Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरुवार को आठ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश किया. इसमें 92 हजार भर्तियों के साथ आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे समेत 4 बड़े एक्सप्रेसवे का ऐलान किया गया है. साथ ही अयोध्या, मथुरा-काशी, विंध्याचल, चित्रकूट जैसे बड़े धार्मिक स्थलों के लिए बड़ा बजट दिया गया है.
Trending Photos
Uttar Pradesh Aam Budget 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश सरकार का बजट 20 फरवरी को पेश किया गया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लगातार छठवीं बार बजट पेश किया. बजट का आकार 8 लाख करोड़ से अधिक है. सरकार ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे समेत चार एक्सप्रेसवे के विस्तार का ऐलान किया है. लखनऊ स्टेट कैपिटल रीजन को बजट आवंटित किया गया है. बुंदेलखंड डिफेंस कॉरिडोर, ललितपुर एयरपोर्ट और सौर परियोजनाओं की सौगात दी गई है.
यूपी नंबर वन राज्य बनकर दिखाएगा-ब्रजेश पाठक
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, उत्तर प्रदेश भारत में नंबर 1 राज्य के रूप में स्थापित होने के लिए तेजी के साथ आगे बढ़ चुका है. भारत विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित होने जा रहा है... अखिलेश यादव को जनता जनार्दन से कोई लेना-देना नहीं है."
UP Budget LIVE: नोएडा आगरा समेत सात जगहों पर महिला छात्रावास पीजी खोले जाएंगे
खबर विस्तार से पढ़ें
UP Budget LIVE: यूपी सरकार ने धर्मस्थलों के लिए बजट में खोला खजाना
मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ रु
विंध्याचल धाम में परिक्रमा मार्ग
अयोध्या क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिये 150 करोड़ रुपये
मथुरा में पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु 125 करोड़ रुपये
चित्रकूट पर्यटन सुविधा बढ़ाने पर 50 करोड़ रुपये
नैमिषारण्य में पर्यटन सुविधा वढ़ाने पर 100 करोड़ रुपये
संरक्षित मंदिरों के जीर्णोद्वार/पुनर्निर्माण हेतु 30 करोड़
वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना के लिए भी 100 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं.
UP Budget LIVE: नोएडा-गाजियाबाद से गोरखपुर तक यूपी के बड़े जिलों में बनेंगे गर्ल्स हॉस्टल
उत्तर प्रदेश के सात जनपदों वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, झांसी और आगरा में श्रमजीवी यानी कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने के कार्यक्रम को भी इस बजट में प्रावधान किया है. चित्रकूट में पर्यटन विकास के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
UP Budget 2025 LIVE: महाकुंभ से तीन लाख करोड़ का कारोबार
सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए 10 प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की है. औद्योगिक विकास, कृषि, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व संग्रह, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर विकास, पर्यटन और सेवा क्षेत्र इसमें शामिल हैं. 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे. इनमें से 15 लाख करोड़ का निवेश हो चुका है. कई उद्योगों ने उत्पादन भी शुरू कर दिया है. इससे 60 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. उत्तर प्रदेश देश का वो पहला राज्य है जिसने बैंको से सबसे अधिक लेन देन की है. जनधन खातों में प्रदेश पहले स्थान पर है.
UP Budget LIVE: तीन लाख से 12 लाख करोड़ रुपये की हो गई अर्थव्यवस्था
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि जब 2017 में बीजेपी सरकार आई थी, तब प्रदेश की अर्थव्यवस्था 12 लाख करोड़ रुपये थी. इस वित्तीय वर्ष तक यह 27.5 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी. प्रदेश सरकार 2029 तक उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य पूरा होगा.
