Milkipur Byelection 2025: भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. भाजपा ने जैसा कि पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था पासी समाज के चंद्रभान पासवान को टिकट दिया है.
Trending Photos
Milkipur Election BJP Candidate Name: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मंगलवार को भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया. पार्टी ने चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है. वहीं, समाजवादी पार्टी पहले ही अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
मिल्कीपुर सीट पर यह चुनाव भाजपा और सपा दोनों के लिए काफी अहम माना जा रहा है.
कौन हैं चंद्रभान पासवान
दिलचस्प बात यह है कि चंद्रभान पासवान और अवधेश प्रसाद दोनों पासी समाज से ताल्लुक रखते हैं. मिल्कीपुर से बीजेपी प्रत्याशी कारोबारी हैं. उनका अयोध्या से सूरत तक साड़ी का बड़ा कारोबार है. वो कुछ सालों से मिल्कीपुर की राजनीति में सक्रिय रहे हैं
चंद्रभान का राजनीतिक अनुभव भी मजबूत है. वह रुदौली से दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं, और फिलहाल उनकी पत्नी भी जिला पंचायत सदस्य हैं.
कब है मिल्कीपुर उपचुनाव
चुनाव की प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू होगी, जब नामांकन दाखिल किए जाएंगे. मतदान पांच फरवरी को होगा, और आठ फरवरी को नतीजे सामने आएंगे.
यह उपचुनाव भाजपा और सपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है. सपा अपने किले को बचाने की कोशिश करेगी, जबकि भाजपा अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरी है. दोनों पार्टियों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता किसे चुनते हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ayodhya Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : संजीव बालियान भड़के, सीएम योगी की लिखी चिट्ठी और अब अमित शाह से मुलाकात, बोले-मुझे कुछ हुआ तो अफसर जिम्मेदार
ये भी पढ़ें : अखिलेश करेंगे भारी फेरबदल, मकर संक्रांति के बाद बड़े पैमाने पर जिलाध्यक्ष बदलने की तैयारी