Agra Accident: आगरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद थाना इलाके में हुए एक सड़क हादसे में दंपति और दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई. महराजगंज में भी एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.
Trending Photos
Agra Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार टैंकर में घुस गई. इस हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई है. कार सवार प्रयागराज महाकुंभ से दिल्ली लौट रहे थे. फतेहाबाद थाने की घटना है. वहीं महराजगंज में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.
कुंभ से लौट रहा था परिवार
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ओमप्रकाश (42), उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12) और बेटे विनायक (चार) के रूप में हुई है. मीडिया खबरों के मुताबिक ओमप्रकाश रविवार रात को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कुंभ स्नान करके लौट रहे थे.आधी रात करीब साढ़े बारह बजे थाना फतेहाबाद इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ खड़े डीसीएम कैंटर से टकरा गई. फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमरदीप ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उनके मुताबिक प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चालक को झपकी लगने के कारण कार बेकाबू हो गई. इस मामले की जांच की जा रही है.
टायर फटने से आपस मे टकराई कार, महाकुम्भ जा रहे कई श्रद्धालु घायल
कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली के गढ़ी मोड़ के पास नेशनल हाईवे 2 पर सोमवार सुबह लगभग 7 :40 पर असम से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार का टायर फटने से आपस में टकरा गई. हादसे में 6 लोग घायल हो गए. गाड़ियों के आपस में टकराने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को देते हुए घायलों को कर से बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएससी सिराथू में भर्ती कराया. एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. बाकी सभी घायलों का इलाज सीएससी सिराथू में चल रहा है.
स्कार्पियो और डीसीएम की आमने सामने की टक्कर
प्रतापगढ़ में स्कार्पियो और डीसीएम की आमने सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में दो की मौत हो गई और आधा दर्जन घायल हो गए. मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं दोनों मृतक.चार घायल मेडिकल कालेज रेफर किए हैं.ये हादसा स्कार्पियो ड्राइवर को नींद आने से हुआ.मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल. कोहड़ौर थाना इलाके में अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर ये हादसा हुआ.
महराजगंज में दो युवकों की दर्दनाक मौत
महराजगंज जनपद के सिसवा नगरपालिका परिसर के इंदिरा नगर वार्ड में कोहरे के कारण तेज रफ्तार से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली व बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव का पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर वार्ड के कर्बला टोला निवासी 23 वर्षीय शहजाद व 22 वर्षीय मोनू जो आपस में बहनोई व साले हैं. दोनों आज सुबह में बीजापार चौराहे पर बाइक से चाय पीने के लिए आए थे. लगभग सात बजे दोनों बाइक पर सवार होकर चाय पीकर वापस घर जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों जैसे ही खेखडा पुल के करीब पहुंचे कि तभी चिउटहा की तरफ से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से सीधी टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. जब तक लोगों की भीड़ जुटती तब तक दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना की सूचना पर मजके पर पहुँचे पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर शव का पंचनामा बनाने में जुट गए. कोठीभार थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है. मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.