दिल्‍ली भगदड़ हादसे में उन्‍नाव की 9 साल की बेटी की मौत, घर आने के लिए पहुंचे थे रेलवे स्‍टेशन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2649002

दिल्‍ली भगदड़ हादसे में उन्‍नाव की 9 साल की बेटी की मौत, घर आने के लिए पहुंचे थे रेलवे स्‍टेशन

Unnao News: दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म 14 पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है. इसमें उन्‍नाव की 9 साल की एक बेटी की भी मौत हो गई. 

Delhi Railway Station Stampede

Unnao News: दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन में हुई भगदड़ में मरने वालों में यूपी के उन्‍नाव की 9 साल की मासूम बच्‍ची भी है. मासूम की मौत के बाद पिता खुद के आंसू रोक नहीं पा रहे, हादसे के समय पिता अपनी बच्‍ची का हाथ पकड़े हुए थे. भीड़ देखकर वह परिवार सहित ट्रेन छोड़कर वापस घर जाने का फैसला कर लिया, लेकिन चंद मिनटों में मची भगदड़ ने उनकी बेटी को छीन ल‍िया. 

उन्‍नाव की 9 साल की आयु ने तोड़ा दम 
बता दें कि उन्‍नाव के रहने वाले ओपी सिंह अपने परिवार के साथ दिल्‍ली में रहते हैं. शनिवार रात को वह परिवार के साथ उन्‍नाव घर जा रहे थे. ओपी सिंह पत्‍नी अमिता और दो बेटियों 14 वर्षीय अनन्‍या और 9 वर्षीय आयु के साथ दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पहुंच गए. ओपी सिंह ने बताया कि टिकट कंफर्म था तभी घर जाने का फैसला किया. रेलवे स्‍टेशन पहुंचे तो प्‍लेटफार्म पर भारी भीड़ देखी. 

सीढ़ी चढ़ते समय भीड़ में दबे
ओपी सिंह ने बताया कि प्‍लेटफॉर्म 14 पर पत्‍नी और दोनों बेटियों के साथ पहुंच तो भीड़ देख पत्‍नी को बताया कि ट्रेन में चढ़ नहीं पाएंगे. साथ ही इतनी भीड़ में सीट पर सोने को भी नहीं मिलेगा. ऐसे में ओपी सिंह ने पत्‍नी और बच्‍चों के साथ दिल्‍ली वाले घर जाने का फैसला किया. ओपी स‍िंह ने कहा कि हम बच्‍चों का हाथ पकड़कर सीढ़ी चढ़ने लगे. इसी बीच भगदड़ मच गई. करीब पांच से 6 हजार की भीड़ में वह फंस गए. इसपर बेटियों से हाथ छूट गया. 

'पांच हजार की भीड़ बेकाबू हो गई'
ओपी सिंह के मुताबिक, सीढ़ी पर भारी भीड़ के चलते छोटी बेटी आयु के सिर पर एक लोहे की रॉड घुस गई. लहूलुहान देखकर उन्‍होंने चीख मचाई, लेकिन कोई नहीं सुना. इसके बाद उन्‍होंने किसी तरह बेटी को कलावती अस्‍पताल ले गए. चिकित्‍सकों ने देखकर बोला कि आपने देर कर दी, थोड़ा पहले लाना चाहिए था. 

Trending news