झांसी में बदमाशों का आतंक, बंदूक की नोक पर परिवार को बनाया बंधक, लूट ले गये लाखों के गहने
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2618187

झांसी में बदमाशों का आतंक, बंदूक की नोक पर परिवार को बनाया बंधक, लूट ले गये लाखों के गहने

Jhansi Latest News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर बदमाशों ने घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात ले गये. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. 

Jhansi News, up crime news

Jhansi Hindi News/अब्दुल सत्तार: झांसी के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में डकैती की एक बड़ी घटना सामने आई है. चार बदमाशों ने एक घर में घुसकर बंदूक की नोक पर लूटपाट की. घटना में बदमाशों ने घर मालिक राममिलन को घायल कर दिया और घर में रखे 8 लाख रुपये के जेवरात और 60 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए. 

डकैती की वारदात ऐसे हुई अंजाम
राममिलन ने बताया कि बदमाश उनके घर के पीछे बने शौचालय से छत के रास्ते सरिया काटकर घर में दाखिल हुए. उनके सोने के दौरान, एक बदमाश ने राइफल तान दी और दूसरे ने घर में रखा कीमती सामान और नकदी निकाल ली. जब राममिलन ने एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, तो अन्य बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं. 

पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. 

इलाके में फैली दहशत
इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम तैनात की है. 

इसे भी पढे़ं: Jhansi News: दुल्हनिया को जयमाल पहना लौट रहा था दूल्हा, रास्ते में दोस्तों संग मिली दर्दनाक मौत, शव निकालने बुलानी पड़ी जेसीबी

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और Jhansi Hindi News पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Trending news