Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के 36वें दिन भी सुबह से ही संगम में लाखों लोग स्नान को उमड़े. आज भी एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. अब भी श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों का सैलाब संगम तट की तरफ उमड़ रहा है.
Trending Photos
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब कम नहीं हो रहा. सोमवार को भी एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम स्नान किया.अब तक 53 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. रेलवे महाकुंभ से श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. 16 फरवरी तक यात्रियों की सुविधा के लिए 238 गाड़ियां चलाई गईं. काशी आया तमिल संगमम के प्रतिनिधि सोमवार को प्रयागराज संगम स्नान को पहुंचे.
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ मेला 2025 के मद्देनजर नैनी ब्रिज पर भारी ट्रैफिक जाम लगा।#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/8yJVcoC1cv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
#WATCH उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रयागराज में #MahaKumbh2025 में हिस्सा लिया। https://t.co/oUnc0ICwfs pic.twitter.com/c3whZVLaOC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
#WATCH प्रयागराज (यूपी): त्रिवेणी संगम पर आरती की गई।#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/oHd71Hhwt0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
#WATCH प्रयागराज (यूपी): महाकुंभ की वजह से प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ दिखी।#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/o88dGTDKBr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: रात में भी संगम की ओर से रवाना हो रहे श्रद्धालु
महाकुंभ नगर : महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. सोमवार रात को भी श्रद्धालु संगम की ओर जा रहे हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं का महाकुंभ पहुंचना जारी
महाकुंभनगर : महाकुंभ 2025 के लिए श्रद्धालुओं का प्रयागराज पहुंचना जारी है. प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच गई है. लोग पैदल ही संगम की ओर रवाना हो रहे हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: रेलवे ने चलाईं 266 गाड़ियां
महाकुंभ नगर : महाकुंभ में रेलवे ने 17 फरवरी शाम 6 बजे तक यात्रियों की सुविधा के लिए 266 गाड़ियां चलाईं. इन ट्रेनों से 14 लाख 14 हजार अधिक यात्रियों ने यात्रा की. 16 फरवरी 2025 को 388 गाड़ियां चलाई गईं थी.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में 50 करोड़ का आंकड़ा पार
महाकुंभनगर : महाकुंभ में अब तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ पार कर गई है. 17 फरवरी सोमवर तक 54.31 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ से आ रहे तीर्थयात्रियों से काशी में भी भारी भीड़
महाकुंभ नगर : महाकुंभ स्नान कर श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं. शनिवार को 6.39 लाख और रविवार 5.61 लाख भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे. काशी तमिल संगमम में आए अतिथियों ने भी दर्शन किया.
Mahakumbh LIVE updates: कुंभ मेले में पहुंचे काशी तमिल संगमम के 200 प्रतिनिधि
वाराणसी और तमिलनाडु के बीच प्राचीन भारत के शैक्षिक और सांस्कृतिक रिश्तों को पुनर्जीवित करने काशी आया दक्षिण भारत का दल सोमवार को कुंभ मेला पहुंचा. काशी तमिल संगमम 3.0 का पहला दल प्रयागराज महाकुंभ पहुंचा. महाकुंभ नगर के सेक्टर 22 के कुंभ रिट्रीट टेंट सिटी में उनका शानदार स्वागत हुआ. मेहमानों ने त्रिवेणी संगम स्नान कर दान और पूजा अर्चना की.
.
Kumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल के इंतजाम देख विदेशी हैरान
अमेरिका-लंदन के साथ ऑस्ट्रेलिया और इजरायल के विशेषज्ञों ने महाकुंभ मेले के अस्थायी अस्पताल की सुविधाओं को जांचा परखा. रिकॉर्ड बुक में लिखा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रयागराज में जो कर दिखाया, वैसा दुनिया के किसी देश में संभव नहीं है. महाकुंभ में साढ़े सात लाख श्रद्धालुओं का उपचार मिला है. एम्स दिल्ली और आईएमएस बीएचयू के चिकित्सक भी यहां तैनात हैं. एलोपैथी के 23 अस्पतालों में 5.5 लाख मरीजों का इलाज और पांच लाख पैथोलॉजी टेस्ट किए गए हैं. चोट से जुड़े 4000 और 12 बड़े ऑपरेशन किए गए हैं.
Mahakumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ मेला पर बोले अखिलेश यादव
#WATCH कन्नौज: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "आज कुंभ में बड़े पैमाने पर व्यवस्थाएं खराब हैं... वहां भगदड़ मची, लोगों की जान गई मगर जिन लोगों की जान गई है, उनकी सूचि अभी तक नहीं आई है... लोग बनारस और अयोध्या गए मगर कई श्रद्धालुओं की जान चली गई... कोई सरकार मदद करने को तैयार नहीं… pic.twitter.com/Iur8gtMLYu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
Kumbh Snan LIVE update: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने संगम में किया स्नान
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को संगम स्नान किया. क्रिकेटर आरपी सिंह और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के पुत्र रोहन जेटली ने भी संगम में डुबकी लगाई. सभी ने पीएम मोदी और सीएम योगी को सफल आयोजन के लिए सराहा.
सीएम योगी ने कहा, 500 साल का इतिहास बदला
सीएम योगी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य यूपी में 25 करोड़ की आबादी निवास करती है. पिछले 10 वर्ष के अंदर पहली बार देश की आस्था को सम्मान प्राप्त हुआ. 500 साल बाद रामलला मंदिर में विराजमान हुए. 2016-17 में यूपी में जब भाजपा सरकार नहीं थी, तब यहां श्रद्धालुओं की संख्या महज 2.35 लाख हुआ करती थी, 2024 में यह संख्या बढ़कर लगभग 14-15 करोड़ से अधिक रही.
महाकुंभ मेले में प्रदीप मिश्रा की कथा, सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
कथावाचक प्रदीप मिश्रा 9 सितंबर से शिव महापुराण कथा करेंगे. संत समागम के लिए महाकुंभ मेला जाकर न्योता दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनसे मुलाकात की थी.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: कुंभ पर अखिलेश का बयान
#WATCH कन्नौज: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "आज कुंभ में बड़े पैमाने पर व्यवस्थाएं खराब हैं... वहां भगदड़ मची, लोगों की जान गई मगर जिन लोगों की जान गई है, उनकी सूचि अभी तक नहीं आई है... लोग बनारस और अयोध्या गए मगर कई श्रद्धालुओं की जान चली गई... कोई सरकार मदद करने को तैयार नहीं… pic.twitter.com/Iur8gtMLYu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: सपा नेता धर्मेंद्र य़ादव ने लगाई संगम में डुबकी
#WATCH | प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा, "...हम हर बार स्नान करने आए हैं... 2001 में जब महाकुंभ का आयोजन हुआ था तब से अब तक जितने भी कुंभ हुए हैं सभी में मुझे दर्शन करने का सौभाग्य मिला और आज फिर मुझे स्नान करने का सौभाग्य मिला है।" https://t.co/4sEPIlod6l pic.twitter.com/iZPxEojduc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के सेक्टर-8 में लगी आग
महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 8 में लगी आग, निजी संस्था के शिविर में लगी आग, टेंट और सामान जलकर राख,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को पूरी तरह से काबू किया, कोई हताहत नहीं, आग लगने के कारण की जुटाई जा रही जानकारी।
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: दोपहर दो बजे तक 92.5 लाख ने लगाई डुबकी
आज दोपहर दो बजे तक 92.50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं महाकुंभ में अब तक स्नान करने वालों का आंकड़ा 52.96 करोड़ पहुंच गया है.