UP Budget LIVE 2025: विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन सदन में सीएम योगी का भाषण
उत्तर प्रदेश 2029 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा: सीएम योगी
विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन चर्चा के दौरान सीएम योगी ने दिए सवालों के जवाब
2027 में भारत पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा इसमें कोई संदेह नहीं है- योगी
यूपी की ग्रोथ रेट आज देश में सबसे बेहतर है, तेजी से हो रहा विकास – सीएम योगी
8 वर्ष में हमारी सरकार ने 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा के ऊपर उठाया- सीएम योगी
अकेले महाकुम्भ का आयोजन यूपी की इकोनामी 3 लाख करोड़ की वृद्धि करेगा- योगी
सपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य बनाया, आज उनको विकास पंसद नहीं आ रहा
उत्तर प्रदेश में आज सबसे अधिक एमएसएमई इकाइयां संचालित- सीएम योगी
कृषि और किसानों के लिए अभूतपूर्व योजनाएं संचालित कर रही सरकार- योगी
उत्तर प्रदेश के इस पोटेंशियल को जिसको देश और दुनिया आज देख रही है
जिनका अपना पर्सनल एजेंडा होता है, वह देश के विकास को अच्छा नहीं मानेंगे- मुख्यमंत्री
UP Budget 2025: PM Kisan योजना 24 फरवरी को पीएम मोदी जारी करेंगे 19वीं किस्त
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते में 24 फरवरी को 19वीं किस्त भेजी जाएगी. किसानों के लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है. योजना से जुड़े किसानों के बैंक खाते में हर साल 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं. इस धनराशि को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है. अगली बार 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी होगी।
UP Budget LIVE: बजट में किन प्रस्तावों को मंजूरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए सिंचाई विभाग की जमीन मुफ्त देने का फैसला किया है। कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कैबिनेट ने लखनऊ के कुकरैल वन क्षेत्र में नाईट सफारी और चिड़ियाघर के लिए 1510.57 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। इसमें थर्ड पार्टी ऑडिट का व्यय भी शामिल है
कैबिनेट ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अधिकारी/कर्मचारी सेवा नियमावली-2025 को जारी करने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इससे राज्य आपदा प्रबंधन में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवा शर्तें उनके अधिक अनुकूल होंगी।
कैबिनेट ने प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय, प्रयागराज के पहले चरण के भवन निर्माण से संबंधित लागत पुनरीक्षण को हरी झंडी दे दी है
प्रदेश सरकार गाजियाबाद शहर में आवासीय समस्या को दूर करने के लिए वहां टाउनशिप विकसित करेगी। इसके लिए आवास विभाग 1366 करोड़ से अधिक खर्च करेगा। पहली किस्त के तौर पर 400 करोड़ रुपये खर्च करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी
राज्य सरकार ने शहरों में कम जमीन पर अधिक ऊंची इमारत बनाने की सुविधा दे दी है। बिल्डर पैसे जमा कर अतिरिक्त फ्लोर यानी फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) खरीद सकेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ।
UP Budget 2025 Live: गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग के लिए 475 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. गन्ने की खेती और चीनी मिलें प्रदेश की अर्थव्यवस्था और ग्रामीण विकास की प्रमुख धुरी हैं. बजट में गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए 475 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. पिपराइच चीनी मिल में 60 के.एल.पी.डी. क्षमता की आसवानी की स्थापना के लिए 90 करोड़ रूपये और बन्द पड़ी छाता चीनी मिल पर 2000 टी.सी.डी. क्षमता की नई चीनी मिल और लॉजिस्टिक हब वेयर हाउसिंग काम्प्लेक्स की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
UP Budget Highlights: यूपी बजट की बड़ी बातें
उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे मेधावियों को मिलेगी स्कूटी
लखनऊ में बनेगा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का हब
टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रांसलेशन पार्क, साइंस सिटी, श्रमिक अड्डे और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी योजनाओं का रखा गया प्रस्ताव
हर मंडल में 360 बच्चों की क्षमता वाले अटल आवासीय विद्यालयों की क्षमता को बढ़ाकर 1000 प्रति विद्यालय किया जाएगा
पूर्वांचल और बुंदेलखंड में पिछड़ेपन को कम करने के उद्देश्य से 1000 करोड़ रुपये का बजट
पालतू, संरक्षित एवं छुट्टा जानवरों की पहचान के लिए टैगिंग कराए जाने की योजना
मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ो योजना में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 100 करोड़ रुपये
UP Budget 2025 Live: बजट में संविदाकर्मियों के लिए खुशखबरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने बजट में संविदाकर्मियों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है. संविदाकर्मियों का न्यूनतम मानदेय बढ़ा दिया गया है. अब उन्हें न्यूनतम मानदेय 18 हजार रुपये मिलेगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड से उन्हें और उनके परिवार को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जायेगा. इतना ही नहीं नौकरी की सुरक्षा भी दी जायेगी. सरकार के इस ऐलान से प्रदेश के लाखों संविदाकर्मियों को लाभ होगा और उनका जीवनस्तर सुधरेगा.
UP Budget LIVE updates: योगी सरकार के बजट में बुंदेलखंड पर बरसा पैसा, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का रीवा तक विस्तार
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के साथ डिफेंस कॉरिडोर के लिए 461 करोड़ रुपये दिए गए हैं. जिलों के पिछड़ेपन को कम करने के लिए 425 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. ललितपुर हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाया जाएगा. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड रीवा एक्सप्रेसवे के लिए 50 करोड़ रुपये दिए गए. बुंदेलखंड डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर को 461 करोड़ मिले हैं. कोल इंडिया और UPPCL के साथ जालौन में 500 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजना लगाएगा 2500 करोड़ रुपये खर्च से. परियोजना के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और यूपीपीसीएल संयुक्त उपक्रम के माध्यम से तहसील गरौठा जनपद झाँसी में 200 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना होगी. इसकी लागत 500 करोड़ रुपये और 80 करोड़ रुपये का बजट मिला है.
UP Budget 2025 Live: राम नगरी अयोध्या बनेगी सौर सिटी : सुरेश खन्ना
लखनऊ : यूपी के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा, प्रदेश ऊर्जा के अतिरिक्त स्रोतों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. अयोध्या को सौर सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा. साथ ही प्रदेश में 3 हजार सूर्य मित्रों को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.
UP Budget 2025 Live: बजट में दुग्ध व्यापार को मिला बजट
लखनऊ : सुरेश खन्ना ने बताया कि भारत विश्व में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाला देश है. भारत में उत्तर प्रदेश सर्वाधिक दुग्ध उत्पादनकर्ता राज्य है. दुग्ध व्यवसाय ही एकमात्र ऐसा व्यवसाय है, जो ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्बल, भूमिहीन मजदूर, बेरोजगारों के लिए अतिरिक्त आय का लाभप्रद साधन है. नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत 203 करोड़ रुपये का प्रावधान कराया जा रहा है. दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्जीवित करने की योजनान्तर्गत लगभग 107 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
योगी सरकार का 9वां बजट पेश
बजट पेश होने के बाद सीएम योगी LIVE
वित्त मंत्री ने पेश किया बजट
पर्यटन की सुविधा यूपी में अव्वल - CM
'राजकोषीय घाटा मानक के अंदर है'#YogiGovernment #CMYogiLive #UPDevelopment #FiscalDeficit @myogiadityanath @zeeramesh pic.twitter.com/OKDWPReFV2— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 20, 2025
बजट पर अखिलेश यादव की तीखी प्रतिक्रिया
इस बजट का घोषणा पत्र से कोई तालमेल नहीं
किसान, व्यापारी कोई खुश नहीं- अखिलेश यादव
ये बजट नहीं बड़ा झोला है- अखिलेश यादव #AkhileshYadav #ZeeUPUK #CMYogi #Budget2025 @yadavakhilesh pic.twitter.com/7xT34Iy55Q— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 20, 2025
UP Budget LIVE: गरीब-किसान, युवा और महिलाओं का बजट-सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, बाबा साहेब अम्बेडकर, अहिल्याबाई होल्कर, माता शबरी, संत रविदास, संत कबीरदास, रानी लक्ष्मीबाई, अटल बिहारी वाजपेयी और चौधरी चरण सिंह के नाम पर योजनाएं शुरू होंगी.
- मेधावी छात्राओं के लिए योगी सरकार लेकर आई 'रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना
- अगले 25 साल का रोडमैप तैयार करेगा यूपी का बजट 2025-26 : सीएम योगी
संविदा कार्मिकों को मिलेगा 5 लाख का आयुष्मान कवर, ग्राम सभाओं में बनेंगे उत्सव भवन
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की अनुदान राशि होगी लगभग डबल
UP Budget 2025 Live: परिवहन निगम के बस स्टेशन, डिपो कार्यशाल के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान
लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस स्टेशनों, डिपो कार्यशाला आदि का निर्माण तथा बस बेड़ों में वृद्धि के लिए योगी सरकार ने 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ो योजना के लिए मध्यम श्रेणी की इलेक्ट्रिक बसों के क्रय के लिए 100 करोड़ रुपये तथा चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
UP Budget 2025 Live: वित्त मंंत्री सुरेश खन्ना ने कई योजनाओं पर दी जानकारी
लखनऊ : योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने खाद्य-रसद, मत्स्य, पशुधन, सहकारिता, उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग को लेकर सरकार की योजनाओं, बजट आदि पर भी जानकारी दी.
UP Budget 2025 LIVE: छुट्टा जानवरों के लिए दो हजार करोड़ रुपये का प्रावधान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवारा पशुओं के कल्याण के लिए बड़ा बजट घोषित किया है. छुट्टा गोवंश के रखरखाव के लिए 2000 करोड़ रुपये रखा गया था. गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए 475 करोड़ रुपये रखे गए हैं. अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण हेतु 200 करोड़ रुपये रखे गए हैं.
UP Budget 2025 Live: वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम निर्माण को मिलेगी रफ्तार
लखनऊ : योगी सरकार ने 8,08,736.06 रुपये का बजट पेश कर दिया है. बजट में पहली बार एक जनपद एक खेल योजना की शुरुआत की गई है. इसके लिए प्रदेश सरकार सभी 72 जिलों में खेलो इंडिया सेंटर भी संचालित करेगी. वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम के लिए भी बजट की सौगात मिली है.
UP Budget 2025 Live: बजट को लेकर अखिलेश यादव ने साधा निशाना
लखनऊ : योगी सरकार के बजट को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने कहा कि इस बजट में कोई विजन नहीं है. बजट से बीजेपी के मंत्रियों के गले सूख रहे हैं. बजट में व्यापारियों और किसानों के लिए कुछ नहीं.
UP Budget 2025 LIVE: यूपी में चार नए एक्सप्रेसवे का ऐलान
CM Yogi का कहना है कि यूपी में चार नए एक्सप्रेसवे का ऐलान हुआ है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे को जोड़ा जाएगा. हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे भी घोषित किया गया है. गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ते हुए विंध्य एक्सप्रेसवे बनेगा. मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के साथ गंगा एक्सप्रेस वे का विस्तार किया जाएगा. बुंदेलखंड रीवा एक्सप्रेसवे के लिए भी बजट रखा गया है.
UP Budget LIVE: लखनऊ में अंबेडकर पार्क बनेगा बाबा साहेब के नाम पर-सीएम योगी
चौधरी चरण सिंह के नाम पर लखनऊ में सीड पार्क बनेगा. संत कबीर के नाम टेक्सटाइल योजनाएं लागू की गई हैं. अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित नगरीय क्षेत्र में पुस्तकालय डिजिटल लाइब्रेरी की योजना बनेगी. उत्तर प्रदेश में सरदार पटेल के नाम पर एम्प्लॉयमेंट जोन बनेंगे. लखनऊ में बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर पार्क बनेगा.
UP Budget LIVE: ओपी राजभर ने बजट पर कही बड़ी बात
बजट पर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए जनकल्याणकारी बजट पेश किया गया है विपक्ष का काम है हर अच्छे काम में कमियां निकालना अखिलेश यादव लखनऊ में घर में बैठकर कमियां गिनाते रहते हैं कभी ग्राउंड पर जाकर देखें की बिजली पानी सड़क समेत स्वास्थ्य व्यवस्थाएं कितनी अच्छी हुई हैं।
UP Budget LIVE: यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना-सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, यह हमारा लगातार नौंवा बजट है. देश के संविधान को लागू होने और उत्तर प्रदेश स्थापना का अमृत महोत्सव वर्ष है. प्रदेश के रोडमैप को बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण बजट है. लखनऊ में बाबा साहेब अंबेडकर के लिए सरकार स्मारक केंद्र बनवा रही है.पिछले सारे बजट के अलग अलग थीम थी,2017 में पहला बजट अन्नदाता किसानों को समर्पित था. 2018-19 का बजट उत्तरप्रदेश के बीमारू राज्य से उबारकर इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण औद्योगिक विकास को समर्पित था. 2019 का बजट महिला सशक्तिकरण को समर्पित था,महिला उत्थान के लिए हमने कई कार्य शुरू किए. 2020 का बजट उत्तर प्रदेश के युवाओं और रोजगार को समर्पित था. 2024 का बजट रामराज्य को संकलिप्त था,पहली बार 65 करोड़ पर्यटक प्रदेश मे आए. 2025 का बजट भारत की सनातन संस्कृति को समर्पित महिला गरीब युवा कल्याण को समर्पित है.
