UP School Holidays: महाकुंभ में एक बार फिर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच गई है. प्रयागराज और वाराणसी जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी को और बढ़ा दिया है. अभी तक 16 फरवरी तक स्कूल बंद किए गए थे.
Trending Photos
Uttar Pradesh School Holiday Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वाराणसी में भी भीड़ के चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है. अयोध्या में भी ऐसी स्थिति बनी हुई है. यह फैसला तब लिया गया है, जब सोमवार यानी 17 फरवरी से स्कूल खुलने वाले थे.
भीड़ के चलते 20 फरवरी तक स्कूल बंद
प्रयागराज में रविवार को चारों तरफ लंबा जाम लग गया. वाहनों की कतारें लग गईं. मेला प्रशासन का कहना है कि एक बार फिर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. शहर में जाम को देखते हुए प्रयागराज में नर्सरी से 8वीं तक स्कूल 20 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं. बीएसए प्रवीण कुमार ने बताया कि डीएम रवींद्र कुमार के निर्देश पर कक्षा एक से आठवीं तक स्कूलों को 20 फरवरी तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. 21 फरवरी से स्कूल खुलेंगे.
प्रयागराज में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन होगा
बीएसए ने बताया कि छुट्टी के दौरान स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन जारी रहेगा. टीचर स्कूल में आएंगे और वहीं से ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं. बता दें कि इससे पहले प्रयागराज में कक्षा एक से आठवीं तक स्कूल 16 फरवरी तक बंद किए गए थे. सोमवार यानी 17 फरवरी से स्कूल खुलने वाले थे कि इससे पहले जिलाधिकारी का नया आदेश आ गया.
वाराणसी में भी आठवीं तक स्कूल बंद किए गए
प्रयागराज महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालु काशी जा रहे हैं. ऐसे में काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच गई है. भीड़ के चलते वाराणसी में भी कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूल एक बार फिर 22 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं. वाराणसी जिलाधिकारी के मुताबिक, ऑनलाइन क्लासेस चलाने का निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि महाकुंभ से आ रही भीड़ के चलते शहर में जाम जैसी स्थिति बनी हुई है. इसके चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ स्नान ने बनाया 50 करोड़ का रिकॉर्ड, इन छह दिनों में ही 20 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में एक बार फिर वाहनों की नो एंट्री, प्रयागराज में दो दिनों के लिए नो व्हीकल जोन घोषित