Maharajganj News: सीएम योगी आज जाएंगे महाराजगंज, दिवाली से पहले पूर्वांचल को 940 करोड़ रुपये की देंगे सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2487440

Maharajganj News: सीएम योगी आज जाएंगे महाराजगंज, दिवाली से पहले पूर्वांचल को 940 करोड़ रुपये की देंगे सौगात

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराजगंज में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यह उनका गोरक्षपीठ में पांचवां दौरा होगा. उन्होंने एक स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज और महंत गंभीरनाथ की प्रतिमा का अनावरण करने की योजना बनाई है स्थानीय युवाओं और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

Mahrajganj News

Maharajganj News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार का महराजगंज दौरा जिले के विकास को एक नई दिशा देने वाला साबित हुआ. इस दौरान उन्होंने करीब 940 करोड़ रुपये की लागत से 503 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

यह दौरा न केवल महराजगंज के विकास के लिहाज से ऐतिहासिक रहा, बल्कि मुख्यमंत्री का अपने गोरक्षपीठ से जुड़ी जड़ों के प्रति जुड़ाव भी स्पष्ट रूप से दिखेगा. योगी आदित्यनाथ इस दौरे के दौरान करीब पांच घंटे तक जिले में रहे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

मुख्यमंत्री के दौरे का मुख्य आकर्षण चौक नगर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम रहा, जहां उन्होंने महंत गंभीरनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही, उन्होंने एक भव्य इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन भी किया, जिससे जिले के खेल प्रेमियों को काफी लाभ मिलेगा. 

इस स्टेडियम के जरिए स्थानीय युवाओं को खेलकूद के बेहतर अवसर मिलेंगे और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि यह स्टेडियम युवा पीढ़ी को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.

मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत भवन का उद्घाटन भी किया, जिससे स्थानीय प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी. उन्होंने सोनाड़ी मंदिर का दौरा भी किया, जिससे इस धार्मिक स्थल का महत्व और अधिक बढ़ गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक स्थलों का संरक्षण और संवर्धन प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, और यह दौरा इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सबसे अहम हिस्सा जिला मुख्यालय के समीप नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन रहा. यह मेडिकल कॉलेज पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर आधारित है और इससे महराजगंज जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बहुत मजबूती मिलेगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज से न सिर्फ जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि चिकित्सा के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. जिले में तीन एएसपी, 12 सीओ, दो कंपनी पीएसी और एक हजार पुलिसकर्मी तैनात थे. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने व्यक्तिगत रूप से सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया था.

योगी आदित्यनाथ के इस दौरे से महराजगंज जिले के विकास को नई गति मिलेगी. स्थानीय लोगों के लिए यह दौरा उम्मीदों और संभावनाओं से भरा रहा. मुख्यमंत्री ने जनता से वादा किया कि राज्य सरकार महराजगंज को प्रदेश के अन्य विकसित जिलों की कतार में लाने के लिए हरसंभव प्रयास करती रहेंगे.

यह भी पड़ें : Todays Petrol Diesel Price: गोरखपुर से बस्‍ती तक बदल गए रेट, यूपी के हर शहर में देखें पेट्रोल-डीजल के दाम

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gorakhpur Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news