Mahakumbh 2025 Highlights Updates: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब कायम, क्या राहुल-प्रियंका करेंगे संगम स्नान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2653163

Mahakumbh 2025 Highlights Updates: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब कायम, क्या राहुल-प्रियंका करेंगे संगम स्नान

Maha Kumbh Mela 2025 Highlights  Updates: महाकुंभ में 39वें दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है. अब तक 57 करोड़ के करीब श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है. आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी महाकुंभ आ सकते हैं. जानिए महाकुंभ से जुड़ी पल-पल की अपडेट

Mahakumbh 2025 Live Updates
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Highlights Updates: महाकुंभ में 39वें दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब थमा नहीं है. अब तक 57 करोड़ के करीब श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी महाकुंभ आकर संगम में डुबकी लगाने की संभावना है. महाशिवरात्रि के साथ ही कुंभ समाप्त हो जाएगा. इन दिनों श्रद्धालुओं के आने से प्रयागराज में रेला अभी भी दिख रहा है. 

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

20 February 2025
23:04 PM
21:25 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 58 करोड़ पार

20 फरवरी 2025 तक संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 58.03 करोड़ से अधिक हो गई है. आज अब तक 1.28 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. 19 फरवरी 2025 तक यह आंकड़ा 56.75 करोड़ था. 

20:29 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में 50 लाख से अधिक नेपाली श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज में जारी महाकुंभ के दौरान नेपाल के जनकपुर से आए 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. नेपाल में महाकुंभ को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. श्रद्धालु जनकपुर से पवित्र अक्षत (चावल) और अन्य धार्मिक वस्तुएं लेकर आए हैं, जिन्हें बड़े हनुमान जी को अर्पित किया गया. साथ ही, वे संगम का गंगाजल और मिट्टी अपने साथ लेकर जा रहे हैं, जिसे वे आध्यात्मिक विरासत मानते हैं. 

20:09 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में महिलाओं के स्नान के वीडियो टेलीग्राम पर बिके, यूपी पुलिस ने शुरू की जांच

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने गईं महिलाओं और लड़कियों के निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो तब रिकॉर्ड किए गए जब महिलाएं गंगा स्नान कर रही थीं या कपड़े बदल रही थीं. चौंकाने वाली बात यह है कि ये वीडियो टेलीग्राम पर बेचे जा रहे हैं और मेटा के प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद हैं. इस गंभीर मामले को लेकर यूपी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्रशासन साइबर अपराधियों पर कार्रवाई करने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए कड़े कदम उठा रहा है.

20:06 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates:   महाकुंभ में महिलाओं से 'वीडियो साज़िश'!
DIG महाकुंभ ने लिया बड़ा एक्शन
13 FIR, 113 लोग चिन्हित...होगा एक्शन 

17:41 PM

Kumbh News LIVE: महाकुंभ स्नान करने वालों की संख्या 58 करोड़ के करीब

आज कुल तीर्थयात्री स्नान (Pilgrims Total snan) - 1.15 करोड़
कुल स्नान अब तक-  56.75 करोड़
महाशिवरात्रि तक यह आंकड़ा 60 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है

16:53 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  शांडिल्य महाराज ने दरोगा पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, ADG-IG से की शिकायत

जगतगुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महाराज ने सेक्टर-11 के साधु कुटी थाना क्षेत्र में दरोगा रमेश चंद्र पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. इस दौरान कहा कि पुलिस उनकी गाड़ियों को बेवजह रोकती है और गलत व्यवहार करती है. इसको लेकर उनकी पुलिस से कहासुनी भी हुई. महाराज ने ADG और IG से मिलकर आरोपी दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

16:40 PM

Mahakumbh LIVe updates: 57 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के बाद भी शुद्ध है गंगाजल 

मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम संग वैज्ञानिक विमर्श करने वाले पद्मश्री अजय सोनकर ने प्रयोगशाला में साबित कर दिखाया गंगा जल सबसे शुद्ध है.गंगा नदी के जल की शुद्धता पर सवाल उठाने वालों को देश के शीर्ष वैज्ञानिक ने प्रयोगशाला में झूठा साबित किया. अपने सामने गंगा जल लेकर प्रयोगशाला में जांचने की दी खुली चुनौती. गंगा जल लें और प्रयोगशाला में जांचकर संतुष्ट हो जाएं. सीप के टिश्यू कल्चर को अंडमान से दो हजार किमी दूर मोती बनाकर दुनिया में तहलका मचाने वाले प्रयागराज के वैज्ञानिक का बड़ा खुलासा. वैज्ञानिक ने संगम-अरैल समेत पांच घाटों से गंगाजल इकट्ठा कर जांच की. गंगा जल की अम्लीयता (पीएच) सामान्य से बेहतर है और उसमें किसी भी प्रकार की दुर्गंध या जीवाणु वृद्धि नहीं पाई गई। विभिन्न घाटों पर लिए गए सैंपल को प्रयोगशाला में 8.4 से लेकर 8.6 तक पीएच स्तर का पाया गया, जो काफी बेहतर माना गया है.

