Haridwar Latest News: हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आई है. जहां पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को कोर्ट ने न्यायिक रिमांड का समय बढ़ा दिया गया है.इस फैसले के बाद उन्हें और समर्थकों को बड़ा झटका लगा है.
Trending Photos
Haridwar Hindi News: हरिद्वार के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की न्यायिक रिमांड को कोर्ट ने 27 फरवरी तक बढ़ा दिया है. इस बीच, चैंपियन जिला अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं, लेकिन उनकी सेहत को लेकर सीएमओ और प्रशासन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं. रेफर और डिस्चार्ज के बावजूद चैंपियन अस्पताल में ही डटे हुए हैं, जिससे मामले को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं.
समर्थकों को झटका
चैंपियन के समर्थकों को उनकी जल्द रिहाई की उम्मीद थी, लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें बड़ा झटका लगा है. इस बीच, उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उमेश कुमार के समर्थकों के साथ हुए संघर्ष ने मामले को और तूल दे दिया है.
कैसे भड़का विवाद?
पत्रकार से नेता बने उमेश कुमार ने 2022 के विधानसभा चुनाव में खानपुर सीट से चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी को हराया था, जिसके बाद से दोनों के बीच तनातनी बनी हुई थी. हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के बीच तीखी टिप्पणियां हुईं, जिसके बाद रविवार शाम को चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पहुंचे. वहां दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया.
पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने इस हिंसक झड़प के वीडियो फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. वीडियो में दिख रहे हथियारबंद हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, उनके हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके अलावा, जिन लोगों ने फायरिंग की, उनके हथियार भी जब्त किए जाएंगे.
और पढे़ं: कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से झटका, विधायक के ऑफिस पर धुआंधार फायरिंग करना पड़ा भारी