Anganbadi Worker pension news: उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को धामी सरकार से बड़ा तोहफा मिलने वाला है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को पेंशन का तोहफा मिल सकता है. इसको लेकर प्रस्ताव तैयार करने की योजना पर काम चल रहा है.
Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए खुशखबरी है. नए साल में धामी सरकार से बड़ा तोहफा मिलने वाला है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को पेंशन का तोहफा मिल सकता है. इसको लेकर प्रस्ताव तैयार करने की योजना पर काम चल रहा है.
पेंशन का मिल सकता है तोहफा
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को पेंशन का तोहफा मिल सकता है. 3000 तक पेंशन देने की योजना बनाई जा रही है. इसको लेकर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं. बता दें कि कर्नाटक, केरल और त्रिपुरा जैसे राज्यों में पेशनन स्कीम पहले से चल रही है.
कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, नेशनल पेंशन स्कीम और अटल पेंशन योजना के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का अंशदान मिलकर इस योजना को लागू किया जाएगा. तीन में से किसी एक योजना का चयन कर कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बैठक में कहा कि प्रदेश रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इस मौके पर महिलाओं को मजबूत करने के लिए यह अहम कदम साबित होगा.
बता दें कि उत्तराखंड में अभी करीब 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं काम कर रही हैं जबकि सात हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को रिटायरमेंट के बाद सामाजिक, आर्थिक सुरक्षा का ध्यान रखते हुए धामी सरकार की पेंशन स्कीम को लेकर योजना बनाने की तैयारी है.
राशनकार्डधारकों की मौज! अनाज के साथ मुफ्त मिलेगी खाना पकाने की ये चीज
बंद हो सकता है उत्तराखंड का ये पुराना रेलवे स्टेशन, सीएम धामी ने पीएम मोदी से की पैरवी
उत्तराखंड के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Uttarakhand News और Uttarakhand Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर