Agra Latest News: उत्तरप्रदेश के लखनऊ से एक अच्छी खबर सामने आई है. जिसमें सरकार ने कानपुर और आगरा में दो लेदर फुटवियर पार्क का तोहफा दिया है और विकास के लिए 20 लाख रुपये के टोकन राशि की व्यवस्था की गई है.
Trending Photos
Agra News Hindi: उत्तरप्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें सरकार ने बजट में कानपुर और आगरा में दो लेदर फुटवियर पार्क का तोहफा दिया है. इसके लिए सरकार ने एलान किया है कि वे 300-300 एकड़ जमीन देगी. बजट में सकार ने दोनों पार्कों के विकास के लिए 20 लाख रुपये के टोकन राशि की व्यवस्था की गई है. और लेदर पार्क की व्यवस्था केंद्र सरकार के बजट में किया गया था.
प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया
ये बाजार 12 फीसदी प्रति वर्ष की दर से बढ़ रहा है. यहीं वजह है कि दोनों लेदर पार्क में फुटवियर की इकाइयों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. इसमें लेदर के साथ-साथ नॉन लेदर फुटवियर इकाइयों को भी शुरू किया जाएगा उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 6000 करोड़ का पैकेज देने का एलान किया था. कानपुर, उन्नाव, आगरा और नोएडा इंडस्ट्री के प्रमुख नोड हैं. इनके जरिए 2030 तक प्रति वर्ष चार हजार करोड़ रुपये की विकास का अनुमान है.
परिषद के चेयरमैन आरके जालान ने बताया
चर्म निर्यात परिषद के चेयरमैन ने बताया कि इन पार्कों से महिलाओं को प्रशिक्षण व प्रतिभागी बनाने में बड़ी मदद मिलेगी. सीएम योगी के नजरिए के अनुसार यूपी में नए लेदर पार्क बनेंगे. जहां चमड़ा बनाने का कारखाना नहीं बल्कि उत्पाद तैयार किए जाएंगे. लेदर के नए क्लस्टर विकसित होंगे, जिनसे नए जिलों को अधिक लाभ मिलेगा. चर्म निर्यात परिषद के पूर्व चेयरमैन मुख्तारुत अमीन ने सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि लेदर और नॉन लेदर को एक ही श्रेणी में रखने फुटवियर और निर्माण प्रक्रिया में तेजी आएगी.
यह भी पढ़ें - आगरा का कोठी मीना बाजार हमें दे दो, ताजमहल से भी खूबसूरत स्मारक बना देंगे, महाराष्ट्र सीएम ने योगी से मांगा तोहफा
यह भी पढ़ें - Taj Mahotsav 2025: आगरा में 'महाकुंभ' सा नजारा, ताज महोत्सव में जुटे हजारों देसी-विदेशी सैलानी