'सीएम योगी का ये सेकेंड लास्ट बजट', अखिलेश ने कैसे यूपी बजट को बताया खोखला, मायावती भी पीछे नहीं रहीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2654365

'सीएम योगी का ये सेकेंड लास्ट बजट', अखिलेश ने कैसे यूपी बजट को बताया खोखला, मायावती भी पीछे नहीं रहीं

Political Reaction on UP Budget 2025:  योगी सरकार के बजट को लेकर विपक्ष एक होता दिख रहा है. अखिलेश यादव से लेकर मायावती तक ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. 

Budget 2025

Political Reaction on UP Budget 2025: योगी सरकार ने साल 2025 का बजट पेश कर दिया है. योगी सरकार के 7 लाख करोड़ के बजट पर विपक्ष ने हमला बोला है. सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी बजट को बड़ा ढोल करार दिया है. वहीं, मायावती ने कहा कि बजट को म‍िडिल क्‍लास के तुष्‍टीकरण वाला बताया है. सपा नेता शिवपाल यादव ने भी बजट पर तंज कसा है. 

अखिलेश यादव ने बजट को 'बड़ा ढोल' करार दिया
सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने साल 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट को 'बड़ा ढोल' करार देते हुए कहा कि इसमें आवाज तो बहुत है, मगर यह अंदर से खाली है. अखिलेश यादव ने बजट को समाज के तमाम वर्गों के लिए निराशाजनक करार देते हुए कहा, ''यह बजट नहीं बड़ा ढोल है, जिसमें आवाज तो बहुत है मगर यह अंदर से खाली है.  यह खोखला है, इस बजट का झोला खाली है. जनता को लग रहा है कि बजट आया ही नहीं है. वह पूछ रही है कि प्रवचन तो आ गया लेकिन बजट कब आएगा?'' अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, ''इस बजट में पिछड़े, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के लिए कुछ है ही नहीं. 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बोला हमला 
वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने लिखा, यूपी सरकार द्वारा विधानसभा में आज पेश 2025-26 का बजट यदि व्यापक जनहित व जनकल्याण का ज्यादा होता तो यह बेहतर होता, जबकि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन को दूर करने व आमजन की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के प्रति पर्याप्त सरकारी नीयत-नीति का अभाव. सही विकास कैसे संभव? कुल मिलाकर, यूपी भाजपा सरकार का बजट भी पेट भरे मध्यम वर्ग के तुष्टीकरण वाला है, जबकि सरकारों की असली चिन्ता व संवैधानिक दायित्व करोड़ों परिवारों की दरिद्रता को दूर करके सुख-चैन पहुँचाने वाला सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय के उद्देश्य की पूर्ति का होना चाहिए। ऐसा ना होना चिन्तनीय. 

जनता से झूठे वादों का सीजन शुरू 
सपा नेता शिवपाल यादव ने भी तंज कसा है. उन्‍होंने लिखा, "तो आ गया बजट 2025, एक और ऐतिहासिक बजट, जहां महंगाई और बेरोजगारी संगम की सरस्वती की तरह 'अदृश्य' है और विकास सिर्फ भाषणों में दिख रहा है. जनता से झूठे वादों का सीजन शुरू हो चुका है. एक बार फिर अच्छे दिन सिर्फ़ कल्पनाओं में दस्तक दे रहे हैं.

बजट को हवा-हवाई बताया 
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने बजट को हवा हवाई बताया है. उन्होंने कहा कि पिछले साल जो बजट पेश किया था, उस बजट के अनुसार 31 विभागों में 50 प्रतिशत भी खर्च नहीं कर पाए हैं. 

यह भी पढ़ें : Uttarkhand Budget 2025: हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर का ऐलान, चारधाम यात्रा को भी बड़ा तोहफा, भव्य बनेगी टिहरी झील

यह भी पढ़ें : Uttarkhand Budget 2025: 10 प्‍वाइंट में जानें उत्‍तराखंड का बजट, जानें हरिद्वार-ऋषिकेश से देहरादून किस शहर को क्या मिला

Trending news