UP Rain Alert: बारिश से तरबतर नोएडा-जालौन-गाजियाबाद समेत ये जिले, यूपी के 35 जिलों में ओले गिरेंगे ओले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2653186

UP Rain Alert: बारिश से तरबतर नोएडा-जालौन-गाजियाबाद समेत ये जिले, यूपी के 35 जिलों में ओले गिरेंगे ओले

Uttar Pradesh Weather Update 20 February 2025: यूपी का भी मौसम करवट ले चुका है। गुरुवार सुबह से यूपी के कई जिलों में बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है. आज रात में भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई. 

UP Weather Today

UP Weather Forecast IMD Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. गुरुवार सुबह के साथ रात में भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ हुई. सड़क पर बारिश के चलते वाहन रेंगते हुए नजर आए. मौसम विभाग ने प्रदेश के 35 से ज्यादा जिलों में आंधी और ओले गिरने की चेतावनी का अलर्ट जारी किया है. सहारनपुर से मथुरा और गोंडा से रामपुर तक 20 फरवरी को आसमान में काले बादल मंडराएंगे. गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. वाराणसी और बरेली में सूरज लुकाछिपी का खेल खेलता नजर आएगा. हालांकि, दिन में धूप निकलने से ठंड का असर बहुत कम हो चला है. बस सुबह की ठंड का अधिक एहसास हो रहा है.

कौन सा जिला रहा सबसे ज्यादा ठंडा

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सबसे ज्यादा तापमान प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

आज कैसा रहेगा मौसम

20 फरवरी को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो ररी है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है. इसी तरह एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

आज कहां होगी बारिश और ओले का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 20 फरवरी को लखनऊ, कानपुर, मथुरा, गाजियाबाद,अलीगढ़, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर,बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, फरुखाबाद, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, बदायूं, अमरोहा, बिजनौर सहित आस पास के जिलों में बारिश हो सकती है. इस दौरान बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई देगी. वहीं, 21 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा और यूपी में सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है. आज करीब 35 जिलों में ओले गिर सकते हैं.

नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक 24 फरवरी को एक नया पश्चिमी एक्टिव हो रहा है. जो उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके बाद मौसम में फिर थोड़ा उतार चढ़ाव बना रह सकता है. फिलहाल आने वाले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल और उसके बाद उसमें 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.

आने वाले दिन में कैसा रहेगा मौसम

21 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान भी दोनों हिस्सों में छिछला कोहरा छाने के आसार जताया गया है. ऐसे ही 22, 23, 24 और 25 फरवरी को भी मौसम साफ बना रह सकता है. मौसम विभाग ने इस अवधि में भी कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदेश में तापमान की बात करे तो न्यूनतम तापमान 10℃ के ऊपर ही बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान

Trending news