Uttarkashi Fire: उत्तरकाशी में लगी भयानक आग, कई मकान जलकर खाक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2618694

Uttarkashi Fire: उत्तरकाशी में लगी भयानक आग, कई मकान जलकर खाक

Uttarkashi Fire News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर आग लगने से दर्जनों परिवार बेघर हो गए. फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और राहत कार्य जारी है.  आइए जानते है कैसे आग लगी? 

 

Uttarkashi News

Uttarkashi Fire News/हेमकांत नौटियाल: उत्तरकाशी के मोरी तहसील अंतर्गत सावणी गांव में देर रात भीषण आग लगने से 9 मकान जलकर खाक हो गए. घटना इतनी गंभीर थी कि आग तेजी से फैल गई, जिसमें एक बुजुर्ग महिला लापता हो गई हैं. महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. 

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस और राजस्व विभाग की टीम मोरी से घटनास्थल के लिए रवाना हुई. हालांकि, सावणी गांव सड़क मार्ग से 5 किलोमीटर दूर पैदल मार्ग पर स्थित है, जिससे राहत एवं बचाव दल को वहां पहुंचने में काफी समय लगा. जब तक दल पहुंचा, तब तक 9 मकान पूरी तरह जल चुके थे. 

आग की चपेट में आने वाले 9 मकानों में रहने वाले लगभग 22-25 परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. उनके घरों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. राहत कार्य के तहत 5 मकानों को बचाने के लिए तोड़फोड़ करनी पड़ी. आग लगने का कारण एक मकान में पूजा के दौरान जलता हुआ दीया बताया जा रहा है.

प्रशासन ने उठाए राहत कदम
घटना की सूचना के बाद जिलाधिकारी ने मौके पर राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए. प्रभावित परिवारों को अस्थायी रूप से रहने के लिए टेंट और खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं. 

तहसीलदार मोरी और राजस्व विभाग की अतिरिक्त टीम राहत सामग्री के साथ प्रभावित गांव के लिए रवाना हो चुकी है. उपजिलाधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने वन विभाग के कर्मचारियों को भी राहत कार्य में शामिल किया है. 

इसे भी पढे़ं: उत्तराखंड में कल से लागू होगा UCC...तलाक से लेकर विरासत तक बदल जाएगी देवभूमि की तस्वीर

Uniform Civil Code: शादी का रजिस्ट्रेशन जरूरी, लिव इन रिलेशनशिप पर पहरा, उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की 10 बड़ी बातें

 

 

Trending news