Gorakhpur News: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के तहत पांच बड़े निवेशकों को भूमि आवंटन प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.
Trending Photos
Gorakhpur News: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) शनिवार को अपने 35वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन करेगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 209 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही, 1068 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के तहत पांच बड़े निवेशकों को भूमि आवंटन प्रमाण पत्र वितरित करेंगे.
209 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी 123 करोड़ रुपये के सिविल और विद्युत विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. वहीं, 86 करोड़ रुपये के सिविल और विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. ये परियोजनाएं गीडा क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं.
निवेशकों को मिलेगा बढ़ावा
गीडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुज मलिक के अनुसार, इस वर्ष अब तक 85 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया गया है, जिससे 4658 रोजगार सृजन और 1068 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है. पांच प्रमुख निवेशकों को मुख्यमंत्री के हाथों भूमि आवंटन प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. इनमें एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, एसएलएमजी पीईटी प्लांट, और कपिला कृषि उद्योग जैसे नाम शामिल हैं.
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मिलेगा नया आयाम
मुख्यमंत्री योगी निवेश मित्र पोर्टल पर गीडा की 20 नई सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे. इन सुविधाओं के जुड़ने से उद्यमियों को कामकाज में और आसानी होगी. पिछले वर्ष सीएम योगी ने 'गीडा सेवा' पोर्टल का उद्घाटन किया था, जिसने उद्यमियों को बड़ी सहूलियत दी है.
कौशल विकास में मील का पत्थर बना नाइलिट कैम्पस
स्थानीय युवाओं को कौशल विकास के लिए गीडा ने नाइलिट के साथ साझेदारी की है. अब तक 617 युवाओं को यहां प्रशिक्षित किया गया है. मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में नाइलिट से प्रशिक्षित युवाओं को सर्टिफिकेट वितरित करेंगे.
दो दिवसीय ट्रेड शो का आयोजन
स्थापना दिवस पर दो दिवसीय ट्रेड शो का आयोजन होगा, जिसमें पेप्सिको, कोका-कोला और अडानी समूह जैसी बड़ी कंपनियों के उत्पाद प्रदर्शित होंगे. साथ ही, ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) योजना के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा. दूसरे दिन तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : गोरखपुर में तीन इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की तैयारी, 5 साल में नोएडा जैसा होगा शहर, पूरे पूर्वांचल का बनेगा हब
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Gorakhpur Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!