Prayagraj Kumbh Mela 2025 highlights Updates: मकर संक्रांति पर महाकुंभ का आज पहला अमृत स्नान है. आज सभी 13 अखाड़ों ने एक-एक कर अमृत स्नान किया. महानिर्वाणी अखाड़ेके साथ पहले नंबर पर अखाड़ों के अमृत स्नान की परंपरा का पालन किया गया. सुबह 6.15 पर महाकुंभ का प्रथम अखाड़े का स्नान हुआ. शाम 5 बजे तक 3.5 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई.
Trending Photos
Maha Kumbh Mela 2025 highlights Updates: महाकुंभ में मकर संक्रांति पर अमृत स्नान की भव्य शुरुआत हुई. अमृत स्नान के लिए CM योगी ने दी बधाई दी. महाकुंभ में पहले शाही स्नान पर प्रयागराज में आस्था का सैलाब उमड़ा. संतों का हुजूम है और मंत्रों का शोर दिखा. सभी 13 अखाड़ों के संतों ने डुबकी लगाई. श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने सबसे पहले अमृत स्नान किया और सबसे आखिर में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल स्नान ने डुबकी लगाई. सभी अखाड़ों को 40-40 मिनट दिए गए थे. शाम 5.30 बजे तक कुंभ स्नान का आंकड़ा साड़े तीन करोड़ के पार हो चुका था.
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर
Mahakumbh Snan LIVE Updates: महाकुंभ स्नान का विहंगम दृश्य
महाकुंभ मेले में मकर संक्रांति का स्नान रिकॉर्ड स्तर पर है. इसमें दो करोड़ के करीब लोगों ने स्नान किया है. महाकुंभ मेले में शाही स्नान का यह पहला दिन है. कुंभ मेला में 60 हजार से अधिक पुलिस फोर्स तैनात हैं.
Mahakumbh Live Updates: सीएम योगी की महाकुंभ मेले पर पैनी नजर
मकर संक्रांति के अमृत स्नान पर भी दोपहर तक दो करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से ही पल-पल की अपडेट भी ले रहे हैं. उनके निर्देश पर प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और डीजीपी प्रशांत कुमार भी मेले की व्यवस्थाओं पर नजर रखे हैं
MahaKumbh Shahi Snan LIVE Updates: महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का अमृत स्नान
महाकुंभ में पहले शाही स्नान के दिन किन्नर अखाड़े ने भी डुबकी लगाई. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में यह आयोजन हुआ.
Mahakumbh Snan Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ में 60 हजार पुलिसकर्मी तैनात
लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद बोले, हमने प्रयागराज में रहने वाले लोगों के लिए उचित व्यवस्था की है. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. हमने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी व्यवस्था की है. सभी अधिकारी अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं.
Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ में 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ में संगम स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. जानकारी के मुताबिक 3 बजे तक संगम में 2.50 करोड़ लोगों ने स्नान किया. खुद सीएम योगी हर घंटे महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीएम के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि 2019 में पीएम मोदी और सीएम योगी के मार्गदर्शन में कुंभ में 25 करोड़ से अधिक लोग आए थे और इस बार 50 करोड़ से अधिक लोगों के कुंभ में आने का अनुमान है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने लगाई संगम में डुबकी
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने #MahaKumbh2025 पर कहा, "...आज संक्रांति के दिन जब हमने संगम में डुबकी लगाई तो अद्भुत लगा... वाकई जीवन सफल हो गया... व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, ठहरने के लिए बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं, शौचालय और वस्त्र बदलने के लिए बहुत… pic.twitter.com/wfIImuaJLv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ पर क्या बोले सीएम योगी के सलाहकार
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने महाकुंभ मेला 2025 पर कहा, "... साल 2019 का कुंभ प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की व्यवस्थाओं के आधार पर बहुत अच्छा हुआ था जिसमें 25 करोड़ से अधिक लोग आए… pic.twitter.com/8U9HrAF5d8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: स्नान के बाद क्या बोले जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य?
