UP Budget 2025 Announcement For Women: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से मिलने वाले लाभ का जिक्र किया. इसमें उच्च शिक्षा ले रही पात्र मेधावियों के लिए स्कूटी योजना शुरू करने का भी बड़ा ऐलान शामिल है.
Trending Photos
UP Budget 2025 For Women: यूपी सरकार ने अपने कार्यकाल का चौथा बजट गुरुवार को पेश कर दिया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किए बजट में महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से मिलने वाले लाभ का जिक्र किया गया. वित्त मंत्री ने उच्च शिक्षा ले रही पात्र मेधावियों के लिए स्कूटी योजना शुरू करने का भी बड़ा ऐलान किया है.
वित्त मंत्री ने बताया, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 96 लाख से अधिक परिवारों की महिलाओं को लाभ मिला है. बी.सी.सखी योजना के तहत 39.556 बी. सी. सखी ने कार्य करते हुये 31.103 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लेन-देन किया गया व 84.38 करोड रुपये का लाभांश अर्जित किया गया.
उज्ज्वला योजना का जिक्र
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अब तक लगभग 1.86 करोड लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके हैं. उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क सिलिण्डर वितरित किये जा रहे हैं. इसके अलावा लखपति महिला योजना के तहत 31 लाख से अधिक दीदियों का चयन किया गया है तथा 02 लाख से अधिक महिलाएं लखपति की कैटेगरी में आ चुकी हैं.
मेधावियों के लिए स्कूटी योजना
वित्त मंत्री ने कहा, उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही मेधावी को पात्रता के आधार पर स्कूटी प्रदान किये की नई योजना लायी जा रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में महिला स्वामित्व वाली प्रोड्यूसर कम्पनियों के गठन के लिए महिला सामर्थ्य योजना चल रही है. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सह शिक्षा की व्यवस्था के साथ-साथ बालिका छात्रावास का निर्माण, बालिकाओं का सशक्तिकरण को लेकर काम किया जा रहा है.
यह पढ़ें - स्कूली लड़कियों को लाखों स्कूटी का ऐलान, 50 लाख स्मार्टफोन-टैबलेट की भी घोषणा
यह पढ़ें - UP Budget 2025: बलिया-बलरामपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज की सौगात
यह पढ़ें - यूपी में 31 लाख लखपति दीदी बनीं, बीसी सखी योजना से 96 लाख परिवारों को बंपर लाभ