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस स्टेशनों, डिपो कार्यशाला आदि का निर्माण तथा बस बेड़ों में वृद्धि सम्बन्धी कार्यों हेतु 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ो योजना हेतु मध्यम श्रेणी की इलेक्ट्रिक बसों के क्रय हेतु 100 करोड़ रुपये तथा चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना हेतु 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
UP Budget 2025 LIVE: सुरेश खन्ना की शेरो शायरी
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शेरो शायरी भी पढ़ी, उन्होंने कहा, जो कंठ तरसते रहे पानी को हमेशा, बुझ जाए उनकी प्यास तो समझो बसंत है. मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के लिये 1100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण पेयजल योजनाओं के लिये सामुदायिक अंशदान हेतु 4500 करोड़ रुपये का प्रावधान है.
विस्तार से यहां पढ़ें शेरोशायरी
UP Budget LIVE: कांग्रेस ने बताया कागजी बजट, बोली-विभागों में पैसा नहीं पहुंचता
कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सरकार हर साल बजट तो लाती है लेकिन विभागों में पैसा पहुंचता नहीं है सिर्फ कागजों में ही दिखाई देता है जमीन पर भी कुछ विकास दिखाई नहीं देता। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ जाने पर आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि यह हम सभी की आस्था पर डिपेंड करता है जिसको जब जाना होगा वह कुंभ में जरूर जाएगा लेकिन अभी तक प्रियंका और राहुल का कोई कार्यक्रम तय नहीं है और यह जानने की कोई उत्सुकता भी नहीं है।
UP Budget LIVE: मेरठ को खेल विश्वविद्यालय और वाराणसी इंटरनेशनल स्टेडियम को बड़ा बजट
यूपी सरकार का सुपर बजट
यूपी को 4 एक्सप्रेस-वे की सौगात
बलरामपुर में 25 करोड़ रुपए में मेडिकल कॉलेज बनेगा
हर वर्ग के लिए सरकार ने काम किया #UPBudget2025 #YogiGovernment #UPExpressways #InfrastructureDevelopment @sureshkhannabjp pic.twitter.com/AdzsOPFJ3C— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 20, 2025
UP Budget LIVE: अयोध्या, मथुरा, नैमिष, चित्रकूट के लिए योगी सरकार का दमदार बजट
मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के लिए 400 करोड़, अयोध्या क्षेत्र में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिये 150 करोड़ रुपये, मथुरा के लिए 125 करोड़ व नैमिषारण्य के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था. धर्मार्थ कार्य के तहत बांके बिहारी मंदिर मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के निर्माण के लिए भूमि क्रय के लिए 100 करोड़ व निर्माण के लिए 50 करोड़. 2024 में उत्तर प्रदेश में आए 65 करोड़ से अधिक पर्यटक, विदेशियों की संख्या 14 लाख
UP Budget LIVE: अल्पसंख्यक कल्याण के लिए योगी सरकार का बजट
अल्पसंख्यक समुदाय के विकास एवं उत्थान हेतु वित्तीय वर्ष 2025-2026 में 1998 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की गई है.अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं को पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 365 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
UP Budget LIVE: अल्पसंख्यक कल्याण के लिए योगी सरकार का बजट
अल्पसंख्यक समुदाय के विकास एवं उत्थान हेतु वित्तीय वर्ष 2025-2026 में 1998 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की गई है.अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं को पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 365 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
UP Budget 2025 LIVE: स्टेट कैपिटल रीजन बनेगा, लखनऊ-हरदोई से सीतापुर उन्नाव तक को फायदा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सटे जिलों को करते हुए स्टेट कैपिटल रीजन के लिए बजट में घोषणा की गई है. इसके लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. दिल्ली एनसीआर तर्ज पर SCR यानी स्टेट कैपिटल रीजन बनाया जाएगा. स्टेट कैपिटल रीजन में 6 जिले क्रमश: लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली तथा उन्नाव शामिल होंगे.
