Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में लगाना चाहते हैं डुबकी, सोच समझकर करें ये काम नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2605323

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में लगाना चाहते हैं डुबकी, सोच समझकर करें ये काम नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

Maha Kumbh 2025: भीड़-भाड़ वाले इस मेले में जानें से पहले अगर आप कुछ एहतियात नहीं बरतते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में अगर आप कुंभ में शामिल होने की योजना पर विचार कर रहे हैं तो सोच समझकर ही किसी भी तरह के आर्थिक कदम उठाएं वरना आप ठगी के शिकार हो सकते हैं.

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में लगाना चाहते हैं डुबकी, सोच समझकर करें ये काम नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का स्नान 13 जनवरी से शुरू हो चुका है. पूर्णिमा के बाद पहला स्नान भी संपन्न हो चुका है. 13 जनवरी से लेकर 25 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस महाकुंभ में सरकार के मुताबिक करीब 45 करोड़ लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाने आएंगे. ऐसे में प्रशासन के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है.

सुरक्षा का सवाल है बहुत महत्वपूर्ण

भीड़-भाड़ वाले इस मेले में जानें से पहले अगर आप कुछ एहतियात नहीं बरतते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में अगर आप कुंभ में शामिल होने की योजना पर विचार कर रहे हैं तो सोच समझकर ही किसी भी तरह के आर्थिक कदम उठाएं वरना आप ठगी के शिकार हो सकते हैं.

बिहार पुलिस ने दी चेतावनी

क्योंकि, इन दिनों महाकुंभ को लेकर कई तरह का आर्थिक फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. बिहार पुलिस की ओर से ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए चेतावनी दी गई है कि महाकुंभ में होटल बुकिंग के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े से सावधान!

एक्स हैंडल से दी चेतावनी

एक्स हैंडल से यह भी चेतावनी दी गई है कि नकली वेबसाइट, फर्जी मोबाइल ऐप और अनजान कॉल्स के प्रति पूरी तरह से सतर्क रहें और सस्ती सुविधाओं के लालच में न फंसें, जागरूक रहें, ठगी से बचें. वीडियो में यह कहा गया कि महाकुंभ में होटल व अन्य सुविधाएं दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा हो रहा है. 

कैसे रहें फर्जीवाड़े से सुरक्षित

• कोई भी होटल बुक करने से पहले नकली और असली बेवसाइट की पहचान करें. उसके बाद ही बुकिंग शुरू करें.
• किसी भी परिस्थिति में एडवांस पेमेंट करने से बचें.
• किसी भी इन्क्वायरी के लिए इंटरनेट पर होटल का नंबर न खोजें.
• किसी भी होटल का कमरा बुक करने से पहले उसके ऑफिशियल वेबसाइट या यूपी प्रशासन की ओर से जारी नंबर पर ही संपर्क करें. 
• किसी भी फर्जीवाड़े से बचने के लिए मेला प्राधिकरण की ओर से जारी की गई सूची वाले होटलों में ही अपना बुकिंग कराएं.

Trending news