20 साल बाद शिव मंदिर में शुरू हुई पूजा पाठ, अमेठी में 120 साल पहले दलित परिवार ने कराया था निर्माण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2648943

20 साल बाद शिव मंदिर में शुरू हुई पूजा पाठ, अमेठी में 120 साल पहले दलित परिवार ने कराया था निर्माण

Amethi News: अमेठी के मुसाफ‍िरखाना कोतवाली क्षेत्र में विशेष समुदाय की बस्‍ती में शिव मंदिर में अतिक्रमण कर लिया गया था. अब तहसील प्रशासन की मदद से अतिक्रमण को हटा दिया गया है. 

Amethi shiv mandir

Amethi News: यूपी के अमेठी में विशेष समुदाय के बस्‍ती में कैद शिव मंदिर में पूजा पाठ शुरू कर दी गई है. मंदिर में पूजा पाठ के दौरान भारी संख्‍या में पीएसी को तैनात किया गया था. मंदिर पूजा पाठ शुरू होने से स्‍थानीय लोगों में उत्‍साह देखने को मिला. आरोप है कि विशेष समुदाय के बस्‍ती में बने इस शिव मंदिर पर 20 वर्षों से अवैध अतिक्रमण किया गया था. 

20 साल से था अत‍िक्रमण 
दरअसल, अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में 120 साल पहले एक दलित परिवार ने शिव मंदिर का निर्माण करवाया था. स्‍थानीय लोगों का आरोप है कि मंदिर विशेष समुदाय के बस्‍ती में होने के चलते पिछले 20 साल से मंदिर में अतिक्रमण कर लिया गया था. आरोप है कि इसके चलते लोग शिव मंदिर में पूजा पाठ नहीं कर पा रहे थे. स्‍थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत की गई. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. 

अतिक्रमण हटाकर साफ-सफाई कराई गई 
इसके बाद स्‍थानीय लोगों ने तहसील स्‍तर के अधिकारियों से अतिक्रमण की शिकायत की. तहसील प्रशासन ने शिवमंदिर से अतिक्रमण हटाकर साफ-सफाई कराई. इसके बाद रविवार को शिव मंदिर की सफाई कर पूजा पाठ का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव में पीएसी के अलावा भारी पुलिस फोर्स तैनात थी. 

हर-हर महादेव के जयकारों से भक्तिमय हुआ वातावरण 
20 साल के लंबे इंतजार के बाद जब शिव मंदिर में पूजा-अर्चना हुई तो हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. विद्वान पंडितों द्वारा शुभ मुहूर्त में मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन किया गया. साथ ही प्रसाद वितर‍ण भी किया गया. इस दौरान सीओ और तहसीलदार भी मौके पर मौजूद रहे. भाजपा के जिला मंत्री अतुल सिंह ने कहा कि यह सनातन धर्म की आस्था की जीत है. 

यह भी पढ़ें : UP News: यूपी में सरकारी जमीनें वक्फ को सौंपने वाले अफसरों की खैर नहीं, सीएम योगी के एक्शन के बाद सस्पेंड-बर्खास्त होंगे

यह भी पढ़ें :  रणवीर अल्लाहबादिया के बाद कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्‍सी पर गिरी गाज, लखनऊ में अपर्णा यादव ने दिखाई ताकत

Trending news