Artificial Intelligence City In Lucknow: बजट में उत्तर प्रदेश को तकनीकी हब बनाने के लिए योगी सरकार के योजनाओं शुरू करने का प्रस्ताव भी बजट में पेश किया. लखनऊ में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस सिटी का ऐलान किया गया है.
Trending Photos
UP Budget 2025: यूपी सरकार के पेश किए गए बजट में AI को बढ़ावा देना प्राथमिकताओं में शामिल दिखा. वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में उत्तर प्रदेश को तकनीकी हब बनाने के लिए योजनाएं शुरू करने का प्रस्ताव भी बजट में पेश किया. लखनऊ में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस सिटी का ऐलान किया गया है. बजट में नोएडा-बेंगलुरु जैसा आईटी हब की घोषणा की गई है.
टेक्निकल हब बनेगा यूपी
वित्त मंत्री ने कहा, 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी' की स्थापना की जाएगी, जिससे प्रदेश को टेक्नोलॉजी इनोवेशन का केंद्र बनाया जाएगा. साथ ही साइबर सिक्योरिटी में टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रांसलेशन पार्क स्थापित करने की योजना है. जिससे डिजिटल सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का प्रस्ताव भी शामिल है.
विज्ञान और नवाचार को मिलेगा प्रोत्साहन
वित्त मंत्री ने बताया, उत्तर प्रदेश को तकनीकी हब बनाने के लिए योगी सरकार ने कई नई योजनाएं शुरू करने के साथ ही सरकार ने प्रदेश में विज्ञान और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इसमें साइंस सिटी, विज्ञान पार्क और नक्षत्रशालाओं की स्थापना और पुराने संस्थानों के नवीनीकरण की कार्य योजना शामिल है. छात्रों के लिए आधुनिक वैज्ञानिक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
योगी सरकार ने पेश किया इतिहास का सबसे बड़ा बजट
योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये का ऐतिहासिक बजट पेश किया. यह यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह बजट प्रदेश की आर्थिक मजबूती, औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ना है.
यह पढ़ें - स्कूली लड़कियों को लाखों स्कूटी का ऐलान, 50 लाख स्मार्टफोन-टैबलेट की भी घोषणा
यह पढ़ें - UP Budget 2025: बलिया-बलरामपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज की सौगात
यह पढ़ें - यूपी में 31 लाख लखपति दीदी बनीं, बीसी सखी योजना से 96 लाख परिवारों को बंपर लाभ