Noida News: नोएडा के बिसरख में पिछले दिनों 72 बीघे जमीन पर अवैध कब्जा हटाया गया था. अब एक बार फिर बिसरख क्षेत्र में अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला है. यहां और जमीनों की पड़ताल की जा रही है.
Trending Photos
Noida News: नोएडा में अवैध कब्जे पर बाबा का बुलडोजर चला है. बिसरख में बड़े बिल्डर और भूमाफिया से 500 करोड़ रुपये की ढाई सौ बीघे जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है. बताया गया कि थाना बिसरख के सोरखा में ढाई सौ बीघे में सरकार की जमीन पर भूमाफिया और बड़े बिल्डरों ने अवैध कब्जा कर लिया था. एसडीएम दादरी अनुज नेहरा ने 480 करोड़ रुपये कीमत की ढाई सौ बीघे जमीन को बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया है. बताया गया कि इस जमीन को बिल्डर और भूमाफिया गरीब और भोले भाले लोगों को बेच देते थे.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
बता दें कि इससे पहले जनवरी के पहले सप्ताह में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिसरख के डूब क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की थी. प्राधिकरण ने 56260 स्क्वायर मीटर जमीन को खाली कराया था. वहीं 2 जनवरी को इकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र में स्थित सिकंदरपुर डूब क्षेत्र में 72 बीघे सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. इस जमीन की कीमत 100 करोड़ से अधिक है. बताया गया कि राजस्व विभाग बिसरख में सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे की पड़ताल कर रही है. सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को पूरी तरह से हटाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Noida News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!
यह भी पढ़ें : Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के करीब ग्रेनो अथॉरिटी बेचेगी 10 प्लॉट, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख जान लें
यह भी पढ़ें : जिम में तैनात होंगी लेडी ट्रेनर, स्वीमिंग पूल-योगा और जुम्बा सेंटर पर नए नियम लागू