UP Budget 2025 LIVE: योगी सरकार चार बड़े एक्सप्रेसवे का ऐलान
यूपी में 4 नए एक्सप्रेस-वे बनेंगे
एक्सप्रेस-वे के लिए 900 करोड़ की व्यवस्था
हरदोई से फर्रुखाबाद तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे
विंध्य एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखंड रीवा एक्सप्रेस-वे के लिए 50 करोड़
डिफेंस कॉरीडोर परियोजना के लिए 461 करोड़
आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स सिटी के लिए 5 करोड़
CM युवा स्वरोजगार योजना के लिए 225 करोड़
UP Budget 2025 LIVE: यूपी बजट की प्रमुख बातें
CM युवा उद्यमी विकास अभियान को 1000 करोड़
टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए 300 करोड़
वस्त्र गारमेन्टिंग पॉलिसी के लिए 150 करोड़
पॉवरलूम विद्युत फ्लैट रेट योजना को 400 करोड़
खादी विपणन विकास योजना को 32 करोड़
माटी कला बोर्ड के संचालन हेतु 11.50 करोड़
नॉर्थ साउथ कॉरिडोर के लिए 200 करोड़
प्रदेश में पुलों के निर्माण के लिए 1450 करोड़
राजमार्गों के चौड़ीकरण के लिए 2900 करोड़
सड़कों के रखरखाव के लिए 3000 करोड़
सड़क निर्माण के लिए 2800 करोड़
ग्रामीण सेतुओं के निर्माण के लिए 1600 करोड़
बाईपास, रिंगरोड निर्माण के लिए 1200 करोड़
UP Budget LIVE updates: यूपी बजट की खास बातें
रोड सेफ्टी के लिए 250 करोड़ की व्यवस्था
किसानों को मुफ्त सिंचाई के लिए 1300 करोड़
नलकूपों के पुनर्निर्माण के लिए 200 करोड़
जल जीवन मिशन के लिए 4500 करोड़
CM लघु सिंचाई योजना के लिए 1100 करोड़
पम्प स्टोरेज जल विद्युत परियोजना के लिए 50 करोड़
जालौन में सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना होगी
जालौन को 500 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजना
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates:योगी सरकार का सुपर बजट
आयुष्मान कार्ड बनाने में यूपी अव्वल
3 शहरों को सरकार का तोहफा
निवेश के लिए कई नीतियां का ऐलान हुआ
UP Budget 2025 Live: बांके बिहारी मंदिर और मिर्जापुर विंध्यवासिनी मंदिर को बजट
बांके बिहारी महाराज मंदिर मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के निर्माण हेतु भूमि खरीद के लिए 100 करोड़ रुपये तथा निर्माण हेतु 50 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान प्रस्तावित है. मिर्जापुर के त्रिकोणीय क्षेत्र में माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर, माँ अष्टभुजा मन्दिर, मां काली खोह मन्दिर के परिक्रमा पथ एवं जन सुविधा स्थलों को विकसित किये जाने हेतु भूमि खरीदने के लिए सौ करोड़ रुपये और 100 करोड़ रुपये का प्रावधानहै.
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates:योगी सरकार का 9वां बजट पेश
AI पर विशेष ध्यान दिया जा रहा
लखपति महिला योजना में चयन
2 लाख से अधिक दीदी लखपति दीदी
प्रतियोगी छात्रों के घर के पास कोचिंग सुविधा
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates:योगी सरकार का 9वां बजट पेश
योगी 2.0 का चौथा बजट
हर वर्ग के लिए सौगात की बरसात
RBI ने यूपी की सफलता पर मुहर लगाई - सुरेश खन्ना
'हमने प्रदेश की अर्थव्यवस्था दोगुनी की'
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates: महाकुम्भ-2025 का भव्य आयोजन
इस वर्ष परम पावन तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 का भव्य आयोजन हो रहा है. हम सभी जानते हैं कि महाकुम्भ 144 वर्षों में आता है.यह हम सभी के लिये ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारत देश और पूरे विश्व के लिये परम सौभाग्य का विषय है कि हम अपने जीवनकाल में आस्था, संस्कृति और मानवता के समागम के इस महापर्व के भागी बन सके. कुम्भ का वर्णन ऋग्वेद एवं अथर्ववेद में मिलता है. यह भारत की प्राचीन सांस्कृतिक एवं धार्मिक अक्षुण्णता का परिचायक है.
हमारी प्राचीन आस्था, धर्म और संस्कृति के प्रतीक कुम्भ योग को अनादिकाल से सर्वश्रेष्ठ साक्षात मुक्ति पद की संज्ञा दी गई है.महाकुम्भ में देश-विदेश से आये लगभग 53 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया. यह सम्पूर्ण विश्व में मनुष्यों का विशालतम समागम था, जिसके मध्य एवं कुशल आयोजन की सराहना सभी ने मुक्तकंठ से की. सम्भवतः इस सदन में उपस्थित सम्मानित सदस्यों ने मानवता के इस महापर्व में प्रतिभाग किया होगा.
