Kanpur News: 3 शादी और करोड़ों का ट्रांजेक्‍शन, कानपुर में तैनात दारोगा की बीवी निकली 'लुटेरी दुल्‍हन'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2601481

Kanpur News: 3 शादी और करोड़ों का ट्रांजेक्‍शन, कानपुर में तैनात दारोगा की बीवी निकली 'लुटेरी दुल्‍हन'

Kanpur News: कानपुर में तैनात एक दारोगा अपनी ड्यूटी करता रहा, वहां ससुराल में लुटेरी दुल्‍हन घर में रखा लाखों का सामान लेकर फरार हो गई. दारोगा की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है.   

Kanpur News

Kanpur News: कानपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. कानपुर के ग्‍वालटोली थाने में तैनात दारोगा की पत्‍नी लुटेरी दुल्‍हन निकल गई. शातिर महिला ने दारोगा के बुलंदशहर स्थित घर का ताला तोड़कर लाखों का चूना लगा र्फुर हो गई. इतना ही नहीं लुटेरी दुल्‍हन की चोरी करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, बुलंदशहर के बीबीनगर निवासी आदित्‍य कुमार यूपी पुलिस में सब इंस्‍पेक्‍टर हैं. आदित्‍य कुमार की वर्तमान में कानपुर के ग्‍वालटोली में दारोगा पद पर तैनाती है. दारोगा आदित्‍य के पिता ऋषिपाल और मां राजेश देवी का निधन हो चुका है. उनका एक भाई भी दिव्‍यांग है. जानकारी के मुताबिक, दारोगा आदित्‍य की शादी 17 फरवरी 2024 को मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के रहने वाली दिव्‍यांशी चौधरी के साथ हुई थी. 

पढ़ाई का बहाना कर मायके चली गई 
बताया गया कि शादी के बाद दिव्‍यांशी पढ़ाई करने का बहाना बताकर मायके मेरठ चली गई थी. दारोगा आदित्य कुमार ने बताया कि जब भी पत्नी मायके से ससुराल आती तो अपने मोबाइल से गूगलपे, फोनपे समेत अन्य यूपीआई ऐप डिलीट कर देती थी. वहीं, जब मैं ड्यूटी पर होता तो वह मुझसे ऑनलाइन रुपये मांगती थी. शादी के चार महीने बाद मैं छुट्टी पर घर आया था. मैंने जैसे ही दिव्यांशी का मोबाइल लिया तो वह बेचैन हो उठी. मैंने जबरन सभी यूपीआई ऐप डाउनलोड कराए. एप की जांच की. ट्रांजेक्शन हिस्ट्री में 10 से ज्यादा खाते और करोड़ों का ट्रांजैक्शन देखकर मैं दंग रह गया. 

पहले तीन शादी कर चुकी है लुटेरी दुल्‍हन 
इसके बाद वह झगड़ा कर मायके चली गई. दरोगा उसे लेने के लिए गया पर पत्नी ससुराल आने को तैयार नहीं हुई. बीते 25 नवंबर को दिव्यांशी कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में पहुंची. आदित्य पर परेशान करने और साढ़े 14 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाकर अन्य महिलाओं से संबंध होने की शिकायत दर्ज कराई. दिव्यांशी ने इस दौरान पुलिस कमिश्नर आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्राम किया. बाद में जांच में पता चला कि दिव्यांशी पहले 3 शादी कर चुकी है. साल 2020, में पहले पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसी तरह से उसने बैंक के दो ब्रांच मैनेजरों को भी फंसाया था.  

दारोगा के घर पर लूटपाट 
दारोगा ने बताया कि 10 जनवरी को पत्नी दिव्यांशी बुलंदशहर स्थित उनके घर पर पहुंची. यहां उसने पुलिस के सामने उनके आवास का ताला तोड़ घर का सामान लूट ले गए. इसके बाद आवास पर कब्जा कर लिया. लूटपाट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

 

यह भी पढ़ें : पत्नी के सामने युवती के साथ कर रहा था घिनौना काम , इंजीनियर मर्डर मिसट्री का चौंकाने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें : Kanpur News: कानपुर LPG गैस टैंकर लीकेज से मचा कोहराम, हाईवे पर लगा 10 किमी लंबा ट्रैफिक जाम

Trending news