Chhatrapati Shivaji Maharaj: मराठा सम्राज्य की नींव रखने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की वीर गाथाएं केवल महाराष्ट्र तक ही सीमित नहीं पूरे देश में मशहूर हैं. महाराष्ट्र सरकार इसी कड़ी में यूपी के आगरा में शिवाजी महाराज का स्मारक बनवाना चाहती है, आइये जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है.
Trending Photos
Agra News: महाराष्ट्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक बनाने का फैसला किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के मौके पर यह महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने कहा कि जहां शिवाजी को कैद रखा गया था, उसी जगह पर यह स्मारक बनाया जाएगा. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करेगी और यूपी सरकार से बातचीत भी करेगी.
शिवाजी और आगरा का ऐतिहासिक संबंध
छत्रपति शिवाजी महाराज का आगरा से गहरा नाता रहा है. बात साल 1666 की है जब मुगल सम्राट औरंगजेब ने शिवाजी महाराज को अपने दरबार में बुलाया था. उस समय शिवाजी मुगलों के बढ़ते विस्तार के खिलाफ मजबूती से खड़े थे और लगातार उनके खिलाफ युद्ध लड़ रहे थे.औरंगजेब ने उन्हें अपने 50वें जन्मदिन पर आगरा बुलाकर मनसबदारी देने का प्रस्ताव रख, लेकिन यह सब एक चाल थी।
जब शिवाजी हुए थे कैद
शिवाजी महाराज को मुगल दरबार में 5000 की मनसबदारी दी गई. जबकि वे 7000 की मनसबदारी चाहते थे. इससे वे बेहद नाराज हो गए और उन्होंने विरोध जताया. इससे औरंगजेब गुस्से में आ गया और शिवाजी को आगरा के किले में कैद करवा दिया. यह कैद एक तरह से उनकी हत्या की योजना थी, लेकिन शिवाजी की चतुराई और बहादुरी ने उन्हें इस संकट से बाहर निकाल लिया.
टोकरी में बैठकर चकमा दे गए शिवाजी
शिवाजी महाराज को आगरा के किले में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया था. लेकिन उन्होंने अपनी सूझबूझ से इस कैद से निकलने का तरीका ढूंढ निकाला. कहा जाता है कि जो फल और मिठाई गरीबों में बांटने के लिए आती थी, शिवाजी महाराज उन्हीं टोकरी में बैठक पहरेदारों को चकमा देकर किले से भाग निकले.
आगरा में स्मारक क्यों जरूरी ?
आगरा का यह किला शिवाजी महाराज के जीवन का एक महत्वपूर्ण अध्याय रहा है. यहां उन्होंने मुगलों की कैद को मात दी और अपने कौशल से बचकर निकले. यही वजह है कि महाराष्ट्र सरकार यहां एक शानदार स्मारक बनाकर उनकी वीरता और चतुराई को सम्मान देना चाहती है. यह स्मारक न केवल इतिहास को संजोएगा, बल्कि युवाओं को प्रेरणा भी देगा.
अब देखना होगा कि यूपी सरकार इस पर क्या फैसला लेती है और शिवाजी महाराज का यह भव्य स्मारक कब तक बनकर तैयार होता है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: मीना बाजार में मोहब्बत, पर पांच साल मुमताज से निकाह न कर सका शाहजहां, नौ साल में 14 बच्चे कर चल बसी