#WATCH | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, "मैं बहुत प्रसन्न हूं क्योंकि सभी आचार्यों में सबसे पहला शाही स्नान मेरा हुआ। सरकार की व्यवस्था से मैं बहुत प्रसन्न हूं। इतनी बड़ी भीड़ को सरकार ने नियंत्रित किया। सरकार बहुत साधुवाद की पात्र है।" https://t.co/uhP34SNqhl pic.twitter.com/Mm5BZS5Q03
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: किन्नर अखाड़े ने किया शाही स्नान
महाकुंभ मेले में किन्नर अखाड़े ने महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में अमृत स्नान किया. इसके साथ ही अन्य 12 अखाड़ों ने भी शाही स्नान किया. सभी लाव लश्कर के साथ संगम तट पर पहुंचे थे.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: संगम तट पर मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा
हेलीकॉप्टर से संगम नोज पर श्रद्धालुओं पर की गई पुष्पवर्षा, 50 कुंतल गुलाब के फूलों की श्रद्धालुओं पर हुई बारिश, महाकुंभ को खास बनाने के लिए योगी सरकार श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा करा रही है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: कुंभ स्नान के लिए पहुंची कथा वाचक जया किशोरी
#WATCH प्रयागराज: कथा वाचक जया किशोरी ने महाकुंभ मेला 2025 पर कहा, "सभी को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं पहली बार कुंभ में स्नान के लिए आई हूं... मैं चाहूंगी कि देश का हर व्यक्ति महाकुंभ के दर्शन कर सके... हम अपनी संस्कृति, धर्म और संस्कार दुनिया… pic.twitter.com/iqqdprQJLA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: स्वामी रामभद्राचार्य ने किया स्नान
#WATCH | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य मकर संक्रांति के अवसर पर #MahaKumbh2025 में त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/6XzzkHkPAr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 1.60 करोड़ ने किया 12 बजे तक स्नान
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा है. आज मकर संक्रांति पर 12 बजे तक संगम में स्नान करने वालों की संख्या 1.60 करोड़ पहुंच चुकी है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ की मॉडर्न साध्वी
महाकुंभ की मॉडर्न साध्वी
सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहीं
कई रील्स सोशल मीडिया पर वायरल
कैलाशनंद महाराज की शिष्या हैं साध्वी
निरंजनी अखाड़े के साध्वी का ताल्लुक #zeeupuk #UPNews #MahaKumbhMela2025 #Saints @shukladeepali15 pic.twitter.com/ZMf4cYArvz— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: शुभ-मंगल संयोग...महाकुंभ का 'अमृत योग'!
शुभ-मंगल संयोग...महाकुंभ का 'अमृत योग'!
महाकुंभ...अद्भुत...अलौकिक...अद्वितीय
अमृत स्नान की ज़ी मीडिया पर सबसे बड़ी कवरेज #zeeupuk #UPNews #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 @shukladeepali15 pic.twitter.com/hZREmIcVdu— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान
बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान
कुंभ की जमीन पर दावा करने वालों को जवाब
बिना नाम लिए वक्फ पर बोला हमला
कुछ दिन पहले किसी ने जमीन पर दावा किया था
