Mahakumbh 2025: महाकुंभ के 8 अस्थाई बस स्टेशनों से हर 2 घंटे पर बस सुविधा, एक कॉल पर मिलेगी मदद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2592751

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के 8 अस्थाई बस स्टेशनों से हर 2 घंटे पर बस सुविधा, एक कॉल पर मिलेगी मदद

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं. इनमें एक अहम तैयारी ये भी है कि लोगों को अपने घर से कैसे प्रयागराज और फिर महाकुंभ में पहुंचाया जा सके.

Prayagraj Mahakumbh 2025

Prayagraj kumbh Mela 2025: प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन होना है जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इन तैयारियों में एक अहम तैयारी ये है कि लोग अपने घर से कैसे प्रयागराज और फिर महाकुंभ में पहुंच पाएंगे. दरअसल परिवहन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है. महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालु आसानी से और सुविधाजनक तरीके से परिवहन सेवाओं का लाभ ले सके इसके लिए उप्र परिवहन निगम ने खास तैयारियां की है. श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए उप्र परिवहन निगम इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराएगी. परिवहन निगम 7000 ग्रामीण बसों के साथ ही 350 शटल बसों के को भी संचालित करने वाला है. 

हर दो घंटे पर बसें होंगी उपलब्ध
मुख्य स्नान पर्व पर परिवहन से जुड़ी कुछ विशेष प्रकार की तैयारियां की गई हैं जिसमें इस दिन दूसरे जिलों से प्रयागराज आने वाली बसों का संचालन प्रयागराज के आउटर मेला क्षेत्र में स्थित 8 अस्थाई बस स्टेशनों से किया जाएगा. परिवहन निगम ने इस बारे में कहा है कि हर जिलों के लिए हर दो घंटे पर बस चलाए जानें की तैयारी की जा रही है.

टोल फ्री नंबर पर कर सकते हगैं हैं कॉल
इन सुविधाओं की विशेष बात ये है कि सहायता के लिए संपर्क नंबंर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए नंबर है- 18001802877 और वॉट्सऐप नंबर 9415049606 इन नंबर को इस्तेमाल कर श्रद्धालु यात्री मदद ले सकते हैं. यात्रियों को इन नंबरों से यथा संभव तत्काल मदद उपलब्ध कराई जाएगी. करोड़ों श्रद्धालुओं के कुंभ मेला में चलाई जा रहीं बसों के चालक, परिचालक या फिर यात्रियों के सहायतार्थ 24X7 मुख्यालय स्तर से  किसी परिस्थिति में मदद उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा कन्ट्रोल रूम झुंसी से समन्वय बनाए रखने के लिए हर 2 घंटे के अंतराल में बसों को चलाए जाने की व्यवस्था होगी.

और पढ़ें- Terracotta in Mahakumbh: महाकुंभ में चमकेंगी आजमगढ़ की गंगाजल बोतलें, प्लास्टिक मुक्त कुंभ मेले में जुटे कारीगर 

और पढ़ें- Kumbh Snan Niyam: महाकुंभ में कितनी डुबकी लगाएं? किस मंत्र का करें जाप, पुण्य लाभ के लिए जरूरी ये बातें 

Trending news