नए साल से चमकेंगे ग्रेटर नोएडा के चौराहे, झूले-फव्वारों के साथ सेल्फी प्वाइंट-म्यूजिकल फाउंटेन बनेंगे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2574039

नए साल से चमकेंगे ग्रेटर नोएडा के चौराहे, झूले-फव्वारों के साथ सेल्फी प्वाइंट-म्यूजिकल फाउंटेन बनेंगे

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर की सड़कों को सुंदर बनाने के लिए काम कर रहा है. इसके तहत शहर की सुंदरता देखने लायक होगी. जिसमें शहर की अलग-अलग सड़कों को थीम के आधार पर तैयार किया जाएगा. 

[प्रतीकात्मक फोटो]

Greater Noida: नया साल आने वाला है और सब जगह तैयारियां चल रही है. इस कड़ी में ग्रेटर नोएडा में सड़कों को सजाने और संवारने का काम किया जा रहा है. आने वाले समय में ग्रे-नोएडा के चौराहे  और सड़कें रंग-बिरंगी लाइटों से सजी होंगी. जगह-जगह फव्वारे और मूर्तियों  से चौराहे सजे होंगे.

चौराहों पर सेल्फी प्वाइंट
अधिकारियों के मुताबिक शहर के अलग-अलग चौराहों को आकर्षक मूर्तिकला से संवारा जाएगा. आधुनिक तकनीकों पर लाइटों की सजावट की जाएगी. इसके अलावा अलग-अलग तरह के झूले और फव्वारे लगाए जाएगे. चौराहों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पर समय बिताना और फोटो लेना पसंद करेंगे. 

हरा-भरा दिखेगा शहर
शहर में सजावट के साथ-साथ बैठने का भी सारा इंतजाम किए जा रहे हैं. जिसमें कुर्सियां और अलग-अलग तरह के पेड़ों से सजाया जाएगा जिससे पूरा शहर हरा-भरा दिखे . 

सड़क बनाने के लिए प्राधिकरण का खास मॉडल 
पूरे शहर की सड़कों को एक विशेष मॉडल के रुप में तैयार किया जाएगा. खासकर परी चौक से ग्रेटर नोएडा की सड़कों को जोड़ने और सड़क को सुंदर बनाने के लिए एक विशेष योजना तैयार की है. यहां पर तरह तरह की रंग-बिरंगी फैंसी लाइटें लगाई जाएंगी. 

चौराहों पर म्यूजिकल फाउंटेन
यहां के चौराहों को एक म्यूजिकल फाउंटेन थीम दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अन्य थीम पर भी काम शुरु किया जाएगा. सड़कों से अंधेरा हटाने के  लिए भी काम किया जाएगा. एक सर्वे के में शहर के डार्क प्वाइंट्स का भी चयन किया जाएगा. 

शहर के द्वार को मिलेगा नया लुक
ग्रेटर नोएडा के द्वार को भी एक नया लुक दिया जाएगा जिससे पूरे शहर को एक अलग अहसास हो. अलग-अलग प्रवेश द्वारों पर तरह-तरह की कलाकृतियां लगाई जाएंगी. जिसमें लाइटिंग , पार्क और अन्य कामों पर भी ध्यान दिया जाएगा. 

Trending news