Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आज से सुनिए बाबा बागेश्वर से हनुमान कथा, जानें किस आश्रम में कितने दिन कथा करेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2618789

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आज से सुनिए बाबा बागेश्वर से हनुमान कथा, जानें किस आश्रम में कितने दिन कथा करेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Krishna Shastri in Mahakumbh 2025: धीरेंद्र शास्त्री महाकुंभ प्रयागराज में 27, 28, 29 जनवरी को डेरा डाल लिया है. आज से भक्तों को उनकी कथा सुनने को मिलेगी. बाबा बागेश्वर  की कथा सुनने के लिए उनके भक्त इस आश्रम में जा  सकते हैं...

Mahakumbh 2025

Dhirendra Krishna Shastri in Mahakumbh 2025: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आज से महाकुंभ में श्री हनुमंत कथा शुरू हो रही है. यह कथा 29 जनवरी तक चलेगी. इसके बाद 30 जनवरी को वह विशाल संत समागम करेंगे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संत सम्मेलन के जरिए हिंदू राष्ट्र की आवाज बुलंद करेंगे. बाबा बागेश्वर ने भक्तों सहित धर्म प्रेमी सनातनियों से महाकुंभ में पहुंचने का आह्वान किया.

रविवार को बाबा बागेश्वर ने संगम में डुबकी, अब करेंगे हनुमान कथा

बागेश्‍वर बाबा धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍ती 25 जनवरी को ही महाकुंभ पहुंच गए थे. रविवार को बागेश्‍वर बाबा ने संगम में डुबकी लगाई.बागेश्‍वर बाबा की कथा 27, 28 और 29 जनवरी को परमार्थ निकेतन में होगी. 30 जनवरी को बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संत सम्‍मेलन में शामिल होंगे.बाबा बागेश्वर सभी संतों के संग धर्म चर्चा कर 'हिंदू जगाओ हिंदुस्तान बचाओ' मुहिम छेड़ेंगे. बाबा बागेश्वर 3 दिन यहीं रहेंगे.

कहां होगी बागेश्‍वर बाबा की हनुमान कथा

धीरेंद्र शास्त्री महाकुंभ प्रयागराज में चिदानंद मुनि श्री के परमार्थ निकेतन आश्रम में 3 दिन हनुमान कथा करेंगे. बताया गया कि बाबा बागेश्वर सभी संतों के संग धर्म चर्चा कर 27 जनवरी से कथा करेंगे और 'हिंदू जगाओ हिंदुस्तान बचाओ' मुहिम छेड़ेंगे. बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने भक्तों सहित धर्म प्रेमी सनातनियों से महाकुंभ में पहुंचने का आह्वान किया है. धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री ने बताया महाकुंभ में तीन दिन की हनुमान कथा करने के लिए आए हैं.

सनातन संस्कृति का प्रचार हो.. यही उद्देश्‍य 

गमनगरी पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ में हम भी डुबकी लगाने आए हैं. संगम में आस्था की डुबकी लगाने आए हैं. महापुरुषों के दर्शन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि हम जो ये अमृत उत्सव मना रहे हैं ये अदभुत है, अनूठा है. अब डुबकी लगाकर बताएंगे. हमारा उद्देश्य केवल यही है कि सनातन संस्कृति का प्रचार हो. हिन्दुत्व का प्रचार हो और किसी भी प्रयोजन से हिन्दू जाग जाए और भारत हिन्दू राष्ट्र हो जाए.

यह भी पढ़ें : मौनी अमावस्या पर किन घाटों पर कम और कहां होगी ज्यादा भीड़, पढ़ें दशाश्वमेध घाट से सरस्वती घाट तक लंबी लिस्ट

महाकुंभ में बस 200 रुपये में दूर होगी खाने-रहने की टेंशन, मिलेगा घर जैसा आराम

वहां कभी तिरंगा नहीं लहराएगा जिनको राम से प्यार नहीं, महाकुंभ में बोले बाबा बागेश्वर 

Trending news