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates:यूपी देश का ग्रोथ इंजन बन रहा है. प्रदेश की छवि सुधर गई है. यूपी के प्रोडक्ट विदेश पहुंच रहे हैं. सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी को अग्रमि श्रेणी में रखा गया है. यूपी में काम काज बढ़ रहा है. निवेश सारथी, निवेश योजना लाए. नीति आयोग ने यूपी की तारीफ की. पूंजीगत राजकोषिय घाटा बढ़ने नहीं दिया गया. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बन रहे.छात्राओं के लिए स्कूटी योजना है. हायर एजुकेशन के लिए सरकारी स्कीम, यूपी में स्मार्ट क्लास बन रही हैं. मेधावी छात्राओं को फायदा हो रहा है. ग्रामीण इलाकों में ऑनलाइन लेनदेन बढ़ रहा है. उज्जवला योजना में दो सिलेंडर.
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates: यूपी देश का ग्रोथ इंजन बन रहा है. प्रदेश की छवि सुधर गई है. यूपी के प्रोडक्ट विदेश पहुंच रहे हैं. सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी को अग्रमि श्रेणी में रखा गया है. यूपी में काम काज बढ़ रहा है. निवेश सारथी, निवेश योजना लाए. नीति आयोग ने यूपी की तारीफ की. पूंजीगत राजकोषिय घाटा बढ़ने नहीं दिया गया.
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates: यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, "राज्य का बजट युवाओं के हित में होगा। किसान, आम आदमी, इंफ्रास्ट्रक्चर, विकास पर होगा।
लखनऊ से इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर
थोड़ी देर में योगी कैबिनेट की बैठक
कैबिनेट बैठक में लगेगी बजट पर मुहर
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे बजट #ZeeUPUK #sureshkhanna #FinanceMinister #Budget2025 #CMYogi @Kundan_Jamaiyar @vishals12517801 pic.twitter.com/7HO7rIgE1m— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 20, 2025
UP Budget 2025 Live Updates: यूपी का बजट आज होगा पेश
आम लोगों के लिए खास होगी सौगात !
देखिए बजट पर वित्त मंत्री ने क्या कहा ?
यूपी का बजट आज होगा पेश
आम लोगों के लिए खास होगी सौगात !
देखिए बजट पर वित्त मंत्री ने क्या कहा ? #ZeeUPUK #sureshkhanna #FinanceMinister #Budget2025 #CMYogi @Kundan_Jamaiyar @vishals12517801 pic.twitter.com/92BWB3jzkE— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 20, 2025
UP Budget LIVE Update : आज पेश होगा उत्तराखंड का बजट
UP Budget LIVE Update : आज पेश होगा उत्तराखंड का बजट | UP Budegt Session | ZEE UPUK | https://t.co/XeXpNI49uD
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 20, 2025
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने की पूजा
विधानमंडल में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पूजा अर्चना की
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates: महाकुंभ हादसे का मुद्दा
विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में विपक्ष ने महाकुंभ हादसे का मुद्दा उठाया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सहित विपक्षी दलों को खूब धोया. सीएम ने कहा कि अब तब 56.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
UP Budget 2025 Live Updates: इस बजट में विकास के योगी मॉडल की छाप दिखेगी. मध्यवर्ग, युवा, किसान और महिलाएं बजट के फोकस में होंगी.माना जा रहा है कि 2027 के चुनावों की छाप इस बजट में दिख सकती है. इस बजट में कृषि, उद्योग और बुनियादी विकास के साथ इस बजट में तकनीकी पर जोर रहेगा.
UP Budget 2025 Live Updates:आज पेश होगा यूपी का बजट
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे बजट
सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates: यूपी के दसवीं और इंटरमीडिएट स्कूलों में 5 हजार से ज्यादा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग से करने का फैसला किया जा सकता है. महिलाओं को भी खास योजना का तोहफा मिल सकता है.
UP Budget 2025 Live Updates:आज पेश होगा यूपी का बजट
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे बजट
सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे बजट
सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates: यह बजट गरीबों और किसानों का बजट होगा- केशव प्रसाद मौर्य
UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज पेश होने वाले बजट को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा है कि यह बजट गरीबों और किसानों का बजट होगा.
