Ration consumers: उत्तराखंड में राशन उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है! अब राशन के साथ सरसों का तेल भी मिलेगा. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की मंत्री रेखा आर्या ने इस संबंध में अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश.
Trending Photos
Dehradun News: उत्तराखंड में राशन उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब राशन के साथ सरसों का तेल भी मिलेगा. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की मंत्री रेखा आर्या ने इस संबंध में अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
अगले वर्ष में धान खरीद के आंकड़े बढ़ाने के निर्देश
मंत्री रेखा आर्या ने हाल ही में सभी जिला पूर्ति अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की, जिसमें कई महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में धान खरीद के मामले में उत्तराखंड का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. इस सफलता को देखते हुए अधिकारियों को अगले वित्तीय वर्ष में धान खरीद के आंकड़े और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
दिसंबर 2024 तक भुगतान के निर्देश दिए गए थे
बैठक में राशन की दुकानों पर महिला आरक्षण को लागू करने के प्रस्ताव को प्राथमिकता से स्वीकृत कराने की बात भी कही गई. इसके अलावा, राशन डीलरों के लाभांश और परिवहन भाड़े के भुगतान को दिसंबर 2024 तक करने के निर्देश भी दिए गए थे. मंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि अगले दो-तीन दिनों में कुछ भुगतान किए जाएंगे.
अगर कम बजट की मांग की गई तो...
मंत्री ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि वे अपने जनपद में अनाज वितरण के लिए एक सही और सटीक आकलन करें ताकि केंद्र से एक ही बार में पूरा बजट स्वीकृत हो सके. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर किसी जनपद से कम बजट की मांग की जाती है, तो उसे बाद में संशोधित करना संभव नहीं होगा.
प्रदेश में राशन वितरण की व्यवस्था में और सुधार
इसके साथ ही अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलने वाली एलपीजी गैस रिफिलिंग को बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया. मुख्यमंत्री नमक योजना के बारे में जनता की प्रतिक्रिया भी ली गई. बैठक में प्रमुख सचिव एल फैनई, अपर सचिव रुचि मोहन रयाल और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया.
यह भी पढ़ें : देहरादून से अल्मोड़ा तक आसमान छुएंगे जमीनों के दाम, निकाय चुनाव के बाद उत्तराखंड में बढ़ेगा सर्किल रेट!
उत्तराखंड के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Uttarakhand News और Dehradun Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तराखंड की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!