Kaushambi News : यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर था छात्र, मां ने दरवाजा खोला और हमलावर ने मार दी तड़ातड़ गोली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2653814

Kaushambi News : यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर था छात्र, मां ने दरवाजा खोला और हमलावर ने मार दी तड़ातड़ गोली

Kaushambi Latest News : उत्तरप्रदेश के कौशांबी से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें अज़रा शमीम को शमीम मंसूरी को गोली मारकर घायल कर दिया. गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को स्वरूप रानी अस्पताल भेज दिया है. जानिए पूरा मामला क्या है. 

Kaushambi News : यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर था छात्र, मां ने दरवाजा खोला और हमलावर ने मार दी तड़ातड़ गोली

Kaushambi News Hindi \ Ali Mukta : उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जिसमें सन्दीपनघाट थाना क्षेत्र के बसेहड़ी गाँव में बुधवार रात जमीन विवाद को लेकर दबंग ने महिला को गोली मार दी. गोली लगने से 46 साल की अज़रा शमीम गंभीर रूप से घायल हो गई है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. 

जानिए पूरा मामला क्या है?
पीड़िता के बेटे अब्दुल ताहा ने बताया कि वह यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा था जबकि उसकी माँ बरामदे में बैठी थी. इसी दौरान शमीम मंसूरी पल्सर बाइक से आया और दरवाजा खुलवाया आरोप है कि अज़रा शमीम ने जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही शमीम मंसूरी ने तमंचे से गोली चला दी. गोली लगते ही मां ज़मीन पर गिरकर बेहोश हो गईं. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया. जहां पर उसकी स्थिति नाज़ुक बानी हुई है.

जमीन की करवाई थी रजिस्ट्री 
परिजनों के मुताबिक सन् 2021 में मोहम्मद अफजल ने मुन्ना मंसूरी के भाई शमीम मंसूरी के नाम जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी. तभी से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था और आज खूनी संघर्ष हो गया. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अज़रा शमीम को पहले मूरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से हालत नाजुक होने पर मंझनपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. 

गंभीर हालत में स्वरूप रानी किया रेफर 
डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल भेज दिया. जहां उनका इलाज जारी है. गोली उनके दाहिने सीने में लगी है और हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार जांच की जा रही है. दी जा रही है।

यह भी पढ़े-  प्रयागराज में 120 किमी रफ्तार से दौड़ती बोलेरो बस से भिड़ी, परखच्चे उड़े, 10 लाशें निकालने में लगे तीन घंटे

यह भी पढ़े- महाकुंभ भगदड़ में जिसे मरा समझा वो अपनी ही तेरहवीं पर पहुंचा घर, तेरह दिन कहां कैसे किस हालात में गुजारे

Trending news