Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ के पानी में चलेगी रफ्तार वाली 'बुलेट', श्रद्धालुओं को मिनटों में मिलेगी मदद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2542505

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ के पानी में चलेगी रफ्तार वाली 'बुलेट', श्रद्धालुओं को मिनटों में मिलेगी मदद

Prayagraj Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले को किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए 45 करोड़ रुपये खर्च कर एक सुरक्षित प्लान तैयार किया है. पढ़िए पूरी खबर ... 

Mahakumbh Mela 2025

Mahakumbh Prayagraj 2025: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले को किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए 45 करोड़ रुपये खर्च कर एक सुरक्षित प्लान तैयार किया है. इसके लिए पीएसी के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मिलकर काम कर रही हैं. जिसमें बाकायदा एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. यहां 700 झंडे लगी नाव पर 24 घंटे पीएसी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे.

श्रद्धालुओं को होगी सुविधा
संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को मौजगिरी के रास्ते सुरक्षित निकाले जाने की योजना बनाई गई. सबसे खास बात यह है कि संगम नोज से किलाघाट तक सभी जर्जर नाव हटाई जाएंगी. इसी क्रम में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर रिमोट लाइट बॉय तैनात किए गए हैं, जो पलक झपकते कहीं भी पहुंचने में सक्षम हैं और किसी भी अनहोनी से पहले व्यक्ति को सुरक्षित स्थान ले जाने में सक्षम हैं. इसी के साथ जवानों के लिए अत्याधुनिक लाइफ जैकेट, 04 नई फ्लोटिंग जेटी और बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ट्यूब मंगा लिए गए हैं. जिससे किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने में हमारे जवान सक्षम रहेंगे.

वीआईपी मूवमेंट के लिए स्पेशल फोर्स 
वीआईपी मूवमेंट वाले किला घाट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां पर स्पेशल फोर्स की तैनाती की जा रही है. जिससे देश विदेश से आने वाले एक भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए. यही नहीं, सरस्वती घाट से लेकर संगम घाट तक कड़ी सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जा रहा है. यहां डीप बैरिकेडिंग की जा रही है. इसके अलावा घाट पर चारों तरफ जाल लगाने का काम अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है.

पूर्वाभ्यास किया जा रहा 
महाकुम्भ को सकुशल एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से 4वीं वाहिनी एवं 42वीं वाहिनी के पीएसी के बाढ़ राहत दलों ने संगम घाट और विकसित किए जा रहे विभिन्न स्नान घाटों की भौगोलिक स्थिति का भी निरीक्षण किया. साथ ही किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास भी किया गया. 

07 स्पेशल कंपनी पीएसी तैनात
मेले से जुड़े अधिकारी ने बताया कि महाकुम्भ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 07 कंपनी पीएसी तैनात कर दी गई है. जिसके तहत एक कंपनी जीआरपी में और एक कंपनी को कमिश्नरेट में तैनात किया गया है. इसके अलावा पांच कंपनी मेले में लगाई गई है. जिनमें से दो कंपनियां बाढ़ राहत दल में तैनात हैं. सभी कुशल तैराकों को इस राहत वाली टीम में लगाया गया है. जो किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने में सक्षम हैं.

सुरक्षाकर्मी कम्युनिकेशन में किए जा रहे दक्ष
महाकुंभ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों को कम्युनिकेशन में दक्ष बनाया जा रहा है. इन्हें सिखाया जा रहा है कि एक नाव से दूसरे नाव में तैनात जवान किस प्रकार से एक दूसरे से कम्युनिकेशन करेंगे. इसके अलावा बोट पलटने या किसी के साथ अनहोनी होने पर उसे बचाने के लिए क्या तात्कालिक व्यवस्था करनी है. इसके तहत जवानों ने पूर्वाभ्यास किया.

और पढ़ें - महाकुंभ के लिए पीएम मोदी ने यूपी को 2100 करोड़ का शगुन, सीएम योगी ने यूं जताया आभार

और पढ़ें - महाकुंभ में चमकेंगे प्रयागराज के नुक्कड़-चौराहे,पौराणिक देवी देवताओं की लगेगी मूर्ति

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh Mela News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news