fallback

 

15:22 PM

Kumbh LIVE updates: महाकुंभ को लेकर उत्साह कायम

 

 

13:06 PM

Mahakumbh LIVe updates: UP STF प्रमुख अमिताभ यश ने सपत्नीक संगम स्नान किया

प्रयागराज महाकुंभ में यूपी पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर)  और IPS अमिताभ यश ने संगम स्नान किया. उनकी आईएफएस पत्नी रेणु सिंह और बच्चों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई.

fallback

 

13:04 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 56 करोड़ के पार

महाकुंभ में अब एक हफ्ता से भी कम का वक्त बचा है. इसमें स्नान करने वालों की संख्या 56 करोड़ के पार कर गई है. आज भी बड़ी संख्या में वीआईपी घाट पर पहुंच रहे हैं. इसमें राहुल गांधी-प्रियंका गांधी के भी आने की संभावना है.

 

12:08 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं का आना जारी
त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनने के लिए श्रद्धालुओं भीड़ लगातार आ रही है. महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा.

 

11:13 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में लापता श्रद्धालु की तलाश
महाकुंभ में उत्तराखंड से आया एक श्रद्धालु लापता हो गया है. 17 फरवरी से यह श्रद्धालु लापता है. जिसकी तलाश में उसके परिवार के लोग महाकुंभ क्षेत्र में घूम रहे हैं.

11:01 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं की कार बेकाबू होकर सड़क पर पलटी
महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, कार सवार 5 स्नानर्थी घायल, पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल, 5 घायलों में 3 को जिला अस्पताल किया गया रेफर, लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे कार सवार, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ननकू का पुरवा व जमुनियाहार गांव के बीच स्थित बाईपास का मामला

10:49 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: आज 40 VVIP करेंगे संगम में स्नान 
भारत समेत अन्य देशों के 40 से ज्यादा VVIP आज संगम में डुबकी लगाएंगे. पूरे स्नान पर्व के दौरान यह पहली बार है कि इतने ज्यादा VVIP मेले में आ रहे हैं.

10:31 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ पहुंचे मंत्री गिरिराज सिंह का बयान
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि महाकुंभ में इससे उत्तम व्यवस्था हो ही नहीं सकती है. साफ-सफाई है, 60 करोड़ लोग आ गए हैं. मोदी-योगी का राज है, कहीं कुछ दिक्कत नहीं है.

10:22 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 26 फरवरी को खत्म होगा महाकुंभ
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनने के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है. मेला 26 फरवरी तक चलेगा. मेला खत्म होने में 6 दिन और बचे हैं. अब तक करीब 57 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

09:48 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: कानपुर की ओर से आ रही गाड़ियों की कतार
कानपुर की ओर से आने वाली गाड़ियों की सुलेम सराय में गाड़ियों की कतार लगी हुई है. यहां सुबह से ही गाड़ियां रेंग रही हैं.

09:24 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: कुंभ को लेकर ट्रेनों में भीड़

09:23 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज में VIP कल्चर से लगी गाड़ियों की कतार
प्रयागराज में कुंभ मेला क्षेत्र में VIP कल्चर की वजह से नो व्हीकल जोन है. फिर भी कारों की एंट्री दी जा रही है. जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.

09:00 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: शहर के बाहर की पार्किंग में रोके जा रहे वाहन
प्रयागराज के बाहर की पार्किंग में ही वाहनों को रोक जा रहा है. वहां से शटल बस और ई-रिक्शा से श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं.

08:55 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज पहुंच रही महाराष्ट्र कैबिनेट
आज महाराष्ट्र की कैबिनेट प्रयागराज पहुंच रही है. वह संगम में डुबकी लगाएगी.  

08:42 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज एयरपोर्ट से कितने विमानों की आवाजाही?
प्रयागराज एयरपोर्ट से अब तक 254 विमानों की आवाजाही रिकॉर्ड हुई है. इसमें 134 शेड्यूल और 120 नॉन शेड्यूल विमान रहे. इन सभी विमानों से 23,196 यात्रियों का आवागमन हुआ. 1 जनवरी 2019 से शुरू हुए एयरपोर्ट में यात्रियों और विमानों की आवाजाही की.

