Rekha Gupta UP Connection: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ ग्रहण कर लिया है. शपथ ग्रहण के बाद वह सीधे सीएम कार्यालय पहुंची और कार्यभार भी ग्रहण किया.
Trending Photos
Rekha Gupta UP Connection: दिल्ली को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है. बीजेपी की रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए कार्यभार भी संभाल लिया. रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में खुद पीएम मोदी भी पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर भी रेखा गुप्ता छाईं रहीं. रेखा गुप्ता का उत्तर प्रदेश से पुराना नाता है. आइये जानते हैं दिल्ली की मुख्यमंत्री का यूपी कनेक्शन?.
कहां हुआ जन्म?
जानकारी के मुताबिक, रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद के नंदगांव में हुआ है. उनके पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम करते थे. रेखा गुप्ता का परिवार साल 1976 में हरियाणा से दिल्ली आ गया था, तब से यहीं रह रहा है. रेखा गुप्ता की शुरुआती पढ़ाई लिखाई हरियाणा में हुई. इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वह दिल्ली आ गईं. दिल्ली से सटे गाजियाबाद और मेरठ में उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की.
रेखा गुप्ता का यूपी कनेक्शन
जानकारी के मुताबिक, रेखा गुप्ता ने गाजियाबाद के आईएमआईआरसी कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की है. गाजियाबाद का यह कॉलेज मेरठ की सीसीएस यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है. साल 2022 में यहां से उन्हें डिग्री हासिल की थी. इसके बाद वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान भाजपा महिला मोर्चा से जुड़ गईं.
आतिशी मर्लिना का यूपी कनेक्शन
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी का भी यूपी से खास कनेक्शन है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी वाराणसी की बहू हैं. 18 साल पहले लंका क्षेत्र में रहने वाले प्रवीण सिंह से उनकी शादी हुई थी. उनका परिवार यहीं रहता है. आतिशी के पति समाज सेवा से जुड़े हुए हैं. आतिशी भी दिल्ली की राजनीति में आने से पहले वाराणसी में ही रहती थीं.
शीला दीक्षित का भी यूपी से खास रिश्ता
आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री थीं. उनसे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित भी दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का भी यूपी से खास रिश्ता था. शीला दीक्षित ने 1984 में पहली बार कन्नौज लोकसभा से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. शीला दीक्षित की ससुराल उन्नाव के फतेहपुर चौरासी ब्लाक के ऊगू कस्बे था. उनकी शादी केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे उमाशंकर दीक्षित के बेटे आईएएस विनोद दीक्षित से हुई थी.
यह भी पढ़ें : मौलाना-कठमुल्ला पर अखिलेश और सीएम योगी में तकरार, उर्दू को लेकर तेज जुबानी जंग