Noida Open 240 New Liquor Shops: नोएडा में 240 नई शराब दुकानें खुलेंगी. अब एक ही दुकान पर देसी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर उपलब्ध होगी. लाइसेंस के लिए आवेदन शुरू, ई-लॉटरी से आवंटन होगा.
Trending Photos
Noida Liquor Shop: उत्तर प्रदेश सरकार ने नई शराब नीति लागू करते हुए नोएडा में 240 संयुक्त शराब दुकानों (कॉम्पोजिट लिकर वेंड) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. नई व्यवस्था के तहत अब बीयर और इंडियन मेड फॉरेन लिकर को एक ही दुकान में बेचा जाएगा.
नोएडा में शराब बिक्री का नया ढांचा
वर्तमान में नोएडा में 146 IMFL दुकानें, 140 बीयर दुकानें, 234 देसी शराब दुकानें, 29 प्रीमियम शराब दुकानें और 27 मॉडल दुकानें हैं. नई नीति के तहत बीयर और IMFL की दुकानें मिलाकर 239 संयुक्त शराब दुकानें बनाई जाएंगी, जिनका आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. हालांकि, देसी शराब की दुकानों को बीयर काउंटर जोड़ने का विकल्प दिया गया है, जबकि मॉडल दुकानें पहले की तरह ही रहेंगी.
छह साल बाद नए आवेदन आमंत्रित
पिछले छह वर्षों से शराब दुकानों के लाइसेंस केवल नवीनीकृत किए जा रहे थे, लेकिन इस बार नए आवेदनों को मौका दिया जा रहा है. नोएडा में कुल शराब दुकानों की संख्या 353 से बढ़कर 501 हो जाएगी, जिसमें 239 संयुक्त दुकानें शामिल होंगी.
नोएडा जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक 501 शराब दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू हो चुकी है. आवेदन 17 फरवरी से 27 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे और पहले चरण की ई-लॉटरी 6 मार्च को निकाली जाएगी.
आवेदन शुल्क बढ़ा, प्रवेश सीमित
सरकार ने नई नीति में आवेदन शुल्क को दोगुना कर दिया है ताकि केवल वास्तविक इच्छुक व्यवसायी ही आवेदन करें. अब आवेदन शुल्क 50 हजार से 1 लाख तक रखा गया है, जो नॉन-रिफंडेबल होगा.
पिछले वर्ष आवेदन शुल्क 35,000 से 60,000 के बीच था.
क्या रहेगा बदलाव?
बीयर और IMFL की अलग-अलग दुकानें अब संयुक्त दुकान बनेंगी.
पहली बार छह वर्षों में नए लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं.
आवेदन शुल्क में दोगुनी वृद्धि की गई है.
ई-लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन होगा.
देसी शराब की दुकानें बीयर काउंटर जोड़ सकती हैं.
मॉडल दुकानें पहले की तरह ही रहेंगी.
शराब की एक ही दुकान पर अंग्रेजी-देसी और बीयर मिलेगी, यूपी की नई आबकारी नीति में पियक्कड़ों की मौज