Varanasi News: बच्चे-बूढ़े और बीमार न आएं काशी विश्वनाथ, महाशिवरात्रि पर महाकुंभ सा सैलाब, 32 घंटे लगातार चलेगा दर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2655048

Varanasi News: बच्चे-बूढ़े और बीमार न आएं काशी विश्वनाथ, महाशिवरात्रि पर महाकुंभ सा सैलाब, 32 घंटे लगातार चलेगा दर्शन

Kashi Vishwanath Mandir News: महाशिवरात्रि पर 12 साल बाद नागा साधु भी काशी विश्‍वनाथ के दर्शन करेंगे. काशी विश्‍वनाथ मंदिर प्रशासन ने महाशिवरात्रि में बाबा विश्‍वनाथ दर्शन को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. 

Kashi Vishwanath Temple

Kashi Vishwanath Mandir Darshan: प्रयागराज महाकुंभ जैसा नजारा इन दिनों वाराणसी में भी दिख रहा है. महाकुंभ से लौटे नागा साधुओं ने काशी में डेरा डाल लिया है. महाशिवरात्रि में नागा साधु-संन्‍यासी को बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन के लिए अलग से व्‍यवस्‍था की जाएगी. वहीं, बाबा के भक्‍त लगातार 32 घंटों तक काशी विश्‍वनाथ के दर्शन कर सकेंगे. काशी विश्‍वनाथ मंदिर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. 

12 साल बाद नागा-साधु करेंगे बाबा के दर्शन 
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु काशी भी पहुंच रहे हैं. ऐसे में बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन के लिए लंबी कतारें लग रही हैं. महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने लगातार 32 घंटे तक दर्शन कराने का फैसला लिया है. वहीं, महाकुंभ से लौटे नागा साधु-संन्‍यासी भी महाशिवरात्रि पर बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन करेंगे. काशी विश्‍वनाथ मंदिर के सीईओ विश्‍वभूषण मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ की महाशिवरात्रि ऐतिहासिक होगी. 

32 घंटों तक लगातार होंगे दर्शन 
इस बार महाशिवरात्रि पर लगातार 32 घंटों तक बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन होते रहेंगे. वाराणसी में एक बार फ‍िर 12 साल बाद ऐसी शिवरात्रि होगी, जिसमें साधू-संन्‍यासी और नागा साधु भी बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे. उन्‍होंने बताया कि नागा साधुओं के दर्शन पूजन करने के दौरान आम श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि आम लोगों से अपील की जा रही है कि अशक्त जन यानी कि बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग जन बजाय मंदिर आने के लाइव स्‍ट्रीमिंग के जरिए दर्शन करें. 

लाइव स्‍ट्रीमिंग से दर्शन करें 
उन्‍होंने बताया कि काशी में कई जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. इससे श्रद्धालु बाबा का दर्शन सुगमता से कर सकेंगे. इसके अलावा जरूरी सूचनाओं का माइक से प्रसारण की भी व्यवस्था रहेगी. ताकि भटके और बिछड़े लोगों को खोजने में मदद की जा रही है. सीईओ ने आम श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे महाशिवरात्रि पर हो सके तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, यूट्यूब से भी लाइव श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन करें. 

सभी तरह के पास निरस्‍त रहेंगे 
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्‍वभूषण मिश्रा के मुताबिक, महाशिवरात्रि पर सभी प्रकार के पास, स्पर्श और वीआईपी दर्शन प्रतिबंधित रहेंगे. सभी प्रकार की आरती पर भी रोक रहेगी. बता दें कि महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. शिवरात्रि को देखते हुए वाराणसी में ट्रैफ‍िक प्‍लान भी तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Mahashivratri 2025: काशी में महाशिवरात्रि पर कुंभ जैसा मेला, हल्दी-संगीत से शिव-पार्वती विवाह, गौना-विदाई तक नोट कर लें सारी तिथियां

यह भी पढ़ें :  Masan Holi 2025: बनारस में कब होगी मसान होली, अघोरी-नागा साधु और किन्नर संग मनाएंगे भस्म उत्सव, 40 दिन चलेगा रंगों का त्योहार

Trending news