'ये जमीन हमारे बब्बा की है'#Waqfboard #bababageshwardham #ZeeUPUK #MahaKumbh2025 @shukladeepali15 pic.twitter.com/CyaFOURHlh— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: देखिए उत्तरप्रदेश की 20 बड़ी खबरें
देखिए उत्तरप्रदेश की 20 बड़ी खबरें
साधु-संत रथ पर सवार, जय-जयकार
संगम तट पर आस्था की डुबकी
आज सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान
महाकुंभ में सुरक्षा का कड़ा पहरा #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #mahakumbh2025prayagraj #एकता_का_महाकुम्भ #ZeeUPUK pic.twitter.com/se5l4cCFCQ— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: साधु-संतों की मांग महाकुंभ में सनातन बोर्ड
महाकुंभ महान, पहला अमृत स्नान
साधु-संत रथ पर सवार, जय-जयकार
13 अखाड़ों का स्नान, सनातन का जयगान
साधु संतों की मांग महाकुंभ में सनातन बोर्ड #zeeupuk #upnews #MahaKumbhMela2025 @ParidhiJoshiUK @JpSharmaLive pic.twitter.com/s14Dr7ffCF— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ पर DGP ने दी बड़ी जानकारी
महाकुंभ में 1 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. सभी घाटों पर भारी भीड़ है. पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है. शांति के साथ अमृत स्नान चल रहा है. ड्रोन, CCTV से निगरानी हो रही है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 13 अखाड़ों का स्नान, सनातन का जयगान
महाकुंभ महान, पहला अमृत स्नान
साधु-संत रथ पर सवार, जय-जयकार
13 अखाड़ों का स्नान, सनातन का जयगान
संगम तट पर आस्था की डुबकी#MahaKumbhMela2025 #mahakumbh2025prayagraj #एकता_का_महाकुम्भ @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/jHDleEq2B9
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 9 साल के बच्चे ने किया मंत्रोच्चारण
9 साल के बच्चे ने किया मंत्रोच्चारण
13 अखाड़ों का स्नान, सनातन का जयगान
अमृत स्नान के सारे रंग ज़ी UPUK पर#SanatanDharma #एकता_का_महाकुम्भ #SanatanFestival #KumbhTradition @JpSharmaLive pic.twitter.com/yy1T4ly3U4— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: अमृत स्नान के सारे रंग ज़ी UPUK पर
अमृत स्नान के सारे रंग ज़ी UPUK पर
ZEE मीडिया पर लगातार महाकवरेज
लोगों का पसंदीदी चैनल#SanatanDharma #एकता_का_महाकुम्भ #SangamYatra pic.twitter.com/hymx7pJpci— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: ZEE मीडिया पर लगातार महाकवरेज
ZEE मीडिया पर लगातार महाकवरेज
13 अखाड़ों का स्नान, सनातन का जयगान
शुभ-मंगल संयोग...महाकुंभ का अमृत योग
महाकुंभ...अद्भुत...अलौकिक...अद्वितीय
संतों का हुजूम...मंत्रों का शोर
अमृत स्नान पर विशेष कवरेज ज़ी UPUK पर #SanatanDharma #एकता_का_महाकुम्भ #SangamYatra… pic.twitter.com/spNvDlBgP2— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: शुभ-मंगल संयोग..महाकुंभ का 'अमृत योग'!
शुभ-मंगल संयोग..महाकुंभ का 'अमृत योग'!
संतों का हुजूम..मंत्रों का शोर
हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा महाकुंभ#MahaKumbhMela2025 #mahakumbh2025prayagraj #एकता_का_महाकुम्भ @shukladeepali15 pic.twitter.com/iPKF1pToxr
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ...अद्भुत...अलौकिक...अद्वितीय
महाकुंभ...अद्भुत...अलौकिक...अद्वितीय
भव्यता...दिव्यता के साथ सनातन का 'संगम'
शुभ-मंगल संयोग...144 साल बाद 'अमृत योग'!
महाकुंभ में पहला अमृत स्नान
महाकुंभ सुरक्षा पर क्या बोले SSP राजेश द्विवेदी#zeeupuk #UPNews #MahaKumbhMela2025 @shukladeepali15… pic.twitter.com/xJl1Iy7bMG— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: ब्रजेश पाठक ने दी मकर संक्रति और शाही स्नान की बधाई
ब्रजेश पाठक ने दी मकर संक्रति और शाही स्नान की बधाई
'सभी देश-प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई'
'महाकुंभ के शुभावसर संक्रांति का पर्व पुण्यदायक है'#MahaKumbhMela2025 #mahakumbh2025prayagraj #एकता_का_महाकुम्भ @shukladeepali15 pic.twitter.com/lE0OJvSGs4— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:केशव प्रसाद मौर्य ने दी मकर संक्रति और शाही स्नान की बधाई
'भगवान सूर्य देव जी की उपासना के पावन पर्व'
'देश-प्रदेशवासिों को बधाई एवं शुभकामनांए'
केशव प्रसाद मौर्य ने दी मकर संक्रति और शाही स्नान की बधाई
'भगवान सूर्य देव जी की उपासना के पावन पर्व'
'देश-प्रदेशवासिों को बधाई एवं शुभकामनांए'#MahaKumbh2025 #KumbhMela2025 #SankranthikiVasthunam #ZeeUPUK @kpmaurya1 @shukladeepali15 pic.twitter.com/2O35WpYmrG— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश महाकुंभ मकर संक्रांति के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु पहुंच रहे हैं।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: #MahaKumbh2025 और #MakarSankranti के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु पहुंच रहे हैं। pic.twitter.com/seEGJ8o7lK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ...अद्भुत...अलौकिक...अद्वितीय
भव्यता-दिव्यता के साथ सनातन का 'संगम'
शुभ-मंगल संयोग...144 साल बाद 'अमृत योग'!
आस्था का सैलाब, कुंभनगरी से शंखनाद
महाकुंभ में भक्तों के संगीत की गूंज
महाकुंभ...अद्भुत...अलौकिक...अद्वितीय
भव्यता-दिव्यता के साथ सनातन का 'संगम'
शुभ-मंगल संयोग...144 साल बाद 'अमृत योग'!
आस्था का सैलाब, कुंभनगरी से शंखनाद
महाकुंभ में भक्तों के संगीत की गूंज #zeeupuk #UPNews #MahaKumbhMela2025 @JpSharmaLive @Mohamma42453689 pic.twitter.com/NbcierF2Bf— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 14, 2025
Mahakumbh 2025 Live: शुभ-मंगल संयोग...144 साल बाद 'अमृत योग'!
आस्था का सैलाब, कुंभनगरी से शंखनाद
महानिर्वाणी अखाड़ा और अटल अखाड़े का हुआ स्नान
महाकुंभ क्षेत्र को कॉरिडोर रुप दिया जा रहा
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुम्भ के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम तट पर आस्था और दिव्यता का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. एक ओर अखाड़े के साधु-संत अपने विशिष्ट अंदाज में स्नान कर रहे हैं, तो दूसरी ओर हजारों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी लगाते नजर आए। संगम तट पर ऐसे अनगिनत दृश्य देखने को मिले, जहां पिता अपने पुत्र को कंधे पर बिठाकर स्नान करा रहे थे। वहीं, कुछ स्थानों पर वृद्ध पिता को उनका पुत्र स्नान कराने लाया था। ये नजारे रिश्तों की गहराई और भारतीय संस्कृति के पारिवारिक मूल्यों की झलक पेश करते हैं।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: #MahaKumbh2025 और #MakarSankranti के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु एकत्रित हुए।
महामंडलेश्वर महानिर्वाणी अखाड़ा के महाराज स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती ने कहा, "बहुत दिव्यता का अनुभव हो रहा है...… pic.twitter.com/IMrgLcM7ig
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
Mahakumbh 2025 Live:प्रयागराज महाकुंभ त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु एकत्रित हुए।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: #MahaKumbh2025 और #MakarSankranti के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु एकत्रित हुए।
(ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है।) pic.twitter.com/d0eIlziy2S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
महाकुंभ का पहला अमृत स्नान
श्रद्धालुओं की जुटी भारी भीड़
ZEE मीडिया पर लगातार महाकवरेज#SanatanDharma #एकता_का_महाकुम्भ #SangamYatra pic.twitter.com/V7ZIu1gfHK— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 14, 2025
महाकुंभ में पहला शाही स्नान आज
इस समय है अमृत स्नान का मुहूर्त
अमृत स्नान करेंगे अखाड़ों के साधु-संत
अमृत स्नान के लिए सुरक्षा का कड़ा पहरा#MahaKumbhMela2025 #mahakumbh2025prayagraj #एकता_का_महाकुम्भ #ZeeUPUK @JpSharmaLive @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/qjEMuPHU6A
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 14, 2025
महाकुंभ..अद्भुत..अलौकिक..अद्वितीय
अमृत स्नान पर जुटे लाखों श्रद्धालु
विदेशी लोग भी करने पहुंचे अमृत स्नान
महाकुंभ से सबसे बड़ी कवरेज#MahaKumbhMela2025 #mahakumbh2025prayagraj #एकता_का_महाकुम्भ #ZeeUPUK @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/3geoNfln9I
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 14, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: अन्य अखाड़ों के लिए भी आवंटित हुई समय सूची
दूसरे स्थान पर श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा, एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनन्द अमृत स्नान करेगा. इसका शिविर से प्रस्थान का समय 06.05,घाट पर आगमन का समय 07.05,स्नान का समय 40 मिनट, घाट से प्रस्थान का समय 7.45 शिविर में आगमन का समय 8.45 रहेगा. तीसरे स्थान पर तीन संन्यासी अखाड़े अमृत स्नान करेंगे। जिसमें श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा एवं श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा तथा श्री पंचाग्नि अखाड़ा शामिल हैं. इसका शिविर से प्रस्थान का समय 07.00.घाट पर आगमन का समय 08.00,स्नान का समय 40 मिनट, घाट से प्रस्थान का समय 8.40 शिविर में आगमन का समय 9.40 होगा.
सबसे पहले अमृत स्नान करेगा महानिर्वाणी अखाड़ा
महाकुम्भ मेला 2025 में अखाड़ों के परम्परागत पूर्व से निर्धारित कम के अनुसार अमृत स्नान की तिथियों और उनके स्नान क्रम की सूचना अखाड़ों को मिल चुकी है. श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव महंत आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री बताते हैं कि अखाड़ों के अमृत स्नान की तिथि , क्रम और समय की जानकारी आ चुकी है. मकर संक्रान्ति दिनांक 14 जनवरी को श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी सबसे पहले अमृत स्नान करेगा जिसके साथ श्री शम्भू पंचायती अटल अखाड़ा भी होगा. यह अखाड़ा 5.15 पर शिविर से प्रस्थान करेगा और 6.15 पर घाट पहुंचेगा. इसे 40 मिनट का समय स्नान के लिए दिया गया है. यह 6.55 पर घाट से वापस शिविर के लिए रवाना होगा और 7.55 पर शिविर पहुंचेगा.
Mahakumbh 2025 Live: परम्परा का पालन करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी करेगा सबसे पहले अमृत स्नान, सबसे आखिर में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल
प्रयागराज महाकुंभ की भव्य शुरुआत हो चुकी है. पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के सकुशल समापन के बाद अब सभी को प्रतीक्षा है महाकुम्भ के महा स्नान यानी शाही स्नान की जिसे इस बार नाम मिला है अमृत स्नान का। महाकुम्भ मेला प्रशासन की तरफ से पूर्व की मान्यताओं का पूरी तरह अनुसरण करते हुए सनातन धर्म के 13 अखाड़ों को अमृत स्नान में स्नान क्रम भी जारी किया गया है। सभी अखाड़ों को इसकी जानकारी दे दी गई है
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ का प्रथम अमृत स्नान
अखाड़ों के अमृत स्नान में पूर्व परंपरा का पालन होगा. सुबह 6.15 पर महाकुंभ का प्रथम अखाड़े का स्नान हुआ. परम्परा का पालन करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने सबसे पहले अमृत स्नान किया और सबसे आखिर में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल स्नान करेगा.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुम्भ का प्रथम अमृत स्नान
अखाड़ों के अमृत स्नान में पूर्व परंपरा का होगा पालन , सुबह 6.15 पर होगा महाकुंभ का प्रथम अखाड़े का स्नान
परम्परा का पालन करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी करेगा सबसे पहले अमृत स्नान, सबसे आखिर में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.