Kumbh Mela Live updates: महाकुंभ में अब तक 53 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके स्नानः मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, एक वर्ष में राम मंदिर में आया 700 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया है. 2016-17 में यूपी में जब भाजपा सरकार नहीं थी, तब अयोध्या में आते थे महज 2.35 लाख श्रद्धालु. 2024 में यह संख्या बढ़कर 14-15 करोड़ से अधिक हो गई. मुख्यमंत्री ने कहा, काशीवासी कह रहे हैं, जितनी भीड़ डेढ़ महीने में आई, उतनी कभी नहीं आई
Mahakumbh LIVE updates: यूपी विधानसभा में महाकुंभ पर चर्चा के आसार
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में महाकुंभ पर चर्चा के आसार हैं. विधानसभा के बजट सत्र से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन में किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया. सबसे पहले सीएम ने विधान भवन के मुख्य विशालकाय द्वार जो की अष्टधातु से बनाया गया है, उसका उद्घाटन किया. इसी के साथ ही यूपी सरकार के द्वारा अभी तक किए गए विकास कार्यों की गाथा सुनाती हुई तस्वीरें जो की दीवारों पर उकेरी गई हैं उनका भी उद्घाटन किया.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: आपात स्थिति के लिए तैयार सीआरपीएफ जवान
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सीआरपीएफ की आपदा प्रबंधन टीम पूरी मुस्तैदी से तैनात है। कुम्भ मेले में गुमशुदा बच्चों और बुजुर्गों को उनके परिजनों से मिलाने में भी सीआरपीएफ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं की सुरक्षा में डटे सीआरपीएफ के जवान
महाकुम्भ 2025 की भव्यता के बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सेवा के लिए पूरी तत्परता से तैनात है। उनकी सेवा भावना और राष्ट्रप्रेम का अद्वितीय उदाहरण महाकुम्भ में देखने को मिल रहा है। सीआरपीएफ के जवान 24 घंटे घाटों, मेला परिसर और प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। आधुनिक तकनीक और सतर्क निगाहों से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है।
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ पर सीएम योगी का बड़ा बयान
महाकुंभ में भीड़ का अपना आनंद- योगी
'थोड़ा पैदल चलना पड़ सकता है'
'थोड़ा पैदल भी चलें, यही जीवन है'
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में आज भी जबरदस्त भीड़
महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. जिसके चलते सोमवार सुबह कानपुर से आने वाले सुलेमराय इलाके में वाहनों का करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: अमेठी में हुआ बड़ा सड़क हादसा
कुंभ नहाकर कार से लौट रहे थे श्रद्धालु
चालक को नींद आने पर हुआ हादसा
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: सेल्फी लेने वालों की लगी होड़
बौद्ध विशेष संगम शिविर के बाहर लगी पीले रंग की गांधार शैली की भगवान बुद्ध की खड़ी प्रतिमा लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है. यह हिमालय बौद्ध संस्कृति संरक्षण सभा और यूपी संस्कृति विभाग के अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान की ओर से सेक्टर-18 में स्थापित है. यहां सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी हुई है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में 4 और पीसीएस की तैनाती
योगी सरकार ने महाकुंभ की व्यवस्था को और व्यवस्थित करने के लिए 4 पीसीएस अधिकारियों की तैनात किया है. एडीएम (नाआ) कानपुर नगर आशुतोष कुमार दुबे, एडीएम (न्यायिक) हरदोई प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, एडीएम (विरा) बस्ती प्रतिपाल चौहान और संयुक्त निदेशक युवा कल्याण निदेशालय लखनऊ अशोक कुमार कन्नौजिया को तैनात किया गया है. ये 27 फरवरी तक मेला में रहेंगे.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में स्नान के दौरान 4 भक्त डूबे
