Noida Latet News: उत्तरप्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पति पत्नी मॉरीशस हनीमून मनाने के लिए जाते है. इसी दौरान महिला को अपने पति की शारीरिक कमजोरी का पता चल जाता है. जानिए पूरा मामला क्या है.?
Trending Photos
Noida News Hindi : उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन हनीमून मनाने मॉरीशस गए, लेकिन वहां कहानी कुछ और निकली. वहां पत्नी को पति के शारीरिक कमजोरियों के कारण नपुंसक होने की बात पता चली तो उसके होश उड़ गए. पति ने मामला संभालने और किसी को न बताने का भरसक प्रयास किया, लेकिन बीवी भड़क गई. दोनों डॉक्टर के पास भी गए, लेकिन मामला और बिगड़ गया.
अधिक दहेज की मांग करते थे
दादरी क्षेत्र के रहने वाले युवती ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी नवंबर 2023 में नोएडा के रहने वाले एक युवक से हुई थी. माता-पिता ने अपनी हेसियत के अनुसार दहेज दिया था. शादी के बाद ही ससुराल पक्ष के लोग अधिक दहेज की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर मुझे प्रताड़ित करने लगे. युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन बाद वह पति के साथ हनीमून मनाने मॉरीशस गईं थी. आरोप है कि वहां पति ने शराब पीकर हंगामा किया था उस दौरान युवती को पता चला कि पति शारीरिक रूप से कमजोर है.
खर्च के नाम पर मांगे पांच लाख रुपए
हनीमून से वापस लौटने के बाद ससुराल पक्ष ने खर्च के नाम पर पांच लाख रुपए मांगे. रुपए न मिलने पर मारपीट की गई. यही नहीं महिला अपने पति को लेकर एक डॉक्टर के पास भी गई थी. जहां डॉक्टर ने पति का इलाज शुरू कर दिया, लेकिन पति ने दवा खाने के बजाय अधिक शराब पीना शुरू कर दिया. ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने पति की कमजोरी की बात किसी और को न बताने के लिए दबाब बनाया था.
पति समेत छह पर मुकदमा
महिला ने आरोप लगाया है कि जेठ ने उसके साथ छेड़छाड़ की था. जब यह बात ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को बताई तो उन्होंने गला घोटकर हत्या का प्रयास किया था. इसके बाद वह मायके पहुंच गईं. ससुराल पक्ष ने कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर पति के साथ छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - वैलेंटाइन डे को लेकर प्रेमिका से हुई अनबन, प्रेमी ने खुद को लगाई आग, गर्लफ्रैंड भी बुरी तरह झुलसी