Ptayagraj Weather News: उत्तर प्रदेश में आज से फिर मौसम बदलेगा. यूपी के आज कई जिलों में बारिश हो सकती है. प्रयागराज में मकर संक्रांति के दिन सर्द हवाएं चल रही हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार लगभग 8 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली यह हवाएं लोगों की कंपकपी छुड़ाएंगी.
Trending Photos
Ptayagraj Weather News: आज मंगलवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान का महत्व है. प्रयागराज में महाकुंभ का पहला बड़ा स्नान भी 14 जनवरी को ही है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आज भी घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल अभी ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. आज सुबह नदियों में डुबकी लगाने वाले लोगों को काफी हिम्मत दिखानी होगी. मौसम विभाग की तरफ से यूपी के 43 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
आज रात को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी की रात को एक और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव हुआ है. इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 14 जनवरी की देर रात से 17 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली-एनसीआर के मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है. मकर संक्रांति के दिन सर्द हवाएं चल रही हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार लगभग 8 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली यह हवाएं लोगों की कंपकपी छुड़ाएंगी.
प्रयागराज में आज कैसा रहेगा मौसम
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू हो गया. संगम नगरी में कल न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहा और क्षेत्र में कई जगह देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा जिससे विजिब्लिटी 50 से 200 मीटर तक रह सकती है. आज यानी मंगलवार 14 जनवरी को मकर सक्रांति के अवसर पर महाकुंभ का पहला बड़ा स्नान (शाही स्नान) है. मंगलवार को प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रह सकता है. सुबह और देर रात को घना कोहरा होने से विजिब्लिटी 50-200 मीटर तक रह सकती है. बुधवार 15 जनवरी और गुरुवार 16 जनवरी को भी मौसम और तापमान मंगलवार 14 जनवरी की ही तरह रहने की संभावना है.
प्रयागराज में अगले सात दिनों का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग ने महाकुंभ को लेकर अगले सात दिनों के मौसम की जानकारी दी है. मौसम विभाग ने 13,14,15,16,17,18,19 जनवरी तक मौसम का हाल बताया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी. घना कोहरा भी छाया रह सकता है. प्रयागराज में अगले सात दिनों में धूप, बादल और कोहरा के साथ जोरदार ठंड का आलम रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 13 जनवरी को धूप खिली रहेगी. 14 जनवरी को आसमान में बादलों छाए रह सकते हैं. 15 जनवरी को बादल छाएंगे. 16 जनवरी को भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. 17 जनवरी को एक बार फिर धूप खिलेगी. 18 जनवरी को आसमान साफ रहेगा और 19 जनवरी को एक बार फिर आसमान में बादल छा सकते हैं.
अगले दिन कैसा रहेगा मौसम
अगले दो दिनों के दौरान बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. हालांकि, 14 जनवरी को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में बीते कुछ दिनों से दिन में तेज धूप और रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
आज कहां छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को गोरखपुर, बस्ती,देवरिया, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी,अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बिजनौर, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में भी घना से बहुत घना कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. इसके साथ ही कौशाम्बी, प्रयागराज, मऊ, वाराणसी, संतरविदास नगर, फतेहपुर, प्रतापगढ़,जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ और बलिया ,सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मेरठ, शामली और अंबेडकरनगर में घना कोहरा छा सकता है. इसके साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, शाहजहांपुर संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छा सकता है.
यह भी पढ़ें: ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान