किसानों का धरना जारी रहेगा? आज महापंचायत में आगे की रणनीति पर होगा फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2544545

किसानों का धरना जारी रहेगा? आज महापंचायत में आगे की रणनीति पर होगा फैसला

Kisan Mahapanchayat: बुधवार किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद आज फ‍िर किसान महापंचायत बुलाई गई है. इसमें धरने को लेकर आगे की रणनीति बनेगी. पंजाब और हरियाणा के किसानों को भी जुटने का अपील की गई है.  

Farmer Protest

Kisan Mahapanchayat: यमुना एक्‍सप्रेसवे के जीरो प्‍वाइंट पर आज यानी गुरुवार को भी किसानों की महापंचायत होगी. इससे पहले बुधवार रात को जीरो प्‍वाइंट से से किसानों को हिरासत में लिया गया था. किसानों और अधिकारियों के बीच हुई वार्ता विफल रहने के बाद एक बार फ‍िर आज महापंचायत होगी. अधिकारियों से बातचीत के बाद आगे की रणनीति बनेगी.

आज धरने को लेकर फैसला लेंगे किसान 
गौतमबुद्धनगर में किसानों की गिरफ्तारी के बाद संयुक्‍त किसान मोर्चा के बैनर तले आंदोलन जारी है. यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्‍वाइंट पर चल रहे धरने को रात्रि में समाप्त कर दिया गया है. पुलिस द्वारा मौके से कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है. इसके बाद किसान नेता रुपेश वर्मा ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए सभी लोगों से गुरुवार दोपहर 12:00 बजे यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्‍वाइंट पर इकट्ठा होने का आह्वान किया है. आज फैसला लिया जाएगा कि धरना जीरो प्‍वाइंट पर चलेगा या दलित प्रेरणा स्‍थल पर चलेगा?. 

पंजाब और हरियाणा के किसान भी पहुंचे 
इससे पहले बुधवार को किसानों की हुई बैठक में तय हुआ था कि रात भर धरने पर बैठना है. हालांकि, पुलिस ने धरने पर बैठे किसान नेताओं को रात्रि में हिरासत में ले लिया. किसान अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर फ्लाईओवर के नीचे दिन भर धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. किसानों के इस महापंचायत में यूपी के अलावा पंजाब और हरियाणा से भी किसान पहुंच रहे हैं. 

किसान क्‍यों कर रहे महापंचायत? 
बता दें कि मंगलवार को 123 किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद किसानों का गुस्‍सा देखने को मिला. देर शाम किसान नेता राकेश टिकैत के जीरो प्वाइंट पर पंचायत करने के ऐलान के बाद बड़ी संख्‍या में किसान जुटने लगे. बुधवार को टप्पल पुलिस ने राकेश टिकैत को को जीरो प्वाइंट पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. जबकि उनके बेटे गौरव टिकैत जीरो पाइंट पर पहुंच गए.

 

यह भी पढ़ें : Kisan Mahapanchayat: राकेश टिकैत को एक घंटे में छोड़ो वरना आंदोलन, नोएडा में नाराज किसानों का अल्टीमेटम

यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन पर सीएम योगी का बड़ा कदम,‌ एक फैसले से किसानों का गुस्सा किया शांत

Trending news