कानपुर उन्नाव में गिरा 150 साल पुराना गंगा पुल, गंगा घाट किनारे भरभराकर ढहा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2531586

कानपुर उन्नाव में गिरा 150 साल पुराना गंगा पुल, गंगा घाट किनारे भरभराकर ढहा

Bridge Collapsed in Kanpur: उन्‍नाव को कानपुर से जोड़ने वाला पुल मंगलवार सुबह अचानक भरभराकर गंगा नदी में गिर गया. अंग्रेजों के जमाने में बने इस पुल पर आवागमन नहीं हो रहा था. 

Bridge Collapsed in Unnao

Kanpur News: यूपी के उन्‍नाव में 150 साल पुराना पुल गंगा में समा गया. अंग्रेजों के जमाने का बने पुल पर चार साल से आवागमन बंद था. गलीमत रही कि किसी तहर के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. बताया गया कि कानपुर की तरफ जाने वाले छोर पर पुल जर्जर हो चुका था. पुल का हिस्सा टूटकर गंगा नदी में समा गया. 

अचानक भरभराकर गिर गया पुल
कानपुर को उन्‍नाव से जोड़ने वाले इस पुल को जिला प्रशासन की ओर से चार साल पहले ही बंद कर दिया गया था. इतना ही नहीं जिला प्रशासन की ओर से दीवारें तक भी बना दी गई थीं, ताकि कोई पुल और पुल के आसपास भी जा सके. पुल वाले क्षेत्र पर प्रवेश वर्जित कर दिया गया था. मंगलवार सुबह पुल का ए‍क हिस्‍सा अचानक गंगा में गिर गया. वर्षों पहले इसी पुल से लोग कानपुर से उन्‍नाव आते-जाते थे. 

150 साल पर डबल स्‍टोरी पुल का हुआ था निर्माण 
बताया गया कि अंग्रेजों ने 1874 में गंगा नदी के ऊपर डबल स्‍टोरी पुल का निर्माण करवाया था. कानपुर और उन्नाव को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर इस पुल का निर्माण करवाया गया था. इसे लगभग 150 साल पहले ब्रिटिश शासन के दौरान अवध एंड रूहेलखंड लिमिटेड कंपनी द्वारा बनवाया गया था. पुल के गिरने से न केवल ऐतिहासिक धरोहर का नुकसान हुआ, बल्कि स्थानीय लोगों के बीच चिंता का माहौल भी बन गया है. 

जर्जर हो गई थीं कोठियां 
लोगों का कहना है कि चार साल पहले इस पुल पर कनपुर की तरफ 2, 10, 17, 22 नंबर की कोठियां जर्जर हो गई थीं. उनमें दरारें पड़ गई थीं. इसके बाद इस पुल का निरीक्षण किया गया. जांच के बाद इस पुल पर यातायात बंद कर दिया गया था. पुल पर कानपुर और उन्नाव दोनों तरफ की दीवारें बनाई गई थीं, ताकि लोग इसे पार न कर सकें. गिरने पर कोई जानमाल का नुकसान न हो. 

 

कानपुर के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Kanpur News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

 

 

यह भी पढ़ें : Kanpur News: कानपुर में शामिल होंगे 80 गांव, इन गांवों की जमीनों की कीमतों में आएगा उछाल

यह भी पढ़ें :  Kanpur Metro: कानपुर मेट्रो यात्रियों को मिलेगी किराये में छूट, जानें हर किलोमीटर का कितना होगा किराया

 

Trending news