने वाले इस मेले की चर्चा हर जगह हो रही है. दिवाली की अगली सुबह लगने वाले इस मेले को देखने देश के हर कोने से लोग पहुंचते है. क्योंकि इस मेले का इतिहास मुगलकाल से जुड़ा हुआ है. और फिल्मस्टार के नाम भी इसकी बड़ी वजह है. 

Chitrakoot mela

Chitrakoot mela: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर बसी धार्मिक नगरी में दिवाली की अगली सुबह की रौनक कुछ अलग ही रहती है. मंदाकनी नदी के किनारे एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें सलमान, शाहरुख, रणवीर और ऋतिक भी शामिल होते है. इस मेले में इन्हें देखने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के साथ - साथ पूरे देश से लोग आते है. अब आप सोच रहें होगें कि इस मेले के बारे में तो पहले कभी नहीं सुना और इस मेले में इतने बड़े -बड़े फिल्मस्टार भी करने क्या आते है. तो रुकिए आपकी उलझन अभी खत्म कर देते है.

दरअसल यहां पर मेले की परंपरा मुगल काल से चली आ रही है. चित्रकूट में लगने वाले इस मेले में मुख्य रूप से गधों की बिक्री और खरीददारी की जाती है. इस मेले में दिलशाद बीते 15 साल से मेले में जानवरों को बेचते रहे हैं, दिलशाद कहते हैं कि ये गधा मेला 300 साल पुराना है और औरंगजेब के समय से लगता है. इस बार दिलशाद मेले में सात पशुओं को लेकर आए हैं. इनमें सबसे महंगा गधा सलमान है, जिसकी कीमत 1.5 लाख है. मंदाकिनी तट पर हर साल लगने वाले इस मेले में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार के पशु व्यापारी शामिल होते हैं.

यहां पहुंचे व्यापारियों ने बताया कि यहां गधों की पहचान फिल्मी कलाकारों के नाम से होती है. मेले में आने वाले व्यापारियों का मानना है कि बॉलीवुड कलाकारों का नाम देने से गधों की बिक्री बढ़ जाती है. व्यापारी मोइन ने बताया कि अच्छी नस्ल और बढ़िया कद-काठी वाले खच्चर का नाम सलमान रखा गया है. ज्यादा भार ढोने वाले गधों को ऋतिक और रणबीर का नाम दिया जाता है. फुर्तीले खच्चरों को शाहरुख के नाम से बुलाया जाता है. इस बार तीन दिन में दो करोड़ के गधे  बिकने की संभावना है.

इस मेले में सलमान की कीमत दो लाख रुपए शाहरुख की  90 हजार रुपए, ऋतिक की  70  हजार रुपए, रणबीर की   40 हजार रुपए और राजकुमार 30 हजार रुपए रखी गई है. मेले में तीन तरह की नस्लों के खच्चर बिकते हैं. चित्रकूट में धनतेरस से दूज तक दीपदान उत्सव मनाया जाता है, इस बार इस उत्सव में शामिल होने के लिए पूरे देश तीन लाख श्रृद्धालु चित्रकूट पहुंचे हैं.

यह भी पढ़े-  Murder in Lucknow: लखनऊ में दिवाली की रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर की इंस्पेक्टर की हत्या

Trending news