Sambhal News: संभल हिंसा में कहीं आतंकी संगठनों की साजिश तो नहीं है? खुफिया इंटेलिजेंस ऑफिसर अब इस मामले की खुफिया जांच पड़ताल में जुट गए है, हिंसा से पहले संभल से गायब हुए युवकों की जानकारी के साथ ही संभल से जुड़े रहे आतंकी संगठनों की कुंडली खंगाली जा रही है.
Trending Photos
सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के मामले में विदेशी कारतूस की बरामदगी सामने आने के बाद संभल अब NIA समेत कई बड़ी खुफिया एजेंसियों के रडार पर आ गया है. संभल हिंसा में कहीं आतंकी संगठनों की साजिश तो नहीं है? खुफिया इंटेलिजेंस ऑफिसर अब इस मामले की खुफिया जांच पड़ताल में जुट गए है, हिंसा से पहले संभल से गायब हुए युवकों की जानकारी के साथ ही संभल से जुड़े रहे आतंकी संगठनों की कुंडली खंगाली जा रही है.
संभल पर लगे आतंकी संगठनों से जुड़ने के आरोप
दरअसल आतंकी संगठनों के तार कई दशक पूर्व से संभल से जुड़े रहे है. लगभग एक दशक पूर्व संभल आतंकी संगठन अल कायदा के एशिया चीफ संभल के आसिफ की गिरफ्तारी के बाद देश भर में चर्चा हुई थी. अलकायदा के एशिया चीफ संभल के आसिफ की गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों ने आतंकी संगठनों से जुड़े होने के आरोप में संभल के कई युवकों को गिरफ्तार किया था , जो की अभी भी जेल में है.
संभल हिंसा में बरामद हुआ पाकिस्तान और अमरीकी कारतूस
अब संभल हिंसा के मामले पाकिस्तान और अमेरिका के कारतूस की बरामदगी के बाद अब फिर एक खुफिया एजेंसियों के शक की सुई आतंकी संगठनों के संभल से जुड़े रहे कनेक्शन की ओर घूम गई है. संभल में 24 तारीख को हुई हिंसा कहीं आतंकी साजिश तो नहीं है? खुफिया एजेंसी और पुलिस अब यह सुबूत जुटाने में जुट गई है ।
संभल से गायब हुए संदिग्ध युवकों के खंगाले जा रहें हैं रिकॉर्ड
सूत्रों की माने तो संभल NIA समेत कई बड़ी खुफिया एजेंसियों के रडार पर आ गया है. संभल हिंसा से पहले संभल से गायब हुए संदिग्ध युवकों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. हिंसा के आरोप में गिरफ्तार दंगाइयों के मोबाइल फोन की डिटेल दोबारा खंगाली जा रही है.
संभल हिंसा के मामले में आतंकी कनेक्शन होने की आशंका के मद्देनजर जिले में सभी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. संदिग्ध वाहन और संदिग्ध लोगों से सुबूत की तलाश में पुलिस बड़े पैमाने पर जिले में चेकिंग अभियान चला रही है ।
पुलिस ने दी केस से जुड़ी जानकारियां
जिले के पुलिस कप्तान कृष्ण विश्नोई ने भी संभल हिंसा में आतंकी साजिश से इंकार नहीं किया है. पुलिस कप्तान कृष्ण विश्नोई का कहना है कि संभल हिंसा के मामले में जिस तरह से विदेशी कारतूस इस्तेमाल होने की जानकारी सामने आई है ,उससे संभल में हुई हिंसा में आतंकी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है. अब पुलिस और खुफिया एजेंसी इस एंगल पर भी इन्वेस्टिगेशन कर रही है.