Mahakumbh 2025: महाकुंभ में इस बार करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु संगम किनारे प्रयागराज आएंगे. भीड़ को देखते हुए योगी सरकार ने व्यवस्था की विशेष तरह से की है.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: दिव्य और भव्य महाकुंभ अपना रूप लेने लगा है. साधु-संत संगम नगरी में रहने के लिए शिविर लगाने लगे हैं. इस बार महाकुंभ में साधु-संत और कल्पवासियों के अलावा देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने वाली है. इस हिसाब से मेला प्राधिकरण की ओर से तैयारियां भी की जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. भीड़ आदि का अंदाजा लगाकर लोग महाकुंभ में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों के साथ आने में उन्हें खोने का डर सता रहा होगा. लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आप महाकुंभ मेले में अपनों से खो जाते हैं तो आपको ढूंढ लिया जाएगा.
अगर महाकुंभ मेले में कोई खो जाए तो क्या करें?
प्रयागराज महाकुंभ आगमन पर अगर कोई अपनों से खो जाता है तो सबसे पहले उसे घबराने की जरूरत नहीं है. उसके बाद डिजिटल रजिस्ट्रेशन कराएं. इस डिजिटल रजिस्ट्रेशन के तहत हर व्यक्ति को एक यूनिक आईडी कार्ड दी जाएगी. इसमें व्यक्ति की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी. इतना ही नहीं डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम भी होगा. यानी डिजिटल ट्रैक होता रहेगा. ऐसे में अगर कोई खो जाता है तो उस आईडी से उसकी पहचान की जा सकेगी.
खोया-पाया केंद्रों से संपर्क करें
इसके अलावा प्रदेश सरकार की ओर से महाकुंभ मेला प्रवेश करते ही परेड ग्राउंड के पास खोया-पाया केंद्रों की व्यवस्था होती है. आप इन खोया-पाया केंद्रों पर जाकर अपनों की जानकारी दे सकते हैं. इन केंद्रों से खोए हुए व्यक्ति को जल्दी से उनके परिवार से मिलाया जा सकता है. साथ ही मेला क्षेत्र में ही भूले-भटके का शिविर भी लगाया जाता है. यह सेवा दिन रात 24 घंटे चलती रहती है. यहां से अपनों को तलाश जा सकता है.
मेला क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों की मदद लें
इसके अलावा पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी. इनसे भी संपर्क कर अपनों को तलाश जा सकता है. मेला क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को व्यवहार कुशलता के लिए ट्रेनिंग आदि दी जा रही है. इतना ही नहीं इन्हें सिखाया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से कैसे व्यवहार रखना है. उन्हें हर जानकारी से अवगत कराया गया है. मेला प्राधिकरण की ओर से ऐप और वेबसाइड भी लॉन्च की गई है. यहां से भी संपर्क किया जा सकता है.
महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : गूगल को भी मात देते हैं यहां के पंडे, बही खाते में मिलेगा सात पीढ़ियों का लेखा जोखा