प्रयागराज महाकुंभ मेला में अरैल के पास स्नान करते समय 4 श्रद्धालु डूब गए. डूबने वाले श्रद्धालुओं में 3 बांदा जिले और 1 बिहार का बताया गया. जल पुलिस ने घंटों नदी में तलाश की, लेकिन चारों श्रद्धालुओं का पता नहीं चल सका.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: एक दिन में विमानों की आवाजाही का शतक
प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन का एक दिन में शतक पूरा हो गया है. 15 फरवरी को पहली बार 120 विमानों की आवाजाही हुई. एयरपोर्ट निर्माण के बाद यह एक दिन में सर्वाधिक विमानों की संख्या है. इस दौरान इन विमानों से रिकॉर्ड 19822 यात्रियों की आवाजाही हुई. इसके पहले 13 फरवरी को 96 विमानों से 16310 यात्रियों ने हवाई सफर किया था.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: संगम स्टेशन 26 फरवरी तक बंद
रविवार को भी श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ की वजह से प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन नहीं खुला. इसे 26 फरवरी तक बंद किया गया है. महाकुंभ के बाद 27 फरवरी से संगम रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू होगा.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में मिनी सदन की विशेष बैठक
सोमवार को महाकुंभ नगर में मिनी सदन की विशेष बैठक होने वाली है. अरैल के महाकुंभ के सर्किट हाउस में दोपहर 12:30 बजे से मीटिंग होने वाली है. जिसमें राम सेतु के तर्ज पर यमुना में एक तैरते पुल बनाने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: हैंड प्रिंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड
गंगा पंडाल में आज 8 घंटे में करीब 10 हजार लोग हैंड प्रिंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. प्रयागराज-रीवा हाईवे पर रविवार को 15KM लंबा जाम लग गया. लखनऊ, कानपुर और जौनपुर के रास्तों पर भी गाड़ियों की लंबी कतारें दिखीं. एयरपोर्ट पर भी यात्री जमीन पर बैठे और लेटे हुए नजर आए.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 320 ट्रेनों से भेजे गए 15 लाख यात्री
16 फरवरी की रात दस बजे तक 320 ट्रेनों का संचालन करके लगभग 15 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया गया. रेलवे की सभी आठ रेलवे स्टेशनों से पहुंचाया गया. इस दौरान 146 स्पेशल ट्रेन और 174 रूटीन ट्रेनों का संचालन किया गया. इनमें 109 उत्तर मध्य रेलवे, 25 पूर्वोत्तर रेलवे और 12 स्पेशल ट्रेन उत्तर रेलवे ने चलाया. प्रयागराज जंक्शन से 63, छिवकी व नैनी स्टेशन से 14-14, सूबेदारगंज से तीन, प्रयाग स्टेशन से 10, फाफामऊ से दो, रामबाग से पांच और झूसी रेलवे स्टेशन से 20 ट्रेनों का संचालन हुआ.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर बढ़ रहा लोगों का क्रेज
धर्मनगरियों में श्रद्धालुओं का सैलाब
संगम, काशी के बाद अयोध्या पहुंच रहे लोग
रामपथ से पूरे अयोध्या में भारी भीड़
यात्रियों की सुविधा का रखा जा रहा ख्याल
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: अंतिम स्नान पर्व तक प्रयागराज में अलर्ट
प्रयागराज में महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने की संभावना है. शासन की ओर से सभी अधिकारियों को अंतिम स्नान पर्व तक अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी
संगम, काशी के बाद अयोध्या पहुंच रहे लोग
श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी
रामपथ से पूरे अयोध्या में भारी भीड़
CM योगी का साफ निर्देश, श्रद्धालुओं को न हो परेशानी#ZeeUPUK #UPNews #UPPolice pic.twitter.com/MNSv43vjYh— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 17, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: दिल्ली में भगदड़...टारगेट महाकुंभ पर !
सनातन के खिलाफ 'विपक्ष एक है'? भगदड़ पर गुस्सा निकाल रहे लालू-अखिलेश की भाषा पर सवाल
दिल्ली में भगदड़...टारगेट महाकुंभ पर !
सनातन के खिलाफ 'विपक्ष एक है'?
भगदड़ पर गुस्सा निकाल रहे
लालू-अखिलेश की भाषा पर सवाल#ZeeUPUK #UPNews #MahaKumbh2025 #LaluPrasadYadav #AkhileshYadav @shukladeepali15 pic.twitter.com/lySMIoKQMG— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 17, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद देश भर के रेलवे स्टेशन पर अलर्ट है. खास तौर पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों पर विशेष निगरानी है लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में नजर आ रही है यहां पर बहुत ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिल रही है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ का आज 36वां दिन
आज सुबह तक 36 लाख 35 हजार भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई.अब तक 53 करोड़ लोगों ने किया स्नान
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश:महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं का प्रयागराज पहुंचना जारी है।
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: ब्राजील के रियो फेस्टिवल या जर्मनी के अक्टूबर फेस्ट दुनिया के हर बड़े आयोजन का महाकुंभ में रिकॉर्ड टूटा
महाकुंभ शुरू हुए 35 दिन बीत चुके हैं। 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। भारत और चीन की कुल आबादी के बाद तीसरी सबसे बड़ी आबादी के बराबर लोग प्रयागराज पहुंच कर स्नान कर चुके हैं और अपने घरों को वापस भी हो चुके हैं. महाकुंभ खत्म होने में जहां अब केवल 10 दिन बाकी है वही महाकुंभ का आकर्षण लोगों को अभी भी अपनी तरफ खींच रहा है। जत्था के जत्था महाकुंभ की तरफ आते दिखाई दे रहे हैं । कई किलोमीटर पैदल चलने के बाद भी लोगों में उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज-त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का आगमन जारी है.महाकुंभ 2025 में अब तक 51 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं।
#WATCH | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश | त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए #MahaKumbh2025 में श्रद्धालुओं का आगमन जारी है।
महाकुंभ 2025 में अब तक 51 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। pic.twitter.com/9C62CCMG56
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:अयोध्या में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी
रामनगरी में लगातार श्रद्धालु का आने का सिलसिला जारी।सुबह से ही भारी भीड़ रामपथ से लेकर पूरे अयोध्या धाम में देखी जा रही है।प्रयागराज में संगम व काशी उसके बाद श्रद्धालु राम नगरी का रुख कर रहे है।सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ निर्देश है कि संगम,काशी व रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।जिसके लेकर अयोध्या के अधिकारी भी खुद ग्राउंड जीरो पर उतर कर कार्य कर रहे।सीसीटीव व ड्रोन कैमरे से सुरक्षा की निगरानी की जा रही है।लता चौक से लेकर टेढ़ी बाजार तक बैरिकेटिंग किया गया है जिससे श्रद्धालु एक तरफ से प्रवेश करेंगे तो दूसरी तरफ से दर्शन करके बाहर निकलेंगे।सुबह से भारी भीड़ रामनगरी में है
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते प्रयागराज में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. प्रदेश के अधिकारियों की तैनाती का समय भी बढ़ा दिया गया है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: रेलवे ने चलाई 238 गाड़ियां
रेलवे महाकुंभ से श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. 16 फरवरी तक यात्रियों की सुविधा के लिए 238 गाड़ियां चलाई गईं. 10.96 लाख से अधिक यात्रियों ने प्रयागराज के विभिन्न स्टेशन से यात्रा की. 15 फरवरी 2025 शनिवार को 339 गाड़ियां चलाकर 14.76 लाख से अधिक यात्रियोंं को घर पहुंचाया गया था.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: श्रद्धा-आस्था की अलौकिक तस्वीर
आस्था का सैलाब...श्रद्धालु बेहिसाब
वाराणसी-अयोध्या मे उमड़े श्रद्धालु
अयोध्या में भक्तों की भीड़ लगी
श्रद्धा-आस्था की अलौकिक तस्वीर
आस्था का सैलाब...श्रद्धालु बेहिसाब
वाराणसी-अयोध्या मे उमड़े श्रद्धालु
अयोध्या में भक्तों की भीड़ लगी#ZeeUPUK #UPNews #Mahakumbh #Ayodhya #devotees #Varanasi @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/rbR6ap0tmS— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 17, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: संगम रेलवे स्टेशन को अब 28 तक बंद
महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने संगम रेलवे स्टेशन को अब 28 फरवरी तक बंद कर दिया है. इसका मतलब 28 फरवरी तक संगम रेलवे स्टेशन तक ट्रेनें न तो जा सकेंगी, न ही वहां से चलेंगी. महाकुंभ क्षेत्र के दारागंज इलाके में संगम रेलवे स्टेशन पड़ता है. यह मेला क्षेत्र के सबसे करीब का रेलवे स्टेशन है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ का आज 36वां दिन
लोग सुबह से ही संगम में डुबकी लगाने के लिए उमड़े हैं. महाकुंभ के 34वे दिन एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. अब भी श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों का सैलाब संगम तट की तरफ उमड़ रहा है. नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार रात अचानक भीड़ के बेकाबू होने से भगदड़ मच गई जिसमें कम-से-कम 18 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 10 महिलाएं और 3 बच्चे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे. वे वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल हुए साथ ही संगम में डुबकी लगाई.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.