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates: अकुशल श्रमिकों के लिए योजना
यूपी में अनस्किल्ड श्रमिकों की संख्या करीब 3 करोड़ से ज्यादा है. सूत्रों की मानें तो इनकी और परिवार की मदद के लिए सरकार की ओर से किसी योजना का ऐलान किया जा सकता है.
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates: आज पेश होगा यूपी का बजट
पर्यटन क्षेत्र में बड़ी घोषणा संभव
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे बजट
सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री
आज पेश होगा यूपी का बजट
पर्यटन क्षेत्र में बड़ी घोषणा संभव
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे बजट
सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री#BudgetSession #SureshKhanna #YogiGovernment @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/7Aepmjb7Zy— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 20, 2025
UP Budget 2025 Live Updates:मुफ्त बिजली
प्राइवेट ट्यूबबेल पर मुफ्त बिजली का वादा किया गया था. बजट में इसको मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा गर्मियों में बिजली सप्लाई के लिए 2 हजार करोड़ का बजट हो सकता है.
UP Budget 2025 Live Updates: आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को करीब 2 हजार करोड़ का बजट मिल सकता है. जबकि मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण) के लिए 800 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की जा सकती है.
UP Budget 2025 Live Updates: टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण में युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान हो सकता है.
UP Budget 2025 Live Updates: लखनऊ मेट्रो का विस्तार
लखनऊ में मेट्रो रेल का विस्तार करने के लिए बजट का ऐलान किया जा सकता है. बता दें कि मुंशीपुलिया से जानकीपुरम तक 6.450 किमी. लंबी लाइन का विस्तार किया जाना है. कुल 6 कॉरिडोर का निर्माण किये जाने की तैयारी है.
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates: योगी सरकार पेश करेगी अपना 9वां बजट, आठ लाख करोड़ के बजट का अनुमान
प्रयागराज और वाराणसी को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र बनाने की तैयारी है. इसमें सात जिलों को शामिल किया जाएगा. बजट में इसको लेकर भी ऐलान हो सकता है.
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates: विंध्य एक्सप्रेसवे के लिए बजट में फंड का ऐलान किया जा सकता है. प्रयागराज से मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र तक 320 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाना है. इसकी अनुमानित लगात करीब 24 हजार करोड़ रुपये हैं.
UP Budget 2025 Live Updates: एक्सप्रेसवे से मेट्रो के विस्तार तक, यूपी बजट में योगी सरकार कर सकती है ये 10 बड़े ऐलान
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. 20 फरवरी, गुरुवार को बजट पेश किया जाएगा. यूपी बजट से बड़े तोहफों की उम्मीद प्रदेश के लोग कर रहे है.
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates: जयवीर सिंह कैबिनेट मंत्री यूपी पर्यटन मंत्री टिकटैक
आज बजट में पर्यटन की दृष्टि से बड़ी घोषणा की जा सकती है. लगातार काशी मथुरा अयोध्या में जिस तरह से भीड़ आ रही है पर्यटकों की उसको लेकर भी कुछ बड़ी घोषणा की जा सकती है। बजट में पर्यटन पर पूरी तरह से फोकस किया जाएगा. रेखा जी को मुख्यमंत्री बना कर प्रधानमंत्री जी ने नारी शक्ति का एक और उदाहरण दिया है
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates: योगी सरकार आज पेश करेगी अपना 9वां बजट
आठ लाख करोड़ के बजट का अनुमान. इस बजट में विकास के योगी मॉडल की छाप दिखेगी. मध्यवर्ग, युवा, किसान और महिलाएं बजट के फोकस में होंगी
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates: बौद्ध सर्किट के विकास के लिए हो सकती है ऐलान
बौद्ध सर्किट के विकास को रफ्तार देने के लिए बजट की घोषणा हो सकती है. बता दें कि प्रदेश में कपिलवस्तु, कौशांबी, कुशीनगर, श्रावस्ती, संकिसा और सारनाथ सहित 6 प्रमुख बौद्ध स्थल हैं।
Uttar Pradesh Budget 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश सरकार 2.0 का चौथा बजट 20 फरवरी 2025 को पेश होगा. इसमें गरीबों की पक्की छत के लिए 2000 करोड़ का बजट मिलने की उम्मीद है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.