यूपी के 30 अफसरों का नए साल में प्रमोशन, मिलेगी डीएम -सीडीओ और कमिश्नर की कुर्सी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2593754

यूपी के 30 अफसरों का नए साल में प्रमोशन, मिलेगी डीएम -सीडीओ और कमिश्नर की कुर्सी

PCS officers promotion: यूपी में आईएएस और आईपीएस अफसरों के बाद पीसीएस की पदोन्नति की बारी है. यूपी के 30 पीसीएस को आईएएस बनने का मौका मिल सकता है.

PCS Promotion

PCS officers promotion: उत्तर प्रदेश के 30 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस बनने का मौका मिल सकता है.  उच्च स्तर पर यह तैयारी चल रही है कि संघ लोक सेवा आयोग से यूपी के लिए इस साल की रिक्तियां भी घोषित कर दी जाएं, जिससे एक साथ ही दोनों चयन वर्ष के लिए विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) बैठक में प्रस्ताव रखा जा सके. 

इसलिए लटकी DPC
संघ लोग सेवा आय़ोग हर साल राज्यों के लिए पीसीएस से आईएएस बनाने की रिक्तियां घोषित करता है. पिछले साल के लिए 15  रिक्तियां यूपी को मिलीं. इन रिक्तियों के आधार पर वैसे भी डीपीसी हो जानी चाहिए थी, लेकिन पीसीएस अफसरों ने 8700 ग्रेड पाने के लिए  इसमें हीला-हवाली की गई और समय पर डीपीसी नहीं हो पाई. अब उच्च स्तर पर यह विचार क‍िया जा रहा है.

डीपीसी कराने की तारीख 17 जनवरी
संघ लोक सेवा आयोग ने पिछले वित्तीय वर्ष के लिए 17 जनवरी को डीपीसी कराने की तारीख दी है. पिछले साल के लिए 15 रिक्तियां प्रदेश को मिली हैं.  प्रदेश सरकार केंद्र से इस साल की रिक्तियां भी घोषित करने की मांग करेगी.  ऐसे में दोनों चयन वर्ष के लिए एक साथ डीपीसी कराने का प्रस्ताव भी आयोग में भेजा जा सकता है.

संघ लोक सेवा आयोग केंद्र सरकार से करेगा ड‍िमांड 
संघ लोक सेवा आयोग केंद्र सरकार से अनुरोध करेगा इस चयन वर्ष के लिए रिक्तियां घोषित करने के लिए. केंद्र अगर रिक्तियां घोषित कर देता है, तो पिछले साल और इस साल दोनों की डीपीसी एक साथ करा ली जाए. अगर अनुमति नहीं मिलती है तो पिछले चयन वर्ष के लिए 15 अधिकारियों की पदोन्नति के लिए डीपीसी 17 जनवरी को करा ली जाएगी.

 30 पीसीएस के आईएएस बनने का रास्ता साफ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्दी ही इस संबंध में संघ लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा. अगर अनुमति मिल गी तो एक से दो महीने में ही नए चयन वर्ष का प्रस्ताव तैयार कराते हुए संघ लोक सेवा आयोग को भेजा जाएगा. मिलान होने के बाद दोनों वर्षों की डीपीसी करा ली जाएगी. ऐसा होने से करीब 30 PCS के IAS बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.

इंजीनियर की नौकरी छोड़ IPS बने संकल्प शर्मा को लखीमपुर की कमान, पत्नी भी आईपीएस अफसर
 

 

Trending news