कौन हैं फरियादी से माफी मांगने वाले IPS नीरज जादौन, पिता की हुई हत्या, IIT इंजीनियर की 22 लाख की नौकरी छोड़ पहनी खाकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2542074

कौन हैं फरियादी से माफी मांगने वाले IPS नीरज जादौन, पिता की हुई हत्या, IIT इंजीनियर की 22 लाख की नौकरी छोड़ पहनी खाकी

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एसपी नीरज जादौन एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. क्योंकि हरदोई पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एक महिला और उसके परिवार को हुई दिक्कतों के लिए माफी मांग रहे हैं. लेकिन क्या आप आईपीएस नीरज जादौन की सक्सेस स्टोरी जानते हैं? नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं आईपीएस नीरज जादौन की प्रेरणादायक कहानी...

IPS Neeraj Jadaun Success Story

IPS Neeraj Jadaun Success Story: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एसपी नीरज जादौन एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. क्योंकि हरदोई पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एक महिला और उशके परिवार को हुई दिक्कतों के लिए माफी मांग रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आईपीएस अफसरा हैं कौन. नहीं तो चलिए आपको बताते हैं. 

जीवन परिचय
नीरज जादौन का जन्म 1 जनवरी 1983 को कानपुर में हुआ था. नीरज कुमार जादौन यूपी के जालौन जिले के नौरेजपुर गांव के रहने वाले हैं.  उनके परिवार में पिता नरेंद्र सिंह जादौन और माता आशा देवी के साथ चार अन्य भाई-बहन भी थे. नीरज ने अपनी स्कूली शिक्षा कानपुर से की और इसके बाद आइआइटी, बीएचयू से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने एमएनसी में नौकरी की. 2005 में बीटेक करने के बाद नीरज ने नोएडा की एक कंपनी में काम करना शुरू किया. लेकिन 2008 में उन्होंने ब्रिटिश टेलिकॉम कंपनी की बेंगलुरु ब्रांच में 22 लाख के पैकेज पर नौकरी जॉइन की.

IPS बनने की प्रेरणा
6 दिसंबर 2008 का दिन नीरज के जीवन का सबसे दर्दनाक दिन था. जब उनके पिता नरेंद्र सिंह जादौन की हत्या कर दी गई थी. खेत के विवाद में गोली मारकर उनके पिता को जान से मार दिया गया. उस समय नीरज की उम्र सिर्फ 25 वर्ष थी. इस कष्टकारी घटना के बाद नीरज ने न सिर्फ अपने परिवार को संभाला. बल्कि पिता को इंसाफ दिलाने के लिए भी संघर्ष किया. उन्होंने अदालतों के चक्कर लगाए. लेकिन पुलिस का रवैया देखकर वह दुखी हो गए. क्योंकि पुलिस आरोपियों की मदद कर रही थी. इस स्थिति ने नीरज को आईपीएस बनने की प्रेरणा दी.

नौकरी करते हुए तैयारी
नीरज ने प्राइवेट कंपनी की नौकरी के दौरान ही 2010 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की. पहले प्रयास में वह साक्षात्कार तक पहुंचे. लेकिन सफलता नहीं मिली. दूसरे प्रयास में भी रैंक कम आई. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरी बार प्रयास करते हुए 140वीं रैंक प्राप्त की और आईपीएस बन गए. 

कई बार हुए जानलेवा हमले
नीरज को अपने करियर के दौरान कई बार जानलेवा हमलों का सामना करना पड़ा. अलीगढ़ में गभाना सर्किल के सीओ (एएसपी) रहते हुए उन्होंने गोतस्करों के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाइयाँ कीं. तस्करों ने उन पर कई हमले किए. लेकिन नीरज ने कभी हार नहीं मानी. फरवरी 2019 में गाजियाबाद एसपी के रूप में तैनाती के दौरान नीरज ने एनआरसी और सीएए विरोधी प्रदर्शन और दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान बॉर्डर पर हालात को संभाला. उन्होंने दिल्ली बॉर्डर पर घुसने की कोशिश कर रहे दंगाइयों को रोका और गाजियाबाद में शांति बनाए रखी. 

क्यों एसपी ने मांगी माफी 
हरदोई के एसपी और आईपीएस अफसर नीरज जादौन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक महिला और उसके परिवार से माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में असुविधा का सामना करना पड़ा था. जब यह मामला एसपी के संज्ञान में आया. तो उन्होंने महिला से पुलिस की ओर से माफी मांगी और मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया.

27 नवंबर की है घटना
यह घटना इस प्रकार घटित हुई कि लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी रोली कश्यप 27 नवंबर को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थीं। हादसे के बाद उनका चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था। रोली को गंभीर हालत में उनके परिजनों ने लखनऊ में भर्ती कराया था। सोमवार को रोली के परिजन उसे कार में बैठाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट पर पहुंचे। कार्यालय के भीतर बाहरी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाता है, और उन्हें बाहर पार्किंग में खड़ा करने की व्यवस्था है।

और पढ़ें - कौन हैं आईपीएस संजीव त्यागी, गाजियाबाद का सिंघम अब संभालेगा आगरा की कमान, थर-थर कांपते हैं अपराधी

और पढ़ें - कौन हैं IPS कलानिधि नैथानी, पौड़ी के प्रिंसिपल का बेटा, इंजीनियर की नौकरी छोड़ पहनी खाकी वर्दी, पत्नी भी अफसर

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Kanpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news