Uttarakhand Government Budget 2025 highlights: उत्तराखंड में धामी सरकार आज बजट पेश किया. उत्तराखंड का बजट GYAN पर आधारित है. G अर्थात गरीब कल्याण, Y अर्थात युवा, A अर्थात अन्नदाता, N अर्थात नारी.
Trending Photos
Uttarakhand Budget 2025 highlights: : उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार गुरुवार को कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में 1 लाख 1 हजार 175 करोड़ 33 लाख रुपए का बजट पेश किया. उत्तराखंड का बजट GYAN पर आधारित है. G अर्थात गरीब कल्याण, Y अर्थात युवा, A अर्थात अन्नदाता, N अर्थात नारी उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार एक लाख करोड रुपए से अधिक का बजट पेश किया गया. नीचे देखें बजट की बड़ी बातें.