Premanand Maharaj Appeal on Road Accident: प्रेमानन्द महाराज से मिलने के लिए आगरा के परिवहन अधिकारीय वृंदावन पहुंचे. इस दौरान संत प्रेमानंद महाराज की अपील को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों ने संकल्प लिया. आइए जानते हैं उन्होंने क्या सड़क सुरक्षा को लेकर क्या अपील की है?
Trending Photos
Mathura Hindi News: संत प्रेमानंद ने सड़क हादसों को रोकने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया, उन्होंने विशेष रूप से नशे में वाहन न चलाने की अपील करते हुए कहा कि इससे न केवल चालक की बल्कि अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ती है.
बुधवार को आगरा संभाग के चारों जिलों के परिवहन अधिकारियों और कर्मचारियों ने वृंदावन में संत प्रेमानंद से मुलाकात की. इस दौरान संत ने सड़क सुरक्षा को लेकर अपने आशीर्वचन दिए और अधिकारियों को जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.
सुरक्षा के लिए संत प्रेमानंद की अपील
नशे में वाहन न चलाएं- इससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है.
गति सीमा का पालन करें- तेज़ रफ्तार से बेहतर है कि आप कुछ मिनट देर से पहुंचें, लेकिन सुरक्षित रहें.
हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें- दोपहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य पहनें और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाएं.
मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें – वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग जानलेवा साबित हो सकता है.
धैर्य और सतर्कता रखें- संयम और सतर्कता से वाहन चलाना खुद के साथ दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Mathura Hindi News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !