अभय सिंह कैसे बने इंजीनियर बाबा, IIT का करोड़ों का पैकेज छोड़ भगवा चोला ओढ़ा, महाकुंभ स्नान करने पहुंचे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2601076

अभय सिंह कैसे बने इंजीनियर बाबा, IIT का करोड़ों का पैकेज छोड़ भगवा चोला ओढ़ा, महाकुंभ स्नान करने पहुंचे

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में इंजीनियर बाबा की कहानी काफी चर्चित हो रही है. कुछ भी सवाल करने पर बाबा मुस्‍कुरा कर जवाब दे देते हैं. इनका अंदाज देखकर भक्‍त भी दंग रह जाते हैं. 

Abhay Singh

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में संगम नगरी पहुंचे तरह-तरह के साधु-संत और बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन्‍हीं में से एक हैं आईआईटियन बाबा. आईआईटी बॉम्‍बे के एयरोस्‍पेस इंजीनियरिंग के छात्र रहे इंजीनियर बाबा धर्म नगरी में विज्ञान के जरिए आध्‍यात्‍म की गहराइयों से श्रद्धालुओं को रूबरू करा रहे हैं. इंजीनियर बाबा की कहानी भी काफी वायरल हो रही है. आइये जानते हैं कौन हैं इंजीनियर बाबा?. 

कौन हैं इंजीनियर बाबा? 
दरअसल, इंजीनियर बाबा का असली नाम अभय सिंह है. वह मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं. इंजीनियर बाबा ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन लिया था. आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करने के बाद इंजीनियर बाबा को लााखों के पैकेज की नौकरी भी मिली. हालांकि, बाबा ने नौकरी छोड़कर ट्रेवल फोटोग्राफी का कोर्स किया. ट्रेवल फोटोग्राफी करने के दौरान बाबा को असली ज्ञान मिला. इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए अपना एक कोचिंग खोला. यहीं से उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़कर बाबा बनने का फैसला किया. 

पूरा जीवन महादेव को समर्पित 
एक मीडिया चैनल को दिए साक्षात्‍कार में इंजीनियर बाबा ने बताया कि उन्‍होंने अपना पूरा जीवन महादेव को समर्पित कर दिया है. उन्होंने विज्ञान और एयरोस्पेस की पढ़ाई की थी, लेकिन अब पूरी तरह से अध्यात्म से जुड़ गए हैं. अब विज्ञान के जरिए आध्‍याम की गहराइयों को समझ रहे हैं. अपनी शक्ति के लिए आईआईटियन बाबा ने अपने नाखून भी बढ़ा लिए हैं. उन्होंने कहा कि वह जेंटल हो जाएं, अवेयर हो जाएं इसके लिए उन्होंने अपने नाखून बढ़ाए हैं.

महाकुंभ में आकर मन को शांति मिल रही 
महाकुंभ में आगमन को लेकर इंजीनियर बाबा ने कहा कि यहां आकर मन को शांति मिल रही है. संगम में डुबकी लगाकर वो मन की शांति की तलाश कर रहे हैं. इससे पहले वो कई धार्मिक शहरों में भी रह चुके हैं. आगे भी इस आध्यात्मिक सफर में आगे बढ़ना चाहते हैं. बाबा ने कहा उन्होंने बॉलीवुड फ‍िल्‍म 'थ्री इडियट्स' के जैसा इंजीनियरिंग कर अलग क्षेत्र चुना. अब आध्‍यात्‍म में मजा आ रहा है. 

 

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

यह भी पढ़ें : प्रयागराज की अनामिका ने छुआ आसमान, हजारों फीट की ऊंचाई पर लहाराया महाकुंभ मेले का झंडा

यह भी पढ़ें :  Mahakumbh 2025: अलोपशंकरी से मनकामेश्वर कॉरिडोर तक...महाकुंभ के करोड़ों भक्तों को सीएम योगी कल देंगे छह तोहफे

 

Trending news