Mahakumbh 2025​: दिन में सभी अखाड़ों का भ्रमण और रात में संतों संग भोजन, जानें CM योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2593518

Mahakumbh 2025​: दिन में सभी अखाड़ों का भ्रमण और रात में संतों संग भोजन, जानें CM योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Mahakumbh 2025:  महाकुंभ मेला के श्रीगणेश के ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर संगम नगरी आ रहे हैं. सीएम योगी महाकुंभ संबंधित कार्यों का निरीक्षण करेंगे. जानें सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम सीएम योगी आदित्यनाथ 9 जनवरी को प्रयागराज दौरे पर हैं. यहां वह करीब 6 घंटे तक रहेंगे. 

Mahakumbh 2025

Cm Yogi Prayagraj Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 और 10 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में आ रहे हैं. अपने दौरे पर सीएम योगी सभी अखाड़ों के पदाधिकारियों से मिलने वाले हैं. इसके साथ ही सीएम महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.इस बार वह रात में प्रयागराज ही रहेंगे. यहां सभी अखाड़ों के शिविरों में जाएंगे और रात्रि भोजन भी संतों के साथ ही करेंगे. वह दोनों दिन लगभग 23 घंटे तीर्थराज में रहेंगे. साल 2019 के कुंभ के दौरान भी वह लगातार दो दिनों तक संगम नगरी में बिताए थे. मुख्यमंत्री योगी का जनवरी में  यह दूसरा दौरा यहां हो रहा है.  इसके पहले वह एक जनवरी को यहां आए थे.

ये रहा सीएम योगी का महाकुंभ का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
सीएम योगी दोपहर 3 बजे प्रयागराज महाकुंभ पहुचेंगे.
दोपहर 3.30 बजे अखाड़ा पहुचेंगे और सभी 13 अखाड़ों में जाएंगे और साधु-संतों से मुलाकात करेंगे .
सीएम योगी सेक्टर 20 में डिजिटल कुंभ केंद्र जाएंगे. 
सेक्टर 3 डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
सीएम योगी शाम 5.5 बजे से 5.25 तक संविधान गैलेरी जाएंगे.
सीएम योगी महाकुंभ पुलिस लाइन आएंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे.
शाम 6.बजे मेला प्राधिकरण पहुचेंगे सीएम और 1 घण्टे महाकुंभ को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.
शाम 7.बजे डिजिटल मीडिया सेंटर उद्घाटन है और सीएम योगी की प्रेसवार्ता है.
रात 8.बजे मेला प्राधिकरण आएंगे अखाड़ों के महंत महामंडेश्वरो के साथ भोजन करेंगे.
प्रयागराज में रात्रि विश्राम करेंगे.

सभी अखाड़ों में रूकेंगे योगी
सबसे पहले आज मुख्यमंत्री शाम 3:25 बजे सेक्टर 20 पहुंचेंगे और यहां सभी 13 अखाड़ों के शिविरों में जाएंगे. हर शिविर में वह 5-5 मिनट तक रहेंगे.

सबसे पहले इस अखाड़े से मुलाकात करेंगे सीएम योगी
सीएम योगी सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी जाएंगे. वह यहां के संतों से मुलाकात करेंगे. अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी महाराज ने बताया कि योगी का  यह लगातार छठवा दौरा है.  सीएम योगी संतों से मुलाकात करेंगे और सबसे पहले परम पूज्य गुरु के मंदिर में जाएंगे. उन्हें प्रणाम करके संत उनका स्वागत करेंगे. इस दौरान पुलिस फोर्स भी अलर्ट है. डीआईजी और एसएसपी हर एक अखाड़े में जा रहे हैं और संतों से मुलाकात कर सीएम कार्यक्रम की तैयारी को चेक करते नजर आ रहे हैं.

छह कॉरिडोर का लोकार्पण
मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ संगमनगरी में 6 कॉरिडोर का लोकार्पण भी करेंगे. जिसमें यमुना किनारे स्थित मनकामेश्वर मंदिर कॉरिडोर, मां अलोपशंकरी कॉरिडोर, नागवासुकि मंदिर कॉरिडोर, पड़िला महादेव कॉरिडोर और तक्षक तीर्थ कॉरिडोर का नाम शामिल है. सीएम के दौरे को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने तमाम तैयारियां की है.

ये है सीएमके 10 जनवरी का कार्यक्रम
शुक्रवार को सुबह 10.20 मिनट के करीब वह सेक्टर सात में कैलाशपुरी पूर्वी पटरी पर उत्तर प्रदेश पवेलियन प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.  फिर कला कुंभ प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. सेक्टर तीन में डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र से सेक्टर 21 में कांक्लेव में हिस्सा लेने जाएंगे, जहां एक घंटे रहेंगे.  दूसरे कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए सेक्टर तीन संगम तट पर जाएंगे. शुक्रवार दोपहर में मेला प्राधिकरण में भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे. फिर पुलिस लाइन हेलीपैड से दोपहर लगभग दो बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

Mahakumbh 2025: अलोपशंकरी से मनकामेश्वर कॉरिडोर तक...महाकुंभ के करोड़ों भक्तों को सीएम योगी कल देंगे छह तोहफे

Trending news