Uttarakhand Budget 2025 highlights: उत्तराखंड के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, धामी सरकार ने गरीब, युवा,किसान और महिलाओं के लिए की घोषणाओं की बौछार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2653229

Uttarakhand Budget 2025 highlights: उत्तराखंड के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, धामी सरकार ने गरीब, युवा,किसान और महिलाओं के लिए की घोषणाओं की बौछार

Uttarakhand Government Budget 2025 highlights: उत्तराखंड में धामी सरकार आज बजट पेश किया. उत्तराखंड का बजट GYAN पर आधारित है. G अर्थात गरीब कल्याण, Y अर्थात युवा, A अर्थात अन्नदाता, N अर्थात नारी.

 

Uttarakhand Budget 2925 Live Updates
LIVE Blog

Uttarakhand Budget 2025 highlights: : उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार गुरुवार को कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में 1 लाख 1 हजार 175 करोड़ 33 लाख रुपए का बजट पेश किया. उत्तराखंड का बजट GYAN पर आधारित है. G अर्थात गरीब कल्याण, Y अर्थात युवा, A अर्थात अन्नदाता, N अर्थात नारी उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार एक लाख करोड रुपए से अधिक का बजट पेश किया गया. नीचे देखें बजट की बड़ी बातें.

  1. इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण और पूंजीगत परिव्यय में 14763 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जो अब तक सर्वाधिक है.
  2. ग्रामीण रोजगार के लिए मत्स्य विभाग की ट्राउट परियोजना के लिए 146 करोड रुपए.
  3. यूआईआईडीबी को हरिद्वार ऋषिकेश विकास के लिए 168.33 करोड रुपए.
  4. स्टार्टअप वेंचर फंड 20 करोड़ रुपए.
  5. प्रवासी उत्तराखंड परिषद एक करोड रुपए.
  6. स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के संचालन के लिए 6.5 करोड़.
  7. समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिए 30 करोड़ रुपए स्प्रिंग एंड रिजुवनेशन के लिए 125 करोड़ रुपए का प्रावधान. भारतीय न्याय संहिता के लिए 20 करोड़.
  8. जलवायु परिवर्तन शमन हेतु 60 करोड़ रुपए.
  9. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के लिए 178.83 करोड़ रुपए.

 

20 February 2025
10:45 AM

Uttarakhand Budget 2025 Live Updates: सदन में गूंजा आपदा मामला
उत्तराखंड बजट सत्र में एक बार फिर से आपदा का मामला सदन में गूंजा है । कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हरीश धामी ने सदन में नियम 58 के तहत आपदा के मुद्दे को उठाया। हरीश धामी ने कहा है की धारचूला क्षेत्र में आपदा पीड़ितों को अभी तक भुगतान नहीं हुए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद अधिकारी आपदा पीड़ितों के लिए गंभीर नहीं है.

 

09:30 AM

Uttarakhand Budget 2925 Live Updates: 1 लाख करोड़ हो सकता है बजट का आकार
बजट का आकार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहने का अनुमान है.

09:06 AM

Uttarakhand Budget 2925 Live Updates: 12.30 बजे पेश होगा बजट
20 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे उत्तराखंड वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा.

 

09:04 AM

Uttarakhand Budget 2925 Live Updates: 2027 चुनाव की दिख सकती है झलक
धामी सरकार के इस बजट में साल 2027 के विधानसभा चुनाव की झलक देखने को मिल सकती है.

 

08:26 AM

Uttarakhand Budget 2925 Live Updates:  भू कानून होगा लागू
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट ने बुधवार को भू-कानून को मंजूरी दे दी. प्रदेश में इस कानून की मांग लंबे समय से उठ रही थी. धामी सरकार ने इस कानून को बजट सत्र में पेश करने का निर्णय लिया है, ताकि इसे लागू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके.

08:03 AM

Uttarakhand Budget 2925 Live Updates: हो सकती है घोषणाओं की बौछार
बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और किसानों को बड़ी सौगात दे सकती है.

 

07:39 AM

Uttarakhand Budget 2025 Live Updates:आज पेश होगा बजट
देहरादून उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन सदन में वित्त मंत्री आज पेश करेंगे वित्तीय वर्ष 2025 - 26 का बजट दोपहर 12:30 बजे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पेश करेंगे बजट लगभग 1 लाख करोड मूल्य का हो सकता है बजट.

Trending news