Uttarakhand Cyber Attack: उत्तराखंड में बड़ा साइबर अटैक, सीएम हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट्स 24 घंटे से ठप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2458458

Uttarakhand Cyber Attack: उत्तराखंड में बड़ा साइबर अटैक, सीएम हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट्स 24 घंटे से ठप

Uttarakhand Cyber Attack: उत्तराखंड में गुरूवार को अचानक हुए साइबर हमले ने पूरा आईटी सिस्टम को हिलाकर रख दिया. सीएम हेल्पलाइन समेत नब्बे वेबसाइट बंद हो गईं.

Cyber Attack in Uttarakhand

Cyber Attack in Uttarakhand: उत्तराखंड में गुरूवार को अचानक हुए साइबर हमले ने आईटी सिस्टम हिलाकर रख दिया. इसकी वजह से कामकाज पूरी तरह से ठप रहा है. सचिवालय समेत किसी भी दफ्तर में काम नहीं हुआ है. सीएम हेल्पलाइन (CM helpline) समेत 90 वेबसाइट रहीं बंद रहीं. बता दें कि साइबर हमला इतना खतरनाक था कि सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान (uk swan) के अलाव सबसे अहम स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी चपेट में आ गया. देखते ही देखते एक के बाद एक सरकारी वेबसाइटें बंद होती गईं. हमले के नुकसान की आशंका के चलते सचिव आईटी नितेश झा ने पूरी सेवाएं बंद करा दीं. गुरुवार पूरे दिन वायरस से छुटकारा पाने के लिए जद्दोजहद चलती रही. शुक्रवार सुबह तक सर्वर और सभी सरकार साइटें ठप हैं.

सूबे का पूरा आईटी सिस्टम ठप 
गुरुवार सुबह हुए अचानक साइबर अटैक से सूबे का पूरा आईटी सिस्टम (It system Fail) ठप हो गया.  सरकारी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया. सीएम हेल्पलाइन से लेकर जमीनों की रजिस्ट्री का काम भी बंद रहा.  देर रात तक सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) में विशेषज्ञों की टीम साइबर हमले से बाहर निकलने का प्रयास कर रही थीं. देर शाम विशेषज्ञ यूके स्वान को चलाने में कामयाब हुए, लेकिन वह स्थायी तौर पर नहीं चल पाया. साइबर हमले की खबर जैसे ही सचिव आईटी नितेश झा, आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल को मिली तो वह पूरी टीम के साथ आईटीडीए पहुंच गए।

सीएम हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट्स ठप
उत्तराखंड की सीएम हेल्पलाइन वेबसाइट पूरी तरह से ठप हो गई. लोग दिन भर क्लिक करत रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 90 से ज्यादा वेबसाइट पूरी तरह ठप रहीं. सचिवालय में सभी फाइलें लटक गईं. जिन जिलों में ई-ऑफिस लागू है, सब जगह काम ठप रहा.

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं Dehradun latest news in hindi हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news