08:40 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज में हल्के बादल छाए 
प्रयागराज में आज हल्के बादल छा गए हैं. बीच-बीच में हल्की धूप निकल रही है. न्यूनतम तापमान 16 डिग्री है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. 

08:37 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द
महाकुंभ में भीड़ की वजह से प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द की गई है. 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. प्रशासन का अनुमान है कि शुक्रवार से महाकुंभ में भीड़ और ज्यादा बढ़ेगी. यह महाकुंभ का आखिरी वीकेंड है.

08:35 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: अब तक करीब 57 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान
महाकुंभ में अब तक करीब 57 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. संगम तट पर भीड़ न हो, इसलिए सुबह से पुलिस श्रद्धालुओं से स्नान करके वहां से हटने की अपील कर रही है.

08:05 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़
महाकुंभ के 39वें दिन भी आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ कम नहीं हो रही है. मेला समापन की ओर है. फिर भी श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर दिन ऐसा लगता है कि मानो मौनी अमावस्या वाली भीड़ वापस आ गई है. प्रयागराज की गलियों सड़कों से संगम की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं स्नानार्थियों की संख्या में लगातार इजाफा होता दिख रहा है. चारों तरफ हर और केवल श्रद्धालु और स्नानार्थी ही नजर आ रहे हैं.

07:48 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: संगम में डुबकी के लिए उत्साह

07:47 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ से सफाई कर्मी का वीडियो आया सामने
महाकुंभ में काम करने वाले सफाई कर्मी का वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने से महाकुंभ में काम कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई तनख्वाह नहीं मिली. चाय पानी के लिए लोगों से पैसे मांगने को मजबूर हैं.

06:48 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:यूनेस्को के निदेशक ने संगम में लगाई डुबकी
यूनेस्को के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक टिम कर्टिस महाकुंभ पहुंचे. यहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. जिसके बाद उन्होंने बताया कि यूनेस्को शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के समाधान और वैश्विक शांति को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है.

06:48 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: शिवरात्रि स्नान तक पहुंचेंगे 65 करोड़ श्रद्धालु?
प्रयागराज और उसके आस-पास के इलाके अब भी जाम से जूझ रहे हैं. श्रद्धालुओं को महाकुंभ तक पहुंचने के लिए करीब 10 से 12 किमी. तक की दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है. इस बार शिवरात्रि स्नान तक करीब 65 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. 

06:38 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण की प्रतिक्रिया
स्नानार्थियों के वीडियो के दुरुपयोग को लेकर महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने  बताया कि पाकिस्तान से जुड़े एक वीडियो को कुंभ क्षेत्र का बताकर पोस्ट करने को लेकर सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. स्नानार्थियों के वीडियो के दुरुपयोग को लेकर भी FIR दर्ज की गई है.

06:33 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब
महाशिवरात्रि के करीब आते मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ पहले से ही है. संगम समेत सभी 12 घाटों पर भोर से ही स्नान और दान का सिलसिला शुरू हो गया है. आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे हैं. भीड़ के चलते प्रयागराज में 8वीं तक के सभी स्कूल आज तक बंद हैं.

fallback

06:18 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी खबर
स्नानार्थी महिलाओं के अमर्यादित वीडियो और फोटो बेचने वालों पर एफआईआर, महाकुंभ नगर कोतवाली में दो सोशल साइट्स पर दर्ज हुई एफआईआर, डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर दर्ज हुई एफआईआर, स्नान करने और कपड़े बदलने के वीडियो अपलोड किए जाने के बाद सक्रिय हुई पुलिस, महिलाओं की निजता और गरिमा को आहत करने पर दर्ज हुई एफआईआर, पुलिस के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

06:16 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: अजय राय ने किया कुंभ स्नान 
संगम में लगाई आस्था की डुबकी 
'महाकुंभ में व्यवस्थाएं बहुत खराब'
सीएम योगी पर साधा निशाना 

fallback

06:15 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: मंत्री रविंद्र जायसवाल का बयान 
'संपत्ति में बढ़ेगा महिलाओं का अधिकार'
'विपक्ष महाकुंभ को बदनाम कर रहा'

06:13 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: राहुल-प्रियंका गांधी आज आ सकते हैं महाकुंभ
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, उनकी बहन और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के आज महाकुंभ आने की संभावना है. वहीं, प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा भी महाकुंभ में डुबकी लगा सकते हैं.

06:11 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ का 39वां दिन आज
आज महाकुंभ का 39वां दिन है. ऐसे में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला भी जारी है. अब तक 56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है. श्रद्धालुओं के आने से प्रयागराज में लंबे-लंबे जाम लग रहे हैं.

Trending news