Uttarakhand Foundation Day: उत्तराखंड समान नागरिक संहिता को जल्दी ही लागू किया जा सकता है जिसको लेकर बड़ी खबर आ रही है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर UCC को लागू करने की योजना है.
Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड समान नागरिक संहिता को जल्द लागू किया जा सकता है. इस संबंध में बड़ी खबर ये है कि 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर UCC को लागू किया जा सकता है. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मंदिर चौहान का इस बारे में बयान सामने आया है. जिसके मुताबिक उत्तराखंड समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर प्लान बन चुका है. सरकार 9 नवंबर को प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दे सकती है. UCC लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन सकता है.
समान नागरिक संहिता का क्रियान्वयन
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में यूसीसी की नियमावली का ड्राफ्ट वैसे तो तैयार हो गया है लेकिन इसके लागू होने की तैयारी भी अब कर ली गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हालही में कहा था कि हमने चुनाव से पहले वादा किया था हम यूसीसी सरकार बनाने के बाद लाएंगे. विधानसभा से पास होने व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मिलने के बाद अब राज्य में लागू इसे किया जाएगा. समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिए उत्तराखंड में नियमावली का ड्राफ्ट मिल गया है.
देवभूमि में एक समान कानून
सीएम योगी ने कहा कि शुरुआत में मैंने ही कहा है कि यह किसी के भी विरुद्ध नहीं है. इसे किसी को टारगेट करके नहीं लाया गया है. यह समानता के लिए है. उन्होंने कहा था कि देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम है और हर जगह देवस्थान है. यह सैनिक बाहुल्य, देवभूमि के साथ साथ वीरभूमि है. हर परिवार से कोई न कोई देश की सीमा की रक्षा में योगदान दे रहा है. पहले ही हमने कहा था कि हम सबके लिए देवभूमि में एक समान कानून लाएंगे. कोई किसी पंथ, किसी वर्ग, किसी भी समुदाय का हो पर मैं साफ कर रहा हूं कि यह कानून समानता पर आधारित है.
और पढ़ें- Dehradun News: उत्तराखंड में बनेगी सबसे लंबी रेलवे सुरंग! देहरादून से एक घंटे में पहुंचेंगे टिहरी
और पढ़ें- सैलानियों का गढ़वाल के 52 गढ़ों से कराया जाएगा परिचय, सरकार उठाएगी जीर्णोद